उतरिये मदान साहब ! आपका घर आ गया !

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

उतरिये मदान साहब ! आपका घर आ गया !

चंचल  
हम अपना घर देखते हैं , घर है , सब कुछ है , सही सलामत है . वही अनंत पर जाकर खड़ी दीवारें , आसमान से भी ऊंची छत , भरपूर जगह घेरे रोशनदान , खुला हुआ दरवाजा , किवाड़ लगने की जगह और वजह तक नही है . कभी इसके दरवाजे पर एक तख्ती लटका करती थी -  
     ' बगैर अनुमति के- पुरुष प्रवेश वर्जित है ,  जब तक कि उनके पास सामाजिक सरोकार से जुड़ी कीमती राय न हो .महिला मित्रों के लिए पूरी छूट है , कोई शर्त नही .' 
        अब अपना घर देखता हूँ तो सब कुछ है और अति  संपन्न है . अपने घर के अंदर झांकता  हूं तो एक से बढ़ कर एक कीमती सामान फैला पड़ा मिलता है . खुशी होती है . बाज दफे तो धोखा हो जाता है गलत घर मे तो नही घुस आया हूँ ?  
   पुलिस कह रही है - उतरिये मदान साहब ! आपका घर आ गया .  
       - ये मेरा घर नही है , हम अपने ही घर को नही पहचानेंगे ?  
      - इन्हें नीचे उतार दीजिये , हम इन्हें समझा देते हैं.' अब यह इन्ही का घर है . अध खुले  किवाड़ का पल्ला पकड़े औरत की आवाज ने  मदान साहब को मुतमइन कर दिया कि यह वाकई उन्ही का घर  है , क्यों कि समझाने की बात करनेवाली जनाना आवाज उनकी बीवी की ही है .  
यह उन दिनों का वाकया है जब दिल्ली पुलिस देश की बेहतरीन पुलिस मानी जाती थी , इसके ऊंचे ओहदों पर केवल वर्दी की हनक और दंड का रुआब ही नही होता था , ऊंचे ओहदों पर बैठे लोग जहीन होते थे . लेखक , चित्रकार , संगीत वगैरह में रुचि रखते थे . अदब की कद्र करते थे . उनका एक नियम था , रात में यदि कोई 'पियक्कड़ ' सड़क पर वाहन चलाते हुए मिल जाय तो ,उसके वाहन को नजदीकी थाने में रखवा दिया जाता और  रात गस्त करनेवाले पुलिस  वाहन से पियक्कड़ को उसके घर पहुंचाया जाता . उन दिनों दिल्ली में जो कई  
' आदर्श ' अड्डे चिन्हित किये गए थे उसमे दिल्ली प्रेस क्लब अव्वल नम्बर पर था .  यहाँ जिस मित्र का जिक्र किया वे थे ब्रजेश्वर  मदान . कमाल का पत्रकार , बेहतरीन कहानीकार , नफीस किंतु बेपरवाह इंसान . बिल्कुल सादा बंदा . प्रेस क्लब से अक्सर वे पुलिस सहयोग से घर पहुंचते . दूसरे दिन जमुनापार से चल कर दरियागंज  आते . 'सारिका ' के दफ्तर में दोस्तों के साथ किस्से कहानी पर बोलते बतियाते . फिर प्रेस क्लब .  अक्सर पुलिस ही उन्हें घर ले जाती . जमुनापार जिस मोहल्ले में रहते थे वह घर एक  गली में था . गलियों की एक दिक्कत होती है वे बन्द नही होती एक तरफ से जाते हुए उनका मकान दाहिने पड़ता था , पर दूसरी तरफ से आते हुए बाएं हो जाता था . मदान  साहब को इसी 'दाएं' 'बाएं' में भरम रहा . इस भरम के चलते ब्रजेश्वर न बाएं के रजिस्टर में दर्ज  हो सके , न दाहिने के खीसे में समा सके . और एक दिन असमय अलविदा कह कर उठ गए .  
     मदान के ' लेखन कला ' पर शोध होना चाहिए . डेढ़ पेज की कहानी लिखने के लिए कम से कम सौ  फुल स्केप  पन्ना तो चाहिए ही चाहिए . इस दमदार शख्सियत पर लेखक बिरादरी बहुत निष्ठुर रही , इसका मलाल है . 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :