उजाड़ बस्ती की हँसी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

उजाड़ बस्ती की हँसी

चंचल    
हम जिस गाँव को छोड़ कर , शहर गए थे शहर कमाने , गच्चा खा गए . शहर दो  होता है . अगवार और पिछवार . अगवार ललचाता है , अफगान क्रीम और हिमालय पावडर से पुता चेहरा ,  माथे पर लटकी मोहक गदरायी मुग्धा के  अधखुले बदन  का साइनबोर्ड,  मद्धिम स्वर में गुनगुनाता है - रुक जाए रे रुक जा , यहीं पे कहीं ' और कदम ठिठक जाता है , खुद ब खुद . चीखते समंदर के सामने पसरी रेत पर मचलती नवयौवना का आराम गाह कमाठीपुरा की खुली मोरी पर बिछी खटिया है , कहकर आप शहर की असल असलियत में उनको छुपा रहे हैं ,  जिसमे बाबू अकबाल  सिंह  दिनरात जगत भाई के तबेले में गोबर काढेंगे , तेलीवाली गली के चाल में पांचू भगत  के साथ हतपोइया रोटी सकेंगे और जब मुलुक जाने लगेंगे तो  बीवी के सिंगार पटार की सामग्री के साथ शहर के अगवार का चमकता अक्स भी लेते चलेंगे . वीटी से चढ़े बाबू अकबाल सिंह और पांचू भगत की गठरी कब अलग होकर एक  दूरी पर खड़ी हो गईं, पता ही नही चला .  इलाहाबाद के हाल्ट छिंउकी पर उतरते ही अकबाल,  अचानक गांव के  लम्मरदार के नाती हो गए और पांचू खानदानी हलवाहा .  
 कम्बखत  समाजशास्त्र चुप है - पिंकी ,  अकबाल और पांचू का पिछवार कब  और कैसे अगवार बन जाता  है , या हम दोगली जिंदगी के बेवस  समाज बन चुके हैं ?

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :