खीरा सिर ते काटि के मलियत लौंन लगाय !

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

खीरा सिर ते काटि के मलियत लौंन लगाय !

देवेन मेवाड़ी 
हम अक्सर सोचते हैं- खीरा कडुवा यानी तीता क्यों होता है? जब हम यह सोचते हैं तो अपने मतलब से सोच रहे होते हैं, खीरे के मतलब से नहीं. प्रकृति ने जैसे हमें बनाया वैसे ही खीरे को भी बनाया. हम अपनी रक्षा कर लेते हैं लेकिन नाजुक बेल और उस पर लटके खीरे अपनी रक्षा कैसे करेंगे? उगने के बाद ही कीट-पतंगे उसके चक्कर लगाने लगते हैं कि चलो खीरा खाया जाए. लेकिन, कडुवा लगते ही वे उसे खाना छोड़ देते हैं. आपने अक्सर उसकी पत्तियों पर नन्हीं बीटिल देखी होंगी. उन्हें छूट मिली हुई है. वे खीरे की पत्तियां चरती हैं और खुद कडुवी हो जाती हैं. उनके शिकारियों को सदियों के अनुभव के बाद पता लग चुका है कि ये खीरे की पत्तियां चरने वाली खूबसूरत बीटिलें बहुत कड़वी हैं. इसलिए इनका शिकार करना बेकार है. 
लेकिन, आदमी? आदमी ने भी पता लगा लिया कि इनमें कुछ खीरे बहुत कडुवे लेकिन कुछ मीठे और स्वादिष्ट होते हैं. उन्होंने चुन-चुन कर मीठे खीरे उगाने शुरू कर दिए.  इस तरह खीरे की खाने लायक किस्में तैयार हो गई. लेकिन, अच्छी-भली बेल पर भी कई बार कुछ खीरे कड़ुवे निकल आते हैं. भला ऐसा क्यों? 
ऐसा इसलिए कि बहुत नाजुक मिजाज है खीरे की बेल. ज्यादती हुई नहीं कि वह अपने भीतर की कड़ुवाहट अपने फल यानी खीरे में भी भर देती है. यह कडुवाहट बेल में आती कहां से है? बेल को मां प्रकृति ने सुरक्षा के लिए कुकुरबिटेसिन रसायन की कडुवाहट दी है. यह रसायन जड़, तना और पत्तियों में अधिक होता है. तने से जिस डंडल से खीरा जुड़ा रहता है, उसमें और उससे आगे खीरे के सिर के हिस्से में भी कुकुरबिटेसिन की कड़ुवाहट रहती है. इसलिए चतुर सुजान कहते हैं कि खीरे को नीचे से ऊपर सिर की ओर को छिलना चाहिए और सिर की ओर का करीब एक इंच हिस्सा काट देना चाहिए.  
वही बात हुई न जो सोलहवीं सदी में मुगल सम्राट अकबर के नवरत्न और विद्वान कवि अब्दुर्ररहीम खान-ए-खाना, मतलब रहीम लिख गए हैं-  
खीरा सिर ते काटि के, मलियत लौंन लगाय 
रहिमन करुए मुखन को, चहियत यही सजाय 
कवि ने कड़ुवेपन का रहस्य समझ लिया था. वैज्ञानिकों ने जांच परख कर कुकुरबिटेसिन रसायन का पता लगा लिया.  
मगर प्यार से लगाई गई खीरे की बेल में खीरे कड़ुवे क्यों हो गए? सच मानिए, प्यार में कहीं कमी रह गई. प्यार से बीज जरूर बोया गया और बेल को भी सहारा दिया गया, लेकिन क्या देखभाल भी उतने ही प्यार से की गई? कहा ना, बहुत नाजुक मिजाज है खीरे की बेल. क्या जब भी उसे प्यास लगी, पानी पिलाया गया? क्या जिस जमीन में उसे रोपा गया, वह ठीक-ठाक थी? अगर बेल को बीच-बीच में प्यासा रहना पड़ा या सूखा पड़ गया, या बेल के किसी हिस्से में चोट लग गई तो बेल में कडुवाहट पैदा हो जाती है. इसलिए बेल पर धूप-छांव ठीक पड़े और उसे प्यास लगने पर पानी जरूर पिला दिया जाए. यानी, समय पर सिंचाई जरूर करें. लेकिन, अगर बाज़ार से ही खीरा खरीदते हैं तो रहीम की राय मानिए और खीरे का सिर करीब एक इंच काट दीजिए. उससे पहले नीचे से सिरे की ओर चाकू से छिल दीजिए क्योंकि कडुवाहट पैदा करने वाला कुकुरबिटेसिन खीरे की बिलकुल बाहरी परत के नीचे की हरी परत में ही जमा होता है.  
जानते हैं, खीरा और इसके बिरादरों को कुकरबिट क्यों कहते हैं. क्योंकि, पेड़-पौधों के वैज्ञानिक नाम लैटिन भाषा के आधार पर रखे जाते हैं और लैटिन भाषा में खीरे का नाम रखा गया ‘कुकुमिस’. यह नाम खुद पौधों का नामकरण सुझाने वाले प्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी कार्ल लिनेयस ने रखा. पूरा नाम है- कुकमिस सैटाइवस. इसमें कुकमिस वंश का नाम है और सैटाइवस प्रजाति का. सैटाइवस का मतलब है जिसकी खेती की जा रही है. लेकिन, 300 साल पहले कुछ अंग्रेजों को यह नया फल शायद पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे मखौल में ‘काउकुकुम्बर’ कहना शुरू कर दिया यानी गाय-खीरा! वे ‘काउकुकुम्बर ट्री’ कहते थे मैग्नोलिया के पेड़ को, जिसके फूलों से भीनी-भीनी खुशबू आती है लेकिन फल छोटे खीरे जैसे दिखाई देते हैं. और तो और, प्रसिद्ध अंग्रेज लेखक चाल्र्स डिकंस तक ने खीरे को काउकुकुम्बर कहा. उन्हें क्या पता कि सन् 1492 में कोलंबस खीरे को हेटी, दक्षिण अमेरिका पहुंचा चुका था.   
बहरहाल जिसने जो कहा, कहा लेकिन खीरा लोगांे की पसंद बनता गया. इसकी जन्मभूमि में लोग सदियों से इसे प्यार से उगाते और खाते आ रहे हैं. हमारी और खीरे की जन्मभूमि एक ही है- हमारा प्यारा भारत देश. वैज्ञानिक कहते हैं प्रकृति ने हिमालय के पहाड़ी इलाकों और बंगाल में इसे जन्म दिया. अन्यथा, इसके कई कुकरबिट बिरादर तो विदेशों में जन्मे जैसे कद्दू मध्य अमेरिका में, लौकी और तरबूज अफ्रीका में और खरबूजे का जन्म तो ईरान में हुआ. हां, करेला और तोरई (नैनुवा) का जन्म हमारे देश में ही हुआ. यहीं से यह पुर्तगालियों के साथ पुर्तगाल पहुंचा और फिर पूरे यूरोप में फैल गया. जानते हैं आज खीरा सबसे अधिक किस देश में खाया जाता है? हमारे पड़ोसी देश चीन में.    
लोग अपने अनुभव से बताते हैं कि जिस खीरे पर कांटे जैसे निकले हों, वे मीठे होते हैं. आप भी आजमा कर देखिए. हमारे पहाड़ों में तो बेलन जैसे बड़े-बड़े खीरे होते हैं और लगभग सभी मीठे ही होते है. एक कहावत है पहाड़ों में कि खीरे की चोरी, चोरी नहीं होती! लोग कहते हैं-खीरा तो पानी है. पानी की भला क्या चोरी! इसलिए हमने भी बचपन में खीरे खूब चुराए. और सच कहूं, वे सभी मीठे निकले! 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :