बीजेपी पर राहुल के हमलों में तेजी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बीजेपी पर राहुल के हमलों में तेजी

हिसाम सिद्दीकी

बंगलूरू! कांगे्रस लीडर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक पहुंची तो राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस और कर्नाटक सरकार पर इतने जबरदस्त हमले किए कि मोदी की बीजेपी जैसे बौखला सी गई है.  कर्नाटक कांग्रेस ने वजीर-ए-आला बसवराज बोम्मई की तस्वीर लगाकर ‘पे-सीएम’ मुहिम चलाई थी.  सरकार ने यह मुहिम चलाने वाले कई कांग्रेसियों को गिरफ्तार करा लिया.  एक नौजवान राहुल की यात्रा मेें पे-सीएम लिखी टी-शर्ट पहन कर उसी किस्म का झण्डा लेकर चल रहा था तो पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.  अब राहुल गांधी ने भी कर्नाटक सरकार पर चालीस फीसद कमीशन खाने का इल्जाम लगाते हुए इस मुबय्यना कमीशन खोरी में वजीर-ए-आला बोम्मई के साथ वजीर-ए-आजम नरेन्द्र मोदी को घेर लिया.  उन्होने कहा कि कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर ने बेईमानी के तमाम रिकार्ड तोड़ दिए हैं.  कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने वजीर-ए-आजम मोदी को खत लिखकर चालीस फीसद कमीशन खोरी की शिकायत की लेकिन वजीर-ए-आजम ने कुछ नहीं किया इसका क्या मतलब है.  मतलब साफ है कि सभी मिले हुए हैं.  राहुल ने कहा कि हमने उस नजरियात के खिलाफ जंग छेड़ी है जिसने महात्मा गांधी को कत्ल किया था.  उन्होने कहा कि नफरती सोच ने ही देश में गुजिश्ता आठ सालों में गैरबराबरी और भेदभाव को बढाया है.  मैसूर यात्रा पहुंची राहुल गांधी तकरीर करने डायस पर पहुंचे ही थे कि जबरदस्त बारिश होने लगी राहुल ने भीगते हुए तकरीर की उन्होने न छाता लगाया न तकरीर में कमी की.  उनका हौसला इसलिए और ज्यादा बढा कि तेज बारिश के बावजूद उन्हें सुनने आए अवाम की भीड़ भी मैदान में डटी रही. 

 ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने मोदी की मरकजी और कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.  कर्नाटक चलाई गई पे-सीएम मुहिम पर बसवराज बोम्मई सरकार के जरिए कांग्रेस पर हमलवार होने के बाद राहुल ने इस दौरान ‘40 फीसद कमीशन’ का मामला भी उठाया.  राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक शख्स आता है और आपके परिवार के बीच में लड़ाई करा देता है.  आपसे कहता है कि मैं देशभक्त हूं और मैं धर्म की हिफाजत करता हूं और फिर आपके घर में आकर आपका चालीस फीसद पैसा उठाकर ले जाता है.  उस शख्स को आप देशभक्त कहोगे, धर्मरक्षक कहोगे या चोर कहोगे.  यहां पर जो राज कर रहे हैं, यह न देशभक्त हैं, न धर्मरक्षक हैं, यह चालीस फीसद वाले चोर हैं. ’ उन्होंने वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक यूनियन ने वजीर-ए-आजम को लिखा था कि 40 फीसद कमीशन की चोरी की जा रही है, लेकिन वजीर-ए-आजम नरेन्द्र मोदी ने इस सिलसिले में कुछ नहीं किया.  उन्होंने कहा, तेरह हजार (13,000) स्कूलों की एक तंजीम से चालीस फीसद कमीशन लिया गया था. ’ साथ ही उन्होंने इल्जाम लगाया कि कर्नाटक में पुलिस, कर्नाटक लोक सेवा आयोग में भर्ती घोटाले हुए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि सारा पैसा एक ही जगह में जा रहा था.  अपने इस दावे को दोहराते हुए कि बड़े व्यापारियों को लोगों की कीमत पर फायदा पहुचाया जा रहा है, राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा लोगों के मुद्दे उठाने के लिए शुरू की गई है.  गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के जरिए ‘पे-सीएम’ मुहिम चलाकर करप्शन के मामले में कर्नाटक की बीजेपी सरकार को निशाना बनाया गया था.  इस मुहिम के तहत शहर के कई हिस्सों में क्यूआर कोड के साथ बोम्मई के चेहरे वाले पोस्टर चिपकाए गए थे.  इसमें सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार समेत कई कांग्रेस लीडरान ने हिस्सा लिया था.  जिसके बाद बीजेपी और चीफ मिनिस्टर बोम्मई ने कांग्रेस पर हमला बोला था. 

तमिलनाडु और केरल के बाद कर्नाटक में भी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को अवाम की जबरदस्त हिमायत मिलती दिखी.  राहुल की हौसला अफजाई के लिए उनकी वालिदा सोनिया गांधी छः अक्टूबर को तो कांगे्रस जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी अगले दिन सात अक्टूबर को यात्रा में शामिल हुईं.  सोनिया गांधी मांडिया से यात्रा में शामिल हुईं फिर प्रियंका गांधी भी पहुची तो एक बड़ी भीड़ उनके साथ चल पड़ी.  कर्नाटक में अगले साल असम्बली एलक्शन होना है उसके एक साल बाद 2024 में लोक सभा एलक्शन है.  कांग्रेस के लिए कर्नाटक प्रदेश बहुत अहम है.  जो रिस्पांस राहुल गांधी की यात्रा को कर्नाटक में मिल रहा है उससे बीजेपी की परेशानियों और फिक्र में इजाफा होना लाजमी है.  येदुरप्पा के बाद बसवराज बोम्मई के वजीर-ए-आला बनने से भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में काफी कमजोर हुई है.  इस सरकार के लिए कहा जाता है कि सरकार आम लोगों को हिजाब, मदरसों और हिन्दू मुस्लिम जैसे मामलात में उलझा कर खुद कमीशन खोरी में लगी हुई है.  आम वर्कर्स और छोटे लीडरान की शिकायत है कि अपनी सरकार होने के बावजूद उन्हें कुछ हासिल नहीं हो रहा है, उन्हें बस धर्म और हिन्दुत्व का खिलौना देकर बहलाया गया है. 

 राहुल गांधी ने दो अक्टूबर को अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के मैसूर में भारी बारिश के बीच हजारों लोगों को खिताब किया.  कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि गांधी जयंती की शाम मैसूर में मूसलाधार बारिश के बावजूद, राहुल गांधी ने लोगों की भारी भीड़ को खिताब किया.  यह साफ करता है कि भारत जोड़ो यात्रा को नफरत के खिलाफ भारत को एकजुट करने, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ बोलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है.  राहुल गांधी ने लोगों को खिताब करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद बीजेपी और आरएसएस के जरिए हिन्दुस्तान में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ खड़ा होना है.  यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी और किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी, जैसे आज यह बारिश भी हमें नहीं रोक पाई.  उन्होंने कहा कि नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी.  गर्मी, तूफान, बारिश या ठंड से यह यात्रा नहीं रुकने वाली.  इस नदी में आपको नफरत या हिंसा नहीं दिखेगी, सिर्फ प्यार और भाईचारा नजर आएगा. 

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में 13 हजार स्कूल एसोसिएशन ने कहा है कि उन्हें भी सरकार को 40 फीसद कमीशन देना पड़ रहा है, लेकिन इस बारे में न वजीर-ए-आजम ने कार्रवाई की और न ही चीफ मिनिस्टर ने कुछ कहा.  राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने छोटे व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है.  पूरा का पूरा फायदा चुने हुए दो-तीन व्यापारियों को मिल रहा है.   राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ बेरोजगारी तो दूसरी तरफ महंगाई, बीच में कर्नाटक और हिन्दुस्तान के गरीब अवाम पिस रहे हैं, इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है.  बीजेपी जितनी भी नफरत या हिंसा कर ले, हम हिन्दुस्तान को जोड़ेंगे.  दो अक्टूबर को दिन की रैली के दौरान राहुल ने महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की.  राहुल कर्नाटक के बदनावलु में उस खादी ग्रामोद्योग सेण्टर पहुंचे जहां 1927 में महात्मा ने दौरा किया था.  यहां राहुल ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए गांधी की धरोहर को अपना बताना बहुत आसान है, लेकिन महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलना आसान नहीं है.  उन्होंने कहा कि जैसे महात्मा गांधी ने अंग्रेज सरकार से लड़ाई लड़ी थी, हमने भी इस सोच के खिलाफ जंग छेड़ी है जिसने महात्मा को कत्ल किया था.  इस सोच ने ही पिछले आठ सालों में हमारे देश में असमानता, भेदभाव फैलाया है.  बड़ी मुश्किलों से कमाई हमारी आजादी को धीरे-धीरे करके खत्म किया है. 

राहुल गांधी ने कहा कि हिंसा और झूट की इसी सियासत के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा अहिंसा और स्वराज का संदेश फैलाएगी.  तीस सितंबर को राहुल ने कोरोना के दौरान आक्सीजन की कमी से जान गंवाने वालों के वारिसैन से चामराजनगर के गुंदलुपेट शहर में मुलाकात की.  इस दौरान सात साल की बच्ची की तकरीर ने वहां मौजूद हर शख्स को जज्बाती कर दिया.  इस बच्ची के वालिद की कोरोना से मौत हो चुकी है.  इस दौरान कई और ख्वताीन ने बताया कि कैसे आक्सीजन की कमी से उनके शौहर, भाई और रिश्तेदारों की मौत हुई.  एक खातून ने कहा कि शौहर की मौत की वजह से बच्चों की पढ़ाई मुतास्सिर हुई है.  अगर हमें सरकारी मदद नहीं मिलेगी तो बच्चों के मुस्तकबिल का क्या होगा.  कोरोना से मुतास्सिर परिवारों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने मरकजी सरकार पर निशाना साधा.  उन्होंने कहा कि मोदी ‘प्रतीक्षा’ की बात सुनें, जिसने बीजेपी सरकार के कोविड बदइंतजामी की वजह से अपने वालिद को खो दिया.  अब वह अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद मांग रही है.  क्या कोविड का शिकार परिवार मुनासिब मुआवजे के हकदार नहीं हैं? आप मुतास्सिरीन को उनका हक क्यों नहीं दे रहे.  राहुल ने कहा कि कर्नाटक सरकार के आंकड़ों में रियासत में आक्सीजन की कमी से मरने वालों की तादाद सिर्फ तीन है.  न्यू इंडिया में लोगों की तादाद कम हो गई है.  लोग सरकार से कह रहे हैं कि मेरे वालिद, वालिदा या भाई बहन कोरोना में नहीं रहे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं. 


 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :