ममता बनर्जी के तीसरे मोर्चे की हवा क्यों निकली ?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

ममता बनर्जी के तीसरे मोर्चे की हवा क्यों निकली ?

अंबरीश कुमार  
ममता बनर्जी की अति महत्वकांक्षा और हड़बड़ी ने तीसरे मोर्चे की हवा निकाल दी है. गैर भाजपवाद की राह पर चलती ममता बनर्जी ने अचानक रुख बदल और गैर कांग्रेसी मोर्चा की तरफ बढ़ने लगी. वे मोदी के सबसे प्रिय उद्योगपति गौतम अडानी से न सिर्फ मिली बल्कि उनके साथ की फोटो भी सार्वजनिक की . इसी के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति के साथ देश की भी राजनीति गर्मा गई. शिवसेना ने फौरन ही ममता बनर्जी के अभियान की हवा निकाल दी. शिवसेना के मुखपत्र के एग्जीक्यूटिव एडिटर और राज्य सभा सांसद संजय राउत की टिपण्णी पर गौर करना चाहिए . संजय राउत ने कहा कि बिना कांग्रेस पार्टी के कोई मोर्चा नहीं बन सकता है. उन्होंने कहा कि  तीसरा-चौथा मोर्चा किसी काम का नहीं है. इससे वोटों का बंटवारा ही होगा. उन्होंने आगे कहा कि यूपीए को मजबूत करने की जरूरत है. संजय राउत ने साफ किया कि यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके नेतृत्व पर किसी ने सवाल नहीं उठाया. शिवसेना ने इसके साथ ही अपने मुखपत्र सामना में भी इस मुद्दे को उठाया .  
सामना में लिखा गया कि ममता की राजनीति काग्रेंस उन्मुख नहीं है.  पश्चिम बंगाल से उन्होंने कांग्रेस, वामपंथी और बीजेपी का सफाया कर दिया.ये सत्य है फिर भी कांग्रेस को राष्ट्रीय राजनीति  को  दूर रखकर सियासत करना यानी मौजूदा फासिस्ट राज की प्रवृत्ति को बल देने जैसा है. सामना में लिखा गया  कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो, ऐसा मोदी और भाजपा का एजेंडा है. सामना की इस टिपण्णी के साथ ही शिवसेना ने ममता बनर्जी के तीसरे मोर्चे की पहल में पलीता लगा दिया है . अब ममता बनर्जी के लिए दोबारा यह कवायद शुरू करना बहुत आसान नहीं होगा. दरअसल ममता बनर्जी की अति महत्वकांक्षा और हड़बड़ी के चलते ही उन्हे झटका लगा है . हालांकि इसके पीछे ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर की भूमिका को भी देखा जा रहा है . प्रशांत किशोर अब कांग्रेस से अपनी खुन्नस के चलते जिस रास्ते पर ममता बनर्जी को धकेल रहे हैं उससे ममता बनर्जी की छवि को भी नुकसान पहुंचा है . कल तक वे मोदी के खिलाफ देश में एक बड़ा चेहरा बन कर उभरी थी और दो दिन में वे मोदी के साथ खड़ी दिख रहीं है. ममता बनर्जी की इस राजनीति का पर्दाफाश शिवसेना ने क्यों किया है इसे भी समझना चाहिए . दरअसल शिवसेना ने अब यह मन बना लिया है कि उसे महाराष्ट्र में भाजपा के साथ  नहीं जाना है और अपनी जमीन को और मजबूत करना है . साफ है उसने आगे की राजनीति को लेकर यूपीए के साथ रहने का मन बना लिया है . ऐसे में ममता बनर्जी जो गोवा तक पहुंच गई हैं उनसे शिवसेना का देर सबेर टकराव भी हो सकता है . महाराष्ट्र के साथ ही शिवसेना का असर गोवा के मराठी लोगों पर भी है . पीके के चक्कर में ममता बनर्जी गोवा में जब राजनीतिक जोड़तोड़ करने लगी तो शिवसेना की चिंता स्वभाविक थी .  
और इस पूरे खेल में भाजपा की अप्रत्यक्ष भूमिका भी देखी जा रही है . वैसे भी पीके की राजनीति तो भाजपा से ही शुरू हुई थी और वे एनडीए की राजनीति की धार को तेज भी करते रहे . उनकी आगे की योजना को उनके कांग्रेस विरोध की राजनीति से समझा जा सकता है .  
दूसरे इस पूरे खेल में गौतम अडानी के खुलकर सामने आने से अन्य दलों को भी शंका हुई. बंगाल में अडानी की नजर कई परियोजनाओं पर है . इसका कोई विरोध भी नहीं कर रहा है . पर अडानी सिर्फ कारपोरेट ही नहीं हैं वे देश की राजनीति में भी अप्रत्यक्ष दखल रखते हैं . मोदी भी तो उन्ही के जहाज पर सवार होकर गुजरात से दिल्ली की सत्ता तक पहुंचे हैं . ऐसे में यह समझना कि वे सिर्फ बंगाल के विकास मे ही मदद करेंगे यह समझना बहुत नादानी होगी . आज का कारपोरेट सिर्फ उद्योग धंधे तक ही सीमित नहीं है बल्कि वह मीडिया से लेकर सत्ता की राजनीति में भी ठीक से दखल देता ही . वरना देश की राजधानी की दहलीज पर किसान साल भर तक  बैठे रहते . इन्ही कारपोरेट की मदद के लिए ही तो किसानों से बिना बात किए सरकार कृषि कानून ले आई थी . ऐसे में अडानी और ममता की सार्वजनिक हुई फोटो सिर्फ फोटो नहीं बल्कि एक राजनीतिक संदेश भी था . इस संदेश को सबसे पहले शिवसेना ने पढ़ लिया और समझ भी लिया . अब पीके फिर ऐसी कोई गल्ती नहीं करेंगे यह उम्मीद की जा सकती है . पर फिलहाल ममता बनर्जी की राष्ट्रीय उड़ान की महत्वकांक्षा पर कुछ समय का विराम तो लगता ही नजर या रहा है . खासकर उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव तक . 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :