ज्योति कुमारी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

ज्योति कुमारी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

दरभंगा.पीएम नरेंद्र मोदी ने आज साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी से वर्चुअल संवाद किया. जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बधाई देने के बजाय अगर उन बच्चों से माफी मांगते तो ज्यादा अच्छा होता.ज्योति कुमारी लॉकडाउन के समय अपने बीमार पिता को साइकिल पर ही बिठाकर दरभंगा के अपने गांव लौटी थी. जिसकी चर्चा देश ही नहीं विदेशों तक हुई. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा तक ने ज्योति कुमारी की सराहना की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से उसे बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइकिल गर्ल के नाम से जानी जाने वाली ज्योति कुमारी को बधाई देने के बाद कांग्रेस ने उसकी कड़ी निंदा की है. एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी आज देशभर के ऐसे बच्चों से बात की, जिन्होंने लॉकडाउन में कोरोना योद्धा के तौर पर काम किया था.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी बधाई देने के बजाय, अगर उन बच्चों से माफी मांगते, जिन्हें कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन के कारण कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ा तो ज्यादा बेहतर होता. आखिर लॉकडाउन के समय केंद्र सरकार द्वारा ही सही साधन मुहैया नहीं कराने के कारण ज्योति जैसे अनेकों बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन आज तक देश के प्रधानमंत्री मोदी ने उन लोगों से माफी नहीं मांगी.


गौरतलब है कि दरभंगा की रहने वाली ज्योति कुमारी अपने पिता को 1200 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपने घर पहुंची थी. जिसके बाद बिहार सरकार ने ज्योति कुमारी को अपने साइकिल योजना का ब्रांड एंबेसडर तक बना दिया.



बावजूद इसके साइकिल गर्ल से दुनिया में लोकप्रिय बिहार के दरभंगा जिले की ज्योति पासवान को सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार पाकर ज्योति और उनका पूरा परिवार काफी खुश है.पुरस्कार के तौर पर ज्योति को एक लाख का चेक और सर्टिफिकेट दिया गया है. इस मामले में जिले के डीएम त्यागराजन एसएम ने बताया कि खुशी की बात है कि जिले के सिरहुल्ली निवासी ज्योति कुमारी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रशासन की तरफ से समय-समय पर मदद पहुंचाई जा रही है.इनका इनरोलमेंट भी हुआ है.सरकार की तरफ से हम लोगों ने साइकिल और किताब भी दी है.वहीं समाज कल्याण विभाग ती तरफ से 50 हजार रुपये की राशि दी गई है.उन्होंने कहा कि हमलोग इनके संपर्क में रहेंगे और इनकी जरूरत के हिसाब से पूरा करने की कोशिश की जाएगी.इन्हें ड्रग्स रोकथाम के लिए ब्रांड एबेंसडर भी बनाया गया है.आज पुरस्कार के तौर पर इन्हें एक लाख रुपये और सर्टिफिकेट भी दिया गया है.

वहीं ज्योति पासवान ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद आज वो लोग डीएम ऑफिस आए थे.पीएम मोदी वीडियो कॉलिंग से बात कर रहे थे.हम लोगों का नाम लिया.लेकिन बात तो नहीं हुई. आज पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये का चेक और सर्टिफिकेट दिया गया है.पीएम मोदी ने मेरा नाम लिया और कहा कि लॉकडाउन में ज्योति पासवान अपने पिता को साइकिल से घर ले कर आई थी. बहुत खुशी की बात है, बात होती तो अच्छा होता.


दुनिया में साइकिल गर्ल नाम से लोकप्रिय ज्योति पासवान की बदल गई किस्मत.प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के अंतर्गत कला और संस्कृति के क्षेत्र में 07, नवाचार के लिए 09, शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए 05, खेल में विशेष पहचान स्थापित करने के लिए 07 एवं शौर्य के लिए 03 एवं समाज सेवा के लिए 01 कुल 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया गया.प्रत्येक को अपने क्षेत्र में असाधारण कार्य करने के लिए 01-01लाख रुपये, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.दरभंगा की ज्योति कुमारी को उसकी असाधारण बहादुरी के लिए शौर्य श्रेणी का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया गया.32 बच्चे सम्मानित हुए.


दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव निवासी मोहन पासवान की बेटी ज्योति कुमारी को बिहार सरकार द्वारा नशा मुक्ति(ड्रग्स) अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा चुका है.एनआईसी दरभंगा से ज्योति कुमारी व उनके माता-पिता एवं जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री ने ज्योति कुमारी के साथ सभी बच्चों को उनके असाधारण कार्य के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई दी तथा उन सबको अपने जीवन में इस दिशा में निरंतरता बनाए रखने एवं देश की सेवा करते रहने के लिए कार्य करते रहने का संदेश दिया। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों से कहा कि वे प्रत्येक वर्ष कम से कम एक महापुरुष की जीवनी जरूर पढ़ें। इससे जीवन में बहुत प्रेरणा मिलती है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योति कुमारी को बहादुरी के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुरुस्कार में उसे एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया जाएगा.

बिहार सरकार द्वारा (ड्रग्स)नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है और 50 हजार रुपये प्रदान किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इसकी पढ़ाई लिखाई के लिए सहायता प्रदान की जा रही है और आगे भी सहायता की जाती रहेगी.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :