भोजपुरी फीचर फिल्म गोरिया तोहरे खातिर देख लीजिये

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भोजपुरी फीचर फिल्म गोरिया तोहरे खातिर देख लीजिये

आलोक कुमार

पटना. विक्टर मूवीज के बैनर तले निर्मित भोजपुरी  फीचर फिल्म  गोरिया तोहरे खातिर पटना और बिहार के लगभग बीस सिनेमा हॉल में रिलीज़ होने जा रही है.इस फिल्म के  निर्माता,निर्देशक और लेखक विक्टर फ्रांसिस हैं.यह फिल्म 27 मार्च 2020 को ही एक साथ  बिहार के सिनेमा हॉल में रिलीज़ होने वाली थी.लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग जाने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा.विक्टर फ्रांसिस ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि इस लॉकडाउन से हम सभी परेशान जरूर थे, पर हमारा विश्वास और हौसला कम नहीं हुआ है.

  एक बार फिर अपने नए रंग रूप में यह फिल्म रिलीज़ पूरी तैयारी कर ली गई है. विक्टर फ्रांसिस ने बताया कि पहले चरण में यह फिल्म लगभग पंद्रह से बीस सिनेमा हॉल में एक साथ रिलीज़ किया जा रहा है.इसके बाद इस फिल्म को होली के अवसर पर दूसरे राज्यों में भी रिलीज़ करने की योजना बन रही है. वे इस बात से भी अति उत्साहित हैं कि पटना महानगर के वीणा और दानापुर के डायना सिनेमा में इस फिल्म का एक साथ प्रदर्शित होना मेरे और मेरे कलाकारों के लिए अच्छा संकेत है.फिल्म में दर्शकों के पूरा मनोरंजन का ध्यान रखा गया है.इसमें कुल सात गाने हैं.जो दर्शकों को जरूर पसंद आएंगे.इसके अलावा मारधार, हास्य, सस्पेंस,फैमली ड्रामा,आईटम सांग का समावेश है।फिल्म को फूहड़पन से दूर रखने की पूरी कोशिश की गई है.

वैसे विक्टर फ्रांसिस किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं इन्होंने अब तक पचास से भी  अधिक लघु फ़िल्में, हिंदी और भोजपुरी धारावाहिक आदि का निर्माण किया है.इन्हें इनकी कई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.विक्टर फ्रांसिस बताते हैं कि इनकी यह पहली भोजपुरी फीचर फिल्म है,और इसे लेकर यह बहुत ही उत्साहित हैं. भले ही इस फिल्म में इन्होंने नए लोगों को लेकर काम किया है पर अपने पुराने अनुभव के आधार पर कहते हैं कि कोइ जरूरी नहीं है कि फिल्म में स्टार को ही रखने से फिल्म हिट होती है अगर फिल्म कि कहानी और गानों के साथ साथ दर्शकों के पूरे मनोरंजन का ध्यान रखा जाए तो भी फिल्म हिट हो सकती है.इस फिल्म में भी इन्होंने बिहार के कुछ पेशेवर कलाकारों के साथ साथ कुछ नए कलाकारों को भी उभरने का मौका दिया है.फिल्म कि अधिकतर शूटिंग बिहार में ही हुई है. जिसमे फतुहा शूटिंग का केंद्र रहा है.

 

 इस फिल्म का लेखक, निर्माता,निर्देशक के साथ साथ विक्टर फ्रांसिस ने इसमें एक हास्य अभिनेता की भी भूमिका निभाई है आशा है आप इन्हें इस  फिल्म में बिल्कुल नए रंग रूप में देख सकेंगे और शायद पसंद भी करेंगे.जो इस फिल्म निर्माण के विधा से जुड़े हैं वे महसूस कर सकते हैं कि आज के समय में कोई फिल्म का निर्माण करना और उसे रिलीज़ करना कितना जोखिम भरा कदम है. फिर भी विक्टर जी आगे कहते हैं कि  प्रभु कृपा से मैने यह जोखिम भरा कदम उठाया है.अब प्रभु कि जो मर्जी होगी वही होगा, पर  मेरा  विश्वास है, कि जो भी होगा अच्छा ही होगा और  हमें सफलता जरूर मिलेगी.


इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं.नन्द किशोर मेहता,मुस्कान राज, अनिल कुमार, अजय कुमार, प्रवीण नयन, तनिषा कश्यप, पूनम सिंह राठौर,  पिकी सिंह,अकांछा सिन्हा,राकेश कपूर,  महेंद्र चोधरी ,एस एन त्रिपाठी, वीणा गुप्ता, उर्मिला सिंह, डॉ राजा बाबू, डॉली (आईटम गर्ल), कृष्ण कुमार, जीतन जोशी, डॉ तारिक सोहेल, मुन्ना कुमार, रांझा सागर, दुआ राज, संतोष कुमार,अभिषेक, आराधना श्री, निभा कुमारी, मानवी कुमारी, नसीम अंसारी, अंजलि कुमारी, नवीनचंद्र, सूरज कुमार, मुन्ना कुमार, विनोद कुमार,वेंकेश बाबा, आर.नरेंद्र, मनोज पाण्डेय, बॉबी प्रेमजोट, रोहन राज, के अलावे बिहार के अन्य कलाकारों ने भूमिका निभाई है.

इस फिल्म के संपादक : मनोज कुमार, संगीतकार : आलोक झा, गीतकार : महेंद्र चौधरी, वेंकटेश बाबा, अनिल कुमार, गायक:  आलोक कुमार,खुशबू उतम, अमृता हैं। मारधाड़ : सेंसाई  प्रिंस मिश्रा, नृत्य निर्देशक : अर्चना सोनी, आर्यन   कैमरामैन  :संजय कुमार, अनिल कुमार.अंत में विक्टर फ्रांसिस ने कहा कि इसके बाद वे अपनी दूसरी भोजपुरी  फिल्म *प्यार के सौदागर* का निर्माण की योजना बना रहे हैं.इस फिल्म के रिलीज़ होते ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :