भाजपा की ‘डबल इंजन' की सरकार से परेशानी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भाजपा की ‘डबल इंजन' की सरकार से परेशानी

सिद्धार्थनगर.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते कि ‘डबल इंजन' की सरकार होने का सीधा मतलब राज्यों में विकास की दोगुनी रफ्तार से है और इसके ना होने से जनता पर ‘डबल मार' पड़ती है.आगे कहा कि ‘डबल इंजन' सरकार के फायदे हैं.केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने को भाजपा ‘डबल इंजन' की सरकार कहती है.

       भाजपा की ‘डबल इंजन' की सरकार मध्यप्रदेश में है.जहां एक आदिवासी के संग अमानुषिक व्यवहार किया गया.सीधी के बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला ने पिछले दिनों एक आदिवासी पर पेशाब करता दिखा.वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई.इस समय भाजपा की ‘डबल इंजन' की सरकार यूपी से भी अमानवीय कृत्य सामने आया है.

      उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कोनकटी चौराहे पर एक पोल्ट्री फार्म संचालक ने पैसा व मुर्गा चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चों के साथ मानवता की सभी हदें पार कर दी.बच्चों को बांधकर पहले पीटा गया फिर पेशाब पिलाकर उनके गुप्तांग में मिर्ची डालकर पेट्रोल का इंजेक्शन लगा दिया.घटना शुक्रवार 5 जुलाई की बताई जा रही है, जिसका वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने पूछताछ के लिए घटना में शामिल कुछ लोगों को उठाया है.एएसपी सिद्धार्थ ने भी घटनास्थल का जायजा लेते हुए पीड़ितों से मुलाकात की.

       इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई.पीड़ित पक्ष की ओर से मिले तहरीर के आधार पर कुकर्म सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.मामले की छानबीन चल रही है.

     इस बार सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाना क्षेत्र एक गांव में दो नाबालिग बालकों से दरिंदगी का मामला सामने आया है.मुर्गी की दुकान में घुसने पर उसके मालिक और अन्य लोगों ने दरिंदगी की हदें पार कर दी. पहले दोनों को पेशाब पिलाया, फिर पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया.इसके बाद गुप्तांग में हरी मिर्ची डाल दिया.वह चीखते चिल्लाते रहे. लेकिन दरिंदगी करने वालों को जरा सा भी दया नहीं आई.

    

और यह है मामला

कोनकटी चौराहे पर सऊद पुत्र आजम पोल्ट्री फार्म संचालित करता है.वह और उनके स्वजन इसकी देखभाल करते हैं. शुक्रवार दोपहर दो बजे लगभग सऊद व उनके साथ शामिल चार अन्य लोगों ने तुरकौलिया तिवारी व झहरांव के दो नाबालिग बच्चों को पैसा व मुर्गा चुराने के आरोप में पकड़ लिया. फार्म के अंदर बांधकर दोनों को बुरी तरह पीटा.इतना ही नहीं दोनों बच्चों को जबरिया मिर्चा खिलाकर बोतल में पेशाब भरकर पिलाया और गुप्तांग में हरी मिर्ची तोड़कर डालने के साथ ही पेट्रोल का इंजेक्शन भी लगा दिया.इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ितों के स्वजन ने पथरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.घटना में एक पीड़ित नाबालिग हिंदू बताया जा रहा है जिसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर अलग से बहस छिड़ी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी सिद्धार्थ ने पीड़ितों से मुलाकात की और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

            पोल्ट्री फार्म संचालक पिछले तीन वर्ष से बिना पंजीयन न सिर्फ फार्म का संचालन कर रहा था बल्कि मौके पर वह मुर्गों को काटकर बेंचता भी था.जबकि नियम है कि अगर पोल्ट्री फार्म पर मुर्गे काटकर बेंचे जाते हैं तो उस फार्म का पंजीयन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में होना चाहिए. डीओ जीके दुबे ने बताया कि उन्हें इसकी की जानकारी नहीं थी विभाग जांच कर संचालक पर कार्रवाई करेगा.

     बेवां सीएचसी के अधीक्षक डा. श्रवण तिवारी ने बताया कि कमर पर अगर पेट्रोल का इंजेक्शन दे दिया गया है तो सबसे पहले तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराएं.क्योंकि पेट्रोल रक्त में संचारित होकर गुर्दा, ह्दय पर बुरा असर डाल सकता है.धीरे-धीरे खून में मिला पेट्रोल नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाकर लकवे की स्थिति उत्पन्न कर सकता है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :