विपक्ष के 20 सांसद मणिपुर जाएंगे

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

विपक्ष के 20 सांसद मणिपुर जाएंगे

आलोक कुमार

नई दिल्ली.देश के 26 दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. के 20 सांसद मणिपुर जाएंगे.शनिवार और रविवार को मणिपुर में रहेंगे.मणिपुर हिंसा को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. 4 मई को यहां कांगपोकपी जिले में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना हुई थी, जिसका वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ.         विपक्षी पार्टियों के दल I.N.D.I.A. के 20 सांसद इसी हफ्ते वीकेंड शनिवार को मणिपुर जा रहे हैं.ये लोग राज्य में हालात का जायजा लेंगे और वहां से लौटकर सरकार और संसद से मणिपुर समस्या के हल को लेकर सिफारिश करेंगे.

          वहीं, सांसदों के दल के दल के मणिपुर जाने से पहले लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने मणिपुर मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है. गोगोई के मुताबिक- भाजपा चाहती है कि मणिपुर में सब अच्छा- अच्छा ही दिखाया जाए, लेकिन वहां लगातार हिंसा हो रही है.इसलिए हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जांच करें कि कैसे वहां राज्य सरकार नाकाम रही.वहां लोगों को इतनी तादाद में हथियार कहां से मिले और प्रशासन क्या कर रहा है.


ये 20 सांसद जा रहे मणिपुर


अधीर रंजन चौधरी- कांग्रेस

गौरव गोगोई- कांग्रेस

सुष्मिता देव- टीएमसी

महुआ माझी- जेएमएम

कनिमोझी- डीएमके

मोहम्मद फैजल- एनसीपी

जयंत चौधरी- आरएलडी

मनोज कुमार झा- आरजेडी

एनके प्रेमचंद्रन- आरएसपी

टी थिरुमावलन- वीसीके

राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह- जेडीयू

अनील प्रसाद हेगड़े- जेडीयू

एए रहीम- सीपीआई-एम

संतोष कुमार- सीपीआई

जावेद अली खान- सपा

ईटी मोहम्मद बशीर- आईएमएल

सुशील गुप्ता- आप

अरविंद सावंत- शिवसेना (उद्धव गुट)

डी रविकुमार- डीएमके

फूलो देवी नेताम- कांग्रेस

     मालूम हो कि तीन मई से मणिपुर जल रहा है.लगभग तीन होने वाले है.मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं गए.अलबत्ता संसद शुरू होने के पहले संसद के बाहर बयान दिए.

  इस बीच पटना में महिलाओं का यह मार्च कल दिनांक 29 जुलाई दिन शनिवार को 3.30 बजे अपराह्न से गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से निकलकर फ्रेजर रोड़ स्थित बुद्धास्मृति पार्क तक जाकर सभा में तब्दील हो जाएगा.

       मणिपुर में भाजपा सरकार द्वारा संरक्षित गिरोहों द्वारा ईसाई कुकी आदिवासियों के खिलाफ जारी हिंसा में अब तक सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं और हजारों परिवार अपना घर छोड़ कर यहां वहां भटकने को मजबूर हैं.


 महिलाओं के साथ बलात्कार, छेड़खानी, नंगा कर व्यभिचार करते हुए सड़कों पर घुमाने और हत्या किए जाने की कई घटनाओं की खबरें मिल रही है.सरकार द्वारा पिछले 3 मई के बाद से ही इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावजूद इसके वहां की भयावहता और बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.अभी हाल में दो कुकी आदिवासी महिलाओं को सैकड़ों पुरूषों द्वारा नंगाकर अश्लील हरकतें करते हुए जो वीडियो प्रकाश में आया है उससे देश के सभ्य नागरिकों का सिर दुनिया के सामने झुक गया है.


3 मई को शुरू हुए इस साम्प्रदायिक कत्लेआम के आज लगभग तीन महीने होने जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी घटिया बयानबाजी कर रहे हैं और मणिपुर की घटना पर संसद में बयान देने से भाग रहे हैं.


मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ जारी दरिंदगी और भाजपा सरकार की संलिप्तता के खिलाफ हम महिलाओं ने प्रभावी प्रतिरोध मार्च निकालने का फैसला किया है.


महिलाओं का यह मार्च कल दिनांक 29 जुलाई दिन शनिवार को 3.30 बजे अपराह्न से गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से निकलकर फ्रेजर रोड़ स्थित बुद्धास्मृति पार्क तक जाकर सभा में तब्दील हो जाएगा.

लोकतांत्रिक जन पहल बिहार कीकंचन बाला, सुधा वर्गीज, सुनीता कुमारी, रजनी, प्रतिमा कुमारी , मंजु डुंगडुंग, अख्तरी बेगम, तबस्सुम अली, बेबी कुमारी , बिन्दु कुमारी और गज़ाला तबस्सुम ने दुख व्यक्त किया है.



  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :