माले की टीम करेगी बारसोई का दौरा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

माले की टीम करेगी बारसोई का दौरा

आलोक कुमार

पटना.बिहार के कटिहार जिले के बारसोई में प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने फायरिंग की. इसमें दो लोगों की मौत हो गई.वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.इलाके में तनाव का माहौल है.पुलिस का कहना है कि भीड़ के हमले में एक दर्जन पुलिसकर्मी और बिजली विभाग के कर्मी घायल हो गए.सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

कटिहार के बारसोई थाना के बारसोई प्रखंड में अनियमित बिजली व्यवस्था के चलते बिजली विभाग परिसर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रतिनिधि शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक से आक्रोशित हो गए. उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. आक्रोशित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने हवाई फायर किया, लेकिन भीड़ काबू नहीं आ सकी. इसके बाद पुलिस टीम ने हंगामा मचा रहे लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया.

       इस बीच बारसोई मामले में 26 वर्षीय सोनू साह और 34 वर्षीय मो. खुर्शीद की मौत की जानकारी मिली है.बारसोई अनुमंडल के वासल गांव निवासी 34 वर्षीय खुर्शीद आलम के रूप में हुई. वहीं घायल की पहचान बारसोई के चापाखोड़ पंचायत निवासी 32 वर्षीय नियाज आलम के रूप में हुई है। तीसरे घायल की पहचान की जा रही है.दंडाधिकारी की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी हुई है. मो. खुर्शीद का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.

      पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने गुरुवार को बताया कि कटिहार में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पूरे मामले को लेकर कटिहार के डीएम और एसपी से संयुक्त रिपोर्ट मांगी गई है. पत्रकारों ने एडीजी से सवाल किया कि पुलिस ने हवाई फायरिंग या पैर में गोली मारने के बजाय शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली क्यों चलाई, इसपर एडीजी ने कहा कि यह सारी बातें डीएम-एसपी की संयुक्त रिपोर्ट के बाद ही बताई जा सकेंगी.

        सरकार के एक घटक भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बिजली के सवाल पर बारसोई में प्रदर्शन कर रहे निर्दोष लोगों पर पुलिस फायरिंग की कड़ी निंदा की है.

        उन्होंने इसे राज्य सरकार की विफलता कहा है. आगे कहा कि सवाल यह उठता है कि जब पुलिस-प्रशासन को पहले से पता था कि लोग काफी आक्रोशित हैं तो उन्हें नियंत्रित करने के लिए तैयारी क्यों नहीं की गई? पता चला कि खुद को बचाने के लिए भाग रहे एक मासूम लड़के पर पुलिस ने गोली चलाई है. इस घटना में अबतक दो लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना की गहन जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

               कटिहार जिले में बिजली विभाग के कार्यालय पर घटित घटना पर श्री के० सेंथिल कुमार, सचिव (गृह विभाग) के उपस्थिति में घटना की अघतन जानकारी देते श्री जितेंद्र सिंह गंगवार,अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय).

          भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि बारसोई पुलिस गोलीकांड की आड़ में भाजपा ओछी राजनीति कर रही है और उसके लोग माले विधायक दल के नेता महबूब आलम को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं. पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए आज ही माले विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम बारसोई रवाना होगी.

        भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल और पटना महानगर के सचिव अभ्युदय ने कल पटना के भिखना पहाड़ी चौक पर अपने राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी में कोष संग्रह कर रहे आइसा नेताओं पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार को अपराध के बढ़ती घटनाओं पर अविलंब रोक लगानी चाहिए. इसे हम स्वीकार नहीं करेंगे. 

          उन्होंने कहा कि कोष संग्रह के दरमियान अचानक  लाठी-डंडे से लैस एक गिरोह ने आइसा नेताओं पर हमला कर दिया, जिसमें आइसा के राज्य अध्यक्ष विकास यादव और आदित्य रंजन बुरी तरह घायल हो गए. विकास यादव के सर पर गहरी चोट है और वे फिलहाल पीएमसीएच में इलाजरत हैं. 

         माले नेताओं ने कहा कि अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए. यह भी कहा कि पटना विश्वविद्यालय के कैंपस तथा उसके आसपास के इलाकों में छात्र नेताओं और आम छात्रों की सुरक्षा की गारंटी सरकार को करनी चाहिए.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :