हमारा गठबंधन नए भारत का स्वरूप

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

हमारा गठबंधन नए भारत का स्वरूप

आलोक कुमार 

 बेंगलुरु.बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस के ऐलान के साथ ही दावों का दौर भी शुरू हो गया है. विपक्ष का दावा है कि यह गठबंधन 2024 में केंद्र की सत्ता से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगा. वहीं, बीजेपी का कहना है कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. जनता हमारे साथ है, लिहाजा तीसरी बार भी एनडीए की सरकार बनेगी.

 इस बीच विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक मंगलवार को बेंगलुरु में हुई.2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं.बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया है.इसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है.

इसका ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.उन्होंने कहा- समन्वय के लिए 11 सदस्यों की कमेटी और एक कार्यालय जल्द बनाया जाएगा. इसकी घोषणा मुंबई में होने वाली हमारी अगली बैठक में होगी.

       खड़गे ने कहा- भाजपा ने लोकतंत्र की सभी एजेंसियों ED, CBI आदि को नष्ट कर दिया है.हमारे बीच राजनीतिक भेद हैं, लेकिन हम देश को बचाने के लिए साथ आए हैं.

        इससे पहले हम पटना में मिले थे, जहां 16 पार्टियां मौजूद थीं.आज की बैठक में 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया. यह देखकर NDA 36 पार्टियों के साथ बैठक कर रहे हैं.मुझे नहीं पता वो कौन सी पार्टियां हैं.वे रजिस्टर्ड भी हैं या नहीं? इस समय सारी मीडिया पर मोदी का कब्जा.ऐसा पहले कभी नहीं देखा था कि मीडिया हमारे खिलाफ इतनी शत्रुतापूर्ण है.

            यह चर्चा है कि विपक्ष के 26 दल एक साथ  'INDIA' में हैं.वहीं NDA में 38 दल के साथ है.इसका मतलब NDA से 'INDIA' बारह कम है.24 के चुनाव में NDA को  'INDIA' बाहर की रास्ता दिखाने में कामयाब हो जाएगी.

       आज हम यहां अपने हित के लिए नहीं बल्कि देश को बचाने के लिए एकत्र हुए हैं.हमारा लक्ष्य है कि हम सरकार की नाकामियों को उजाकर करेंगे.मैं खुश हूं कि राहुल, ममता सब सहमत हैं.2024 में साथ लड़ेंगे और ग्रेट रिजल्ट लाएंगे. गठबंधन को लीड कौन करेगा, फेस कौन होगा.इस सवाल के जवाब में खड़गे बोले- हम कोऑर्डिनेशन कमेटी बना रहे हैं. मुंबई की बैठक में ये 11 नाम तय होंगे. आगे की जानकारी तभी मिलेगी.

     इस संदर्भ में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी का कहना है कि भ्रष्ट और परिवारवादी विपक्षी दलों के मंच का नाम "इंडिया" रखने से इनकी खोटी नीयत छिपने वाली नहीं है.इनके इलीट, पश्चिम-प्रभावित और हिंदू-विरोधी "इंडिया" को करोड़ों गरीबों, पिछड़ों का संस्कृतिनिष्ठ भारत 2024 में मुँहतोड़ जवाब देगा. इंडिया बनाम भारत मैच में जीत भारत की होगी.

          मोदी ने कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद और चिटफंड घोटाले में लिप्त ममता बनर्जी जैसे दागी लोग जहाँ जुटे हैं, उस नए मॉल का नाम बदल लेने से खोटा माल खरा सोना नहीं हो जाएगा.

            उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में सबसे बड़ी किरकिरी तो नीतीश कुमार की हुई. उन्हें फर्जी "इंडिया' का संयोजक न बनाये जाने से नाराज होकर पहले ही बैठक से निकल लेना पड़ा.वे प्रेस कांफ्रेंस में नहीं थे.बंगलुरू में नीतीश-विरोधी पोस्टर भी लगाये गए थे, जबकि वहाँ सरकार कांग्रेस की है.

           मोदी ने कहा कि इन दलों की पटना बैठक में इसी तरह नाराज होकर दिल्ली लौट गए थे. जो लोग चुनाव से पहले न मन मिला पा रहे हैं, न एक चेहरा तय कर पाए, वे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई चुनौती नहीं दे पाएँगे.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :