क्या इनके दाग धुल गए हैं?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

क्या इनके दाग धुल गए हैं?

आलोक कुमार

पटना.बीजेपी के आंतरिक व मीडिया की बाहरी सर्वें के परिणाम से प्रधानमंत्री की कुर्सी खतरे में जाती दिख रही है.वहीं कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की जीत और भारतीय जनता पार्टी की हार से नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है. इससे दक्षिण भारतीय राज्यों की सत्ता से बीजेपी का सफाया हो गया है और 2024 में लोकसभा चुनावों में उसकी जीत की दावेदारी पर भी प्रभाव पड़ा है. कर्नाटक चुनाव नतीजों को विदेशी अखबारों ने भी प्रमुखता से कवर किया है. विदेशी मीडिया ने लिखा है कि भाजपा एकमात्र दक्षिण भारतीय राज्य से भी सत्ता से बाहर हो गई है.

इसके आलोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि ये सभी विपक्षी दल एक ही चीज की गारंटी हैं- भ्रष्टाचार और घोटाले की.ये सभी पार्टियां पहले से भ्रष्टाचार में लिप्त रही हैं.आज जब उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो सभी एक साथ आने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं भी एक गारंटी देता हूं- हर घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की.

       आगे पीएम मोदी ने कहा कि आजकल बार-बार एक शब्द आता है गारंटी. भाजपा के कार्यकर्ताओं की यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि लोगों को बताएं कि असल में ये विपक्षी दल किस चीज की गारंटी हैं.ये सारे लोग और दल भ्रष्टाचार की गारंटी हैं.ये लाखों करोड़ों रुपए के घोटालों की गारंटी हैं.

       विपक्षी एकता की बैठक की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले इन दलों का एक फोटो कार्यक्रम हुआ था.इस बैठक में शामिल दलों के इतिहास को देखेंगे तो पता चलेगा कि सबको मिला कर 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है.

        मोदी ने हर विपक्षी पार्टी पर लगे घोटालों के आरोपों की लिस्ट गिनाई.उन्होंने कहा कि अकेले कांग्रेस पर ही लाखों करोड़ के घोटालों का आरोप है. आरजेडी पर लगे आरोपों का नाम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, पशुपालन घोटाला, बाढ़- राहत घोटाला- इतनी लंबी सूची है कि अदालतें भी थक गई हैं. एक के बाद एक सजा घोषित करती चली जा रही हैं.

           तमिलनाडु में डीएमके पर अवैध तरीके से सवा लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाने का आरोप है.टीएमसी पर भी 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का आरोप है. बंगाल के लोग ये घोटाले कभी भूल नहीं सकते. एनसीपी पर भी करीब करीब 70 हजार करोड़ रुपयों के घोटाले का आरोप है.इन पार्टियों के घोटाले का मीटर कभी डाउन ही नहीं होता.

           मोदी ने आगे कहा कि आज जब कानून का डंडा चल रहा है, जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब यह जुगलबंदी हो रही है. इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन से बचने का ही है.भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता इस बात को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे तो लोगों को उनकी वास्तविकता का पता चल ही जाएगा.

       प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं. अगर उनके घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है. मेरी गारंटी है हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की है.जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है, उसका हिसाब तो होकर रहेगा.

    एनसीपी पर भी करीब 70 हजार करोड़ रुपयों के घोटाले का आरोपित घबड़ाकर महाराष्ट्र में पाला बदल लिए.अजित पवार के साथ जिन 9 लोगों ने रविवार (3 जुलाई) को एकनाथ शिंदे- देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल होते हुए शपथ ली, उनमें छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटील, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव आत्राम, अनिल पाटील और संजय बनसोडे हैं. इनमें से ज्यादातर पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. 

       रविवार को शरद पवार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वे आभारी हैं कि इनलोगों को क्लीनचिट दे दिया गया है. क्या हैं इन लोगों पर आरोप? क्यों इनके पीछे पड़ी थीं जांच एजेंसियां? शिंदे सरकार में शामिल होने से क्या इनके दाग धुल गए हैं?

        उसके बाद रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाले’ मामले में बिहार राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव पर सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल कर दिया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ने कहा कि सीबीआई द्वारा आज ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है.उन्होंने कहा कि इसका संबंध विपक्षी एकता बैठक से नहीं है क्योंकि इस मामले में लालू-राबड़ी के खिलाफ चार्जशीट बहुत पहले ही दाखिल हो चुकी है.


मोदी ने कहा कि सारे दस्तावेज श्री ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ही तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को उपलब्ध कराया था.श्री मोदी ने कहा कि इस जमीन घोटाले का संबंध तेजस्वी यादव के नई दिल्ली स्थित 150 करोड़ के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी D-1088 से है जिसे तेजस्वी यादव ने ए.बी. एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से मात्र 4 लाख में खरीद लिया था.इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव से कई बार पूछ-ताछ हो चुकी है तथा लालू-राबड़ी-मीसा भारती पहले से चार्जशीटेड  है तथा जमानत पर है.

     सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ‘रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाले’ मामले में राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव पर सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद श्री नीतीश कुमार को अविलम्व तेजस्वी को बर्खास्त करना चाहिए.

 मोदी ने कहा कि जब लालू यादव पर मुख्यमंत्री रहते चारा घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल हुई थी तो नीतीश- ललन सिंह ने लालू के इस्तीफे की मांग की थी.श्री मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से समझौता करेंगे या भ्रष्टाचार के आरोपी को बर्खास्त करेंगे, देखना है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :