सर्व सेवा संघ में सवेरे से धरना और उपवास

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

सर्व सेवा संघ में सवेरे से धरना और उपवास

वाराणसी आज 30 जून को प्रशासन ने राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ साधना केंद्र को गिराने के लिए नोटिस दिया था. 27 सितंबर को डीएम के आदेश के 1 घंटे बाद ही यह नोटिस सर्व सेवा संघ के प्रांगण में सभी भवनों पर रेलवे विभाग ने चस्पा कर दिया गया था. इसके विरोध में सर्व सेवा संघ ने 28 तारीख को इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश ने यह कहा कि 30 जून को वह सुनवाई करेंगे और उन्होंने  प्रशासन को तब तक कोई कार्यवाही नहीं करने का निर्देश दिया. 30 जून को याचिका की सुनवाई करते हुए उन्होंने 3 जुलाई का डेट दिया है और यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है.


आज भारी वर्षा के बावजूद सर्व सेवा संघ के कैंपस में सुबह से ही गांधीजनों, छात्र, युवा, किसान और नागरिकों का  जमवाड़ा लग गया.  सुबह 8 बजे तक उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, उड़ीसा और अन्य जगहों एवं संगठनों  से करीब  300-400 की संख्या में गांधीजन सर्व सेवा संघ कैंपस को प्रशासन और सरकार के आक्रमण से बचाने के लिए इकट्ठे हुए. 

सर्व सेवा संघ में सवेरे धरना और उपवास का कार्यक्रम शुरू हुआ. गांधीजनों युवा साथी, छात्र,  किसान की टोलियां महात्मा गांधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे विनोबा भावे अमर रहे जय प्रकाश नारायण अमर रहे नारे लगाते हुए और गीत गाते हुए जीटी रोड से होते हुए सर्व सेवा संघ के प्रांगण में पहुंचे. 

आज के सत्याग्रह में सर्व सेवा संघ और गांधी स्मारक निधि के अलावा विभिन्न संगठनों और पार्टियों के लोग भी शामिल हुए। इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी, स्वराज पार्टी के लोग शामिल हुए। इसके साथ तमाम जन संगठनों के लोग शामिल हुए। सत्याग्रह में शामिल प्रमुख लोगों में प्रो आनंद कुमार, राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, पूर्व सांसद राजेश मिश्र, विधायक अजय राय, सपा के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, संजीव सिंह, विश्व विजय, राघवेंद्र चौबे, राजन पाठक , प्रभु नारायण जी, विनय राय, लोकतंत्र सेनानी सतनाम सिंह, विजय नारायण, सुरेश सिंह, अरविंद सिंह पूर्व एमएलसी, प्रकाश चंद श्रीवास्तव, डॉ अनूप श्रमिक, बल्लभ भाई, महेंद्र राठौर, उषा विश्वकर्मा, रंजू, पूनम, आलोक सिंह, अजय पटेल, जयंत भाई, धनंजय त्रिपाठी आदि के अलावा सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल, सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान की अध्यक्ष आशा बोथरा , लाल बहादुर राय, विश्वजीत जी सहित सर्व सेवा संघ , गांधी निधि के लोग शामिल हुए ।

बिहार से विनोद रंजन, शाहिद कमाल, पंकज बेतिया, विजय भाई, मनोहर मानव, मध्य प्रदेश से संतोष द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह, श्याम नारायण, चंद्रप्रकाश, गाजीपुर से ओमप्रकाश, ईश्वरचंद, प्रभुनाथ,दिग्विजय सिंह, फरीद भाई सैकड़ों लोग शामिल हुए.  सत्याग्रह में शामिल हुए लोगों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक राम धीरज भाई ने किया . सभा की अध्यक्षता अमरनाथ भाई और संचालन नंदलाल मास्टर तथा धन्यवाद ज्ञापन जागृति राही ने किया. 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :