सदाकत आश्रम में राजीव गांधी का स्वागत

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

सदाकत आश्रम में राजीव गांधी का स्वागत

आलोक कुमार

पटना.महागठबंधन की बैठक 23 जून को है.इसको लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी उत्साहित है.कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 4000 किमी के भारत जोड़ो यात्रा के ऐतिहासिक यात्रा के बाद हमारे नेता राहुल गांधी के प्रथम बिहार आगमन पर उनके स्वागत की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहेगी.सदाकत आश्रम में संबोधन व कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वें महागठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए जाएंगे.

  उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से बताया कि आगामी 23 जून को हमारे राष्ट्रीय नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बिहार आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी प्रदेश कांग्रेस के द्वारा की जा रही है.इसके लिए सदाकत आश्रम में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी सीधे सदाकत आश्रम में 10 बजे पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलने के उपरांत उन्हें संबोधित भी करेंगे.

  सदाकत आश्रम के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्षता में सम्पन्न होगा. इसके लिए सदाकत आश्रम में 70 हजार स्क्वायर फीट में टेंट लगाया जा रहा है साथ ही एयरपोर्ट से लेकर सदाकत आश्रम तक जोरदार स्वागत के लिए कांग्रेसजन तैयारी कर रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन का संचालन प्रवक्ता आनन्द माधव ने किया.

    संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, डॉ समीर कुमार सिंह, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अवधेश सिंह, प्रवक्ता आनंद माधव, ब्रजेश पांडेय,  ब्रजेश प्रसाद मुनन, चन्द्र प्रकाश सिंह, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, सौरभ सिन्हा सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.


जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया वर्चुअल बैठक

इस बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने सदाकत आश्रम से सभी जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की. वर्चुअल मीटिंग के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष ने 23 जून को कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बिहार आगमन पर सभी जिला से कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया एवं जरुरी दिशा निर्देश दिए.

   प्रदेश अध्यक्ष डॉ सिंह ने सभी ज़िलाध्यक्षों से यह आग्रह किया कि वें अधिक से अधिक संख्या के साथ आगामी 23 जून को पटना पहुंचें तथा हमलोगों के लोकप्रिय नेता राहुल गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे एवं संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के स्वागत में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

  गौरतलब है कि श्री राहुल गांधी जी चार हजार किलोमीटर की पदयात्रा के बाद बिहार आ रहे हैं जिसमे पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :