बिहार में का बा पार्ट टू

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार में का बा पार्ट टू

आलोक कुमार

  पटना.लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ ने बिहार में का बा पार्ट टू गाना रिलीज कर दिया है. नेहा सिहं 'बिहार में का बा (Bihar Me Ka Ba Neha Singh Rathore)' और 'यूपी में का बा (UP Me Ka Ba)' से अपनी पहचान बनाई थी. भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Bihar Violence Neha Singh Rathore New Song) ने अपना नया गाना रिलीज किया है.             रामनवमी के जुलूस के दौरान बिहार में हिंसा कई दिनों हुई इसको लेकर नेहा सिंह राठौड़ ने 'बिहार में का बा...! पार्ट 2' रिलीज किया है. नेहा अपनी भोजपुरिया अंदाज में भारत की राजनीति को लेकर अपना पक्ष रखती है. नेहा ने इस गाने की आड़ में एक बार फिर से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी को कटघरे में ला खड़ा कर दिया है.

        लोकगीत की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली नेहा सिंह राठौर का नया गाना बिहार में का बा सीजन दो गुरुवार को ट्वीटर पर अपलोड किया गया.यह गाना जैसे ही अपलोड किया सोशल मीडिया के अलग – अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल होने लगा. रात भर में ही लोगों ने इस गाने को इतना प्यार दिया कि इस पर 155 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ गए. अभी कुछ दिनों पहले ही नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा सीजन दो गाना गाया था. इस गाने की वजह लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के ऊपर एफआईआर भी दर्ज हो गया था.वहीं अब नेहा सिंह राठौर का बिहार सरकार को घेरते हुए ये लोकगीत तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.

        बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने लोकगीतों के माध्यम सरकार से सवाल करती रहती हैं. उनके द्वारा गाए हुए लोकगीत लोगों को खूब पसंद भी आते हैं.ऐसे में उन्होंने इस बार अपने गाने के माध्यम से बिहार की सरकार से सवाल किया है. इस गाने में बिहार की लाचार कानून व्यवस्था को लेकर नेहा सिंह राठौर को गाते हुए सुन सकते हैं.

            लगातार हो रहे दंगे और राज्य में बढ़ रहे क्राइम को लेकर भी उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. इस गाने में बिहार के युवाओं को तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए नौकरी वाले वादे को भी लोकगायिका ने याद दिलाया है. 

      बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव पर हमला करते हुए अपने गाने में कहा, “चच्चा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा, मारे ला छपरा, जले नालंदा, जरत सासाराम बा. बिहार में का बा, 10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में एको बहाल निकलल नईखे लइका बाडे़ं तनाव में, बिहार में का बा.” वही अपने इस नए गाने को लेकर फिर से नेहा चर्चा में छा गयी है.

   वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि विगत चार वर्षों से सातवें चरण की शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे हैं. केवल यहां नीतीश जी के द्वारा जुमलेबाजी ही किया जा रहा है शिक्षक बहाली को लेकर , पर हकीकत यह है कि शिक्षक बहाली तो दूर अभी तक नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली  पिछले 8 महीनें में नहीं बन पाया है.

   उन अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार में का बा-बिहार में तो यही बा, बिहार के युवा बेरोजगार बा,नौकरी के करत गुहार बा, सरकारी स्कूल में शिक्षक के भारी कमी बा,शराबबंदी के बावजूद मिलत शराब बा,शराबबंदी से मुसहर समुदाय पर बहुत होत अत्याचार बा,बालू के होअत व्यापार बा,गरीबन लाचार बा,शिक्षा व्यवस्था बेकार बा.

           मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने यूपी सदन में जमकर गरजे. उन्‍होंने कहा कि कहते हैं उत्तर प्रदेश में का बा, अरे बाबा बा ना. इसके बाद सदन ताहियों से गूंज उठा. इसके कुछ दिनों के बाद सीएम आदित्यनाथ ने नेहा सिंह राठौर से कहा कि आप पूछ रही थीं न कि यूपी में का बा.अरे बाबा बा ना. इससे पहले आपको है.उससे भी परेशान है.परेशानी हर व्यक्ति की समझी जा सकती है.

           'यूपी में का बा' फेम चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने कहा है कि वह भाजपा विरोधी नहीं हैं. केंद्र और यूपी समेत कई राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, इसलिए उनसे सवाल करती हूं तो मुझे विरोधी मान लिया जाता है.

     उन्होंने कहा है कि सवाल तो सत्ता में बैठे लोगों से ही पूछे जाएंगे.विपक्ष से क्या पूछना, जो खुद पस्त हैं.लोग मुझे स्थायी विपक्ष के रूप में देख सकते हैं.मुझे शुरूआत में दिल्ली का  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से जोड़ा गया था.इस तरह की बात नहीं है.निष्पक्ष होकर लोकगायन करती हूं. 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :