काशीराम की प्रतिमा के अनावरण का संदेश क्या है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

काशीराम की प्रतिमा के अनावरण का संदेश क्या है

डा रवि यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने काशीराम की नर्सरी से निकले सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रायबरेली जिले के ऊंचाहार में संचालित डिग्री कालेज में बहुजन आंदोलन के पुरोधा काशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया हालांकि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी बाबा साहब का जन्म दिवस व परि निर्वाण दिवस मनाती है और काशीराम की जयंती का आयोजन भी करती है . सपा ने बाबा साहब वाहिनी नाम से एक फ्रंटल संगठन भी बनाया है और दलित नेता अवधेश प्रसाद को अखिलेश यादव के बगल की सीट विधान  सभा में दी है  लेकिन यह पहलीबार है जब अखिलेश यादव ने काशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया है . लेकिन यह सब कुछ किसी छुपे उद्देश्य से नही किया जा रहा.

दलित वोट पर फोकस

पार्टी  की हाल ही में कलकत्ता में हुई राष्ट्रीय कार्य कारिणी ने भाजपा को हराने व दलितों को संगठन में भागीदार बनाकर पार्टी से जोडने का संकल्प लिया है . 2014 के चुनाव में एक भी सीट न जीत सकने वाली और 2017 के विधान सभा चुनाव में सपा से कम सीट और वोट लेने वाली बसपा नेता मायावती को  सपा ने गठबंधन की लीडर के रूप में  प्रस्तुत किया व सहारनपुर , नगीना, जौनपुर , लालगंज जैसी कई सीटे जहां 2014 के चुनाव में बसपा से अधिक वोट प्राप्त किया था गठबंधन में बसपा को दे दी . गठबंधन चुनाव में अपेक्षित सफलता प्राप्त नही कर सका मगर बसपा अपनी सीट संख्या शून्य से दस व सपा से दोगुनी करने में सफल रही . चुनाव बाद मायावती ने 23 जून 2019 को एक के बाद एक कई ट्वीट कर गठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया . मायावती द्वारा गठबंधन तोडने व अखिलेश यादव द्वारा मायावती के  विरुद्ध एक भी बयान न देने से बहुजनों विशेष रूप से दलितों में जो अम्बेडकर और काशीराम के अनुयाई है , में मायावती के विरुद्ध एक नकारात्मक भाव पैदा हुआ व अखिलेश यादव के प्रति साफ्ट कार्नर. परिणामस्वरूप बसपा में अम्बेडकरवादी राजनीतिक स्कूल और मान्यवर कांशीराम से प्रशिक्षित दलित पिछड़े नेताओ ने मायावती और बसपा को तौबा करना सुरू कर दिया और अखिलेश के नेतृत्व में नया ठिकाना ढूढ लिया .इन्द्रजीत सरोज राम प्रसाद चौधरी, दारासिंह चौहान, राम अचल राजभर ,लाल जी वर्मा, के के गौतम , मिठाई लाल भारती , स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे बसपा में महत्वपूर्ण पदो पर रहे नेताओ ने बसपा छोड सपा का दामन थाम लिया .अम्बेडकरवादी नेताओं के साथ , भाजपा राज में दलितों पर हो रहे उत्पीड़न और सपा की वोट विस्तार की आवश्यकता नें अखिलेश यादव को लोहिया और अम्बेडकर के अनुयाइयों को एक करने के लिए प्रेरित किया है.


पहले भी प्रयास हुए है : 

 

बाबा साहब अम्बेडकर और समाजवाद के पुरोधा डाक्टर राम मनोहर लोहिया दोनों जातिहीन समाज की स्थापना का सपना रखते थे . 1956 में दोनों के बीच राजनीतिक एकता के लिए प्रयास हुए. डाक्टर लोहिया ने डाक्टर अम्बेडकर को पत्र लिखकर साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की जिसका अम्बेडकर ने सकारात्मक जबाव दिया फिर डाक्टर लोहिया के मित्र/सहयोगी विमल मेहरोत्रा और धर्मवीर गोस्वामी ने बाबा साहब से मुलाकात की . मुलाकात की पुष्टि करते हुए व उत्साह प्रदर्शित करते हुए बाबा साहब ने डाक्टर लोहिया को खत लिखा और विस्तार से वार्ता के लिए 2 अक्टूबर 1956 को अपने दिल्ली आवास पर आमंत्रित किया था . बहरहाल वह एकता होती से पूर्व देश के उस महान सपूत डाक्टर अम्बेडकर ने दुनियां को अलविदा कह दिया . फिर बाबा साहब के सैद्धांतिक और बौद्धिक विचारों को धरातल पर अमलीजामा पहनाने का ईमानदार प्रयास मान्यवर काशीराम ने किया .महाराष्ट्र से भारतीय पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ फिर डी एस फोर के बाद 1984 में बहुजन समाज पार्टी गठित कर बहुजनों की एकता और अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले काशीराम को पहली बार 1991 में मुलायम सिंह यादव ने इटावा से चुनाव जितवाकर संसद भेजा यहां उल्लिखित करने योग्य है कि बहुजन आंदोलन महाराष्ट्र में 90 के दशक से दशकों पहले से चल रहा था और काशीराम की जन्म भूमि पंजाब दलितों की आबादी के लिहाज से देश में प्रथम है में काशीराम के मूवमेंट को वह सफलता नही मिल सकी जो उत्तर प्रदेश में मिली तो इसका श्रेय काफी हद तक मुलायम सिंह यादव को जाता है . 1993 में सपा बसपा ने मिलकर विधान सभा चुनाव लडा व राम मंदिर आंदोलन के शिखर पर होनेंके बाद भी यह गठबंधन "मिले मुलायम-काशीराम, हवा हो गए जे श्री राम " के नारे के साथ भाजपा को सत्ता से दूर रखने में सफल रहा .


किन्तु यह गठजोड भी अधिक समय तक नही चल सका . 23 मई 95 को मुलायम सिंह यादव ने काशीराम से बात करने की कोशिश की ताकि बसपा की शिकायतों का हल निकाला जा सके  मगर काशीराम ने बात करने से मना कर दिया . भाजपा के सहयोग से मायावती के मुख्य मंत्री बनने का आश्वासन मिलने के बाद 1 जून 1995 को बसपा ने मुलायम सिंह यादव सरकार से समर्थन वापस ले लिया और फिर दो जून 95 को गेस्टहाउस कांड ने न केवल दोनो दलो के बीच कटुता पैदा की वरन दलित पिछड़ो की एकता को भी तोड़ दिया . अटल बिहारी वाजपेई  ने एक चेनल को दिए साक्षात्कार में कहां था जो अभी भी वायरल होता रहता है - " मुलायम और काशीराम हमारे पैरों  में चुभने वाले दो कांटे थे हमने कांटे से कांटे को निकालकर अलग किया है " .बहरहाल सवर्णवादी मीडिया ने पिछड़ों दलितों के बीच कटुता बढाने के लिए वह सब किया जो वह कर सकता था .आज भी अनेक स्वयंभू विद्वान चैनलों पर कहते मिलेगे कि यादवों की दबंगई की बजह से दलित सपा से दूरी रखता  है . यह झूंठ  इतने अधिक बार और बार बार दोहराया जाता रहा कि सच लगने लगा है जबकि तथ्य इसकी गवाही नही देते . शासन, सत्ता और धन  के बगैर कोई दबंग नही हो सकता और होने की कोशिश करेगा तो मारा  जाएगा. देश की आजादी के समय उत्तर प्रदेश में वाराणसी, मांडा , अमेठी, कालाकांकर, कुंडा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा , वाह और जलेसर मुख्य रियायतें थी जिनमें वाह के अलावा सभी राजपूत ठाकुर राजा थे आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के ठाकुर शासन प्रशासन में और मुख्य मंत्री से प्रधान मंत्री तक रहे तब दबंग कौन हो सकता है यह बताने की आवश्यकता नही है , आज भी दो दर्जन राजपूत दबंग प्रदेश और देश की पंचायत में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते है जिन पर दर्जनों अपराधिक केस है . एतिहासिक रूप से दबंग राजपूतों के साथ दलित जा सकता है लेकिन मिडिया द्वारा दबंग बनाए गये यादवों के साथ नही जा सकता का अफ़साना हाल ही में मैनपुरी लोक सभा और खतौली विधान सभा उपचुनाव में गलत साबित हो चुका है . भविष्य में क्या होगा यह अभी नही बताया जा सकता . 


 

 दलितों में बैचेनी है 

वर्तमान  यूपी सरकार के समय सब्बीरपुर  सहारनपुर से दलितों के दमन का सिलसिला सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली आजमगढ और हाथरस होते हुए  रुकने का नाम नही ले रहा . हाथरस की पीडिता के घर वाले डरे हुए है.  दलित उत्पीड़न अधिनियम में संसोधन के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में सैकड़ो युवाओ का उत्पीड़न पुलिस द्वारा किया गया व  पहले से प्राप्त  आरक्षण  की अनदेखी कर दलितो को संविधान में मिले अधिकार से भी बंचित कर दिया गया है. मायावती जी के भाजपा प्रेम से दलितों के अन्दर बैचेनी है जिसका लाभ सपा ले सकती है और  दलितों को आवाज मिल सकती है.सत्य हिंदी से 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :