सर्वोदय नेता राजगोपाल बिहार आ रहे हैं

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

सर्वोदय नेता राजगोपाल बिहार आ रहे हैं

आलोक कुमार

पटना.जाने-माने और पहचाने जाने वाले एकता परिषद के संस्थापक एवं प्रसिद्ध गांधीवादी सर्वोदय नेता राजगोपाल पीवी  बुधवार को बिहार आ रहे हैं. वे राजधानी पटना में पांच दिन रहेंगे. यहां पर उनका व्यस्त कार्यक्रम है.

  एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने बताया है कि शांति दूत प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए चयनित श्री  राजगोपाल पी.व्ही. जी का आगमन बुधवार 5 अप्रैल 2023 को बिहार में होगा इस अवसर पर कई संगठनों के द्वारा उनको सम्मानित किया जाएगा.न्याय और शांति की सेवा में उनके असाधारण कार्य के लिए दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था निवानो पीस फाउंडेशन, जापान ने 40वां निवानो शांति पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है.

      श्री राजगोपाल पी.व्ही. को उनके द्वारा भारत और दुनिया में गरीबों के पक्ष में उनके अधिकार के लिए जल जंगल जमीन पर अधिकार के लिए अहिंसक तरीके से आवाज उठाने के लिए जाना जाता है. पिछले 50 वर्षों में उन्होंने ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. एक ऐतिहासिक प्रेरणा के रूप में सबको मालूम है. उनके इस कार्य को देखते हुए निवानो पीस फाउंडेशन की ओर से वर्ष 2023 का अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार 11 मई को जापान के टोक्यो में  दिया जाएगा

      एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने बताया है कि 5 अप्रैल को सुबह बेली रोड स्थित प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए चयनित श्री  राजगोपाल पी.व्ही. जी का आगमन होगा. उसके बाद पटना के गांधी संग्रहालय में पूर्वाहन 11ः00 बजे से मित्र मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने चले जाएंगे.इस कार्यक्रम में एकता परिषद के सभी पुराने कार्यकर्ता एवं सहयोगी मित्रों के साथ संवाद करेंगे.यहां पर सम्मानित भी किए जायेंगे.

  उन्होंने कहा कि 6 एवं 7 अप्रैल को राज्य स्तरीय महिला प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सभागार में एकता परिषद के अंतरराष्ट्रीय महिला नेत्री जिलकार हैरिस भी शामिल होंगी.प्रशिक्षण 10 बजे से आरंभ होगा.

   उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को स्वर्गीय रामचंद्र खान जी के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.किदवईपुरी में होने वाले कार्यक्रम में यहां पर दिनभर रहेंगे.

   आगे कहा कि 9 अप्रैल को ब्रजकिशोर स्मारक प्रतिष्ठान कुर्जी पटना में राज्य स्तरीय गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेंगे. 9 अप्रैल हो ही शाम में रांची  प्रस्थान कर जाएंगे. पांच दिन बेली रोड,पटना में रहेंगे.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :