फादर जेम्स शेखर का अभिषेक समारोह

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

फादर जेम्स शेखर का अभिषेक समारोह

बक्सर.पटना महाधर्मप्रांत को विभाजित कर नए बक्सर धर्मप्रांत निर्माण की घोषणा सोमवार, 12 दिसंबर, 2005 को की गई.यह बिहार राज्य में पटना महाधर्मप्रांत के पश्चिमी भाग से अलग करने के लिए की गई थी.आज यहां धर्माध्यक्ष समारोह हो रहा है.

     बक्सर धर्मप्रांत के प्रथम बिशप विलियम डिसूजा का अभिषेक 25 मार्च, 2006 को हुआ.वे पटना प्रोविंश के एक जेसुइट हैं.रेव.बिशप विलियम डिसूजा के पहले बिशप के रूप में समन्वय और स्थापना के साथ, धर्मप्रांत का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया गया था.बक्सर पैरिश चर्च का नए धर्मप्रांत का कैथेड्रल और डायोकेसन संरक्षक 'मैरी मदर ऑफ परपेचुअल हेल्प' है.2007 में बिशप विलियम डिसूजा पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप के रूप में स्थानांतरण हुआ.

     आज बक्सर धर्मप्रांत के लिए महान दिवस है. बक्सर धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक, पुरोहित, धर्मसंघी एवं लोकधर्मी काफी खुश हैं.यहां पर खुशनुमा माहौल में श्रद्धेय फादर जेम्स शेखर का बक्सर धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष का धर्माध्यक्षीय अभिषेक एवं पदग्रहण समारोह में आज 25 मार्च,2023, प्रातः 9 बजे से शुरू है.

     इस अवसर बक्सर धर्मप्रांत के स्थापना दिवस संत मेरीज महागिरजाघर,बक्सर के प्रांगण में मनाया जाएगा.बताया गया कि बक्सर धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष व प्रेरितिक प्रशासक महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ये.स.के करकमलों से संपन्न हो रहा है. वहीं बक्सर धर्मप्रांत के द्वितीय धर्माध्यक्ष 

सह- अभिषेककर्ता श्रद्धेय महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा पटना महाधर्मप्रांत हैं.उनके साथ श्रद्धेय धर्माध्यक्ष फ्रांसिस कजेटन ओस्ता मुजफ्फरपुर के धर्माध्यक्ष एवं बिहार धर्मक्षे़त्र के अध्यक्ष भी है.अभिषेक समारोह के पश्चात अभिनंदन समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन है.

   मालूम हो कि 7 अप्रैल, 2009 को सेबास्टियन कल्लूपुरा बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष चुने गए और उनका 21 जून, 2009 को अभिषेक किया गया.बताया जाता है कि पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विलियम डिसूजा ने अपने कार्यकाल में आर्चबिशप सेबास्टियन कल्लूपुरा को (2009) और बिशप पीटर सेबस्टियन गोविएस (2017) को प्रधान अभिषेक की भूमिका निभाएं.वहीं प्रधान सह-संस्कारकर्ता:

बिशप बिनय कंडुलना (2009),बिशप आनंद जोजो (2012) और बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता (2014) को अभिषेक्ति किया.अब एमेरिटस आर्चबिशप होने पर विलियम डिसूजा फादर जेम्स शेखर को 25 मार्च,2023 को बिशप अभिषेक्त करेंगे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :