चम्पारण की बेटी को मिला गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

चम्पारण की बेटी को मिला गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड

पटना.लेट्स इंस्पायर बिहार- गार्गी चैप्टर की ओर से रविवार को विद्यापति भवन पटना में रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 समारोह आयोजित कर चम्पारण की बेटी मेरी आडलीन (नीतू सिंह) को  गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया.

    मालूम हो कि पश्चिम चंपारण जिले के राजकीय +2 उच्च विद्यालय की शिक्षिका -सह- समाजसेवी हैं सुश्री मेरी आडलीन. हरफन में माहिर नीतू सिंह को गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया.

     मालूम हो कि सुश्री आडलीन ने शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के आलोक मुख्य अतिथि आई पी एस श्री विकास वैभव के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया. शिक्षा, समता, उद्यमिता, कला, संस्कृति समेत अन्य क्षेत्रों में महिलाओं की अनुकरणीय भूमिका से समाज मे सर्वश्रेष्ठ उदाहरण स्थापित करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया.सम्मान समारोह में बिहार के अतिरिक्त अन्य राज्यों और देश, विदेश में अलग- अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली बिहारी महिलाओं को गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड और एप्रिसिएशन अवार्ड से नवाजा गया.जिसमें मुंबई, गुजरात, दिल्ली, बैंगलुरु, नोयडा, राजस्थान के साथ-साथ मिसेस इंडिया केनिया, लंदन बेस्ट एडवोकेट आदि को सम्मानित किया गया.

        इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पदमश्री सुधा वर्गीज, पदमश्री किसान चाची  श्रीमती राजकुमारी देवी, पदमश्री डॉ शांति रॉय उपस्थित थी. सम्मान पाकर सुश्री आडलीन ने कहा कि मेरा यह अवार्ड मेरे आदर्श, प्रेरक माँ, पापा और मेरे सभी शुभचिंतकों को समर्पित है.मुझे अभी बालिकाओं और महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में बहुत कार्य करना है, साथ ही समाज के जरूरतमंदों की सेवा करनी है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :