जंगल सत्याग्रह के 100 वर्ष

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

जंगल सत्याग्रह के 100 वर्ष

आलोक कुमार

धमतरी.जंगल सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरा.इस अवसर पर गत्तासिली में  पूरे प्रदेश से आए आदिवासियों ने वन भूमि पर अपने आजा- पुरखों के समय से चले आ रहे अधिकारों की मांग के लिए हुंकार  भरी.सत्याग्रह के दूसरे दिन राजनांदगांव के आदिवासी कार्यकर्ता मोहम्मद खान ने कहा कि जंगल आदिवासियों की हैं जिस पर अंग्रेजों के द्वारा बनाए गए वन विभाग ने बेजा कब्जा कर रखा हैं. उसे तुरंत वन विभाग खाली करें.जंगल सत्याग्रह के समर्थन में आए आसाम के आदिवासी सांसद नव कुमार सरनया ने भाजपा और कांग्रेस की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये आदिवासी हितों के लिए काम नही कर रहे है इसलिए अब की बार आदिवासी सरकार की बात करने होगी.

    हरियाणा प्रदेश से आए सामाजिक कार्यकर्ता श्री राकेश तवर ने सत्याग्रह के प्रति अपना समर्थन देते हुए कहा कि देश में यदि जंगल बचाना है तो उसका अधिकार आदिवासियों को मिलना चाहिए.राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद डार ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए आदिवासियों को वनाधिकार दिया जाना जरूरी है. जगरनाथ भाई ओडिसा के काला हांडी से आए हुए हैं उन्होंने कहा कि बिना जंगल के आदिवासी नहीं रह सकता और बिना आदिवासी के जंगल सुरक्षित नहीं रह सकता.


सत्याग्रह में आज हुई जन सभा को कांता मराठे और श्री राम गुलाम सिन्हा, गरियाबंद के सहदेव, सरगुजा की शांति देवी, कोरिया के गोरे लाल, कोरबा के बृज लाल पण्डो, सर्व आदिवासी समाज धमतरी के बिनोद नागवंशी, लोकेश्वरी वत्तू, कवर्धा के सीकरी बैगा इत्यादि ने संबोधित किया.

       सत्याग्रह के तीसरे दिन घोषणा पत्र के साथ मांग पत्र जारी किया जाएगा.जिस पर सरकार से अविलंब कार्यवाही की मांग की जा रही है.

      आज सभा की शुरुआत एकता परिषद जन संगठन के जय जगत गीत तथा छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत आर पैरी के धार से प्रारम्भ हुआ. सभा का संचालन श्री प्रशांत और अखिलेश जी ने किया. सत्याग्रह के आयोजन में अरुण भाई, रमेश यदु, बिरोहीन, निर्मला, ज्ञानधार शास्त्री, शिवनारायण नेताम, मीना वर्मा, नूरानी जैन, अम्बिका, मंगलू भाई, सीताराम सोनवानी इत्यादि लोगो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :