अखिलेश के योगी सरकार पर सख्त हमले

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अखिलेश के योगी सरकार पर सख्त हमले

हिसाम सिद्दीकी

लखनऊ! उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने असम्बली में छः लाख नव्वे हजार दो सौ बयालीस (690242) करोड़ का जो बजट पेश किया है उसमें वजीर-ए-आजम मोदी के वादों पर तो फोकस किया गया है, लेकिन नए प्रोजेक्ट्स और नौकरियों का जिक्र नहीं है. हालांकि बजट तकरीर में पच्चीस बार रोजगार लफ्ज का इस्तेमाल किया गया है. बजट पर बहस से पहले गवर्नर खुतबे पर तेइस फरवरी को असम्बली में बोलते हुए लीडर आफ अपोजीशन अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर न सिर्फ सख्त हमले किए बल्कि गवर्नर खुतबे में कही गई बातों की धज्जियां उड़ा दी अखिलेश यादव ने जरायम के खिलाफ सरकार के ‘जीरो टालरेंस’ के दावे और चंद रोज कब्ल हुई ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट की सारी पोल-पट्टी खोल कर रख दी. सरकार की जानिब से अखिलेश की बातों का जवाब देने के लिए डिप्टी चीफ मिनिस्टर और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक खडे़ हुए तो उन्होने ठीक उसी तर्ज पर लफ्फाजी की जिस तर्ज पर वजीर-ए-आजम नरेन्द्र मोदी पार्लियामेंट में अपोजीशन के सवालात का जवाब देने में कर चुके थे. ब्रजेश पाठक, अखिलेश के एक भी इल्जाम का साफ जवाब नहीं दे सके वह समाजवादी पार्टी के लीडरान पर जाती हमले ही करते रहे. अखिलेश यादव ने वजीर-ए-आला योगी से साफ तौर पर पूछा था कि प्रदेश के वजीरों की टीमें दुनिया भर में घूम कर आ गई. इनवेस्टमेंट लाने के बड़े-बडे़ दावे किए गए क्या कोई इनवेस्टमेंट आया. उन्होंने कहा कि एक साल पहले लखनऊ में इनवेस्टमेंट समिट हुई थी दावा किया गया था कि चार लाख करोड़ के एमओयू दस्तखत किए गए हैं. क्या उसमें से एक भी प्रोजेक्ट जमीन पर उतरा. इस बार तो तैंतीस लाख करोड़ के एमओयू दस्तखत करने की बात कही जा रही है. उन्होने मजाक उड़ाते हुए कहा कि सरकार किसी भी टाई कोट पहने शख्स को पकड़कर एमओयू दस्तखत करवा लेती है. लाॅ एण्ड आर्डर और वजीर-ए-आला के जीरो टालरेंस जुमले पर अखिलेश ने जरायम के दर्जनों घिनौने वाक्यात का जिक्र करते हुए कहा कि आप अपना मुस्तकिल डीजी तो बना नहीं पा रहे हैं ला एण्ड आर्डर क्या कण्ट्रोल करेंगे?

जिस वक्त अखिलेश यादव असम्बली में ला एण्ड आर्डर के सवाल पर योगी सरकार को घेर रहे थे, ठीक उसी वक्त असम्बली से महज पचास किलोमीटर के फासले पर लोग हाईवे पर जाम लगाए हुए थे क्योकि बाइस और तेइस फरवरी की रात में बारह बजे नौवीं क्लास में पढने वाली एक दलित लड़की को अगवा करके रेप किया गया और फिर पुलिस चैकी से महज पचास मीटर के फासले पर शराब के ठेके के पास सड़क पर उसे गाड़ी से कुचल कर कत्ल कर दिया गया. अखिलेश यादव ने योगी से पूछा कि कानपुर देहात के मंडौली गांव में जिस तरह गरीब ब्राहमण मां-बेटी को जिंदा जला दिया गया और जिन अफसरान की उन्हंे बचाने की जिम्मेदारी थी वह मौके से भाग खडे हुए यही आपकी जीरो टालरेंस है. इतना ही नहीं मां-बेटी को मारे जाने से कुछ दिन पहले उनके बेटे शिवम को अफसरान ने सख्त सर्दी में कपड़े उतरवा दिए थे जिसका वीडियो वायरल है. इस मामले में आपने क्या कार्रवाई की?

अखिलेश ने कहा कि आप दंगे न होने का दावा करते हैं कन्नौज में एक शख्स को दस हजार रूपए देकर आपकी पार्टी के लोगों ने दंगा कराने के लिए मंदिर में गोश्त फेंकवाया मामला पकड़ में आ गया सत्रह लोग गिरफ्तार हुए सभी बीजेपी के लोग है. रायबरेली में एक दलित को पहले बिजली के केबिल से बुरी तरह पीटा गया फिर उससे जूते चटवाते हुए उसकी वीडियो बनवाकर वायरल की गई. महोबा में महज नमस्कार न करने पर एक दलित को कुल्हाड़ी मार कर मार डाला गया. इसी तरह जौनपुर में एक को दिन दहाड़े गोली मार दी गई बलिया में एक शख्स को इतना तंग किया गया कि उसने ‘लाइव’ खुदकुशी की कानपुर मे बलवंत सिंह को थाने में पीट-पीटकर मार डाला गया वादे के बावजूद न तो उनके घर वालों में से किसी को नौकरी दी गई और न ही एक करोड़ मुआवजा. बदायूं के सहसवान की कोतवाली में पुलिस ने एक शख्स को मार दिया. कोई कार्रवाई नहीं. आजमगढ में एक शख्स और उनकी बीवी को अगवा करके दोनों को मार डाला गया. बाराबंकी में एक पटवारी को उसके अफसरान ने मौत के घाट उतरवा दिया. एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक और ख्वातीन के खिलाफ जरायम में उत्तर प्रदेश में पहले नम्बर पर है. क्या यही जरायम के खिलाफ जीरो टालरेंस है. अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगीन जरायमकी फेहरिस्त बहुत लम्बी है. जो मैं बजट पर बोलते वक्त पेश करूंगा.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार के दौरान बनाए गए एक्सप्रेस वे की खराब क्वालिटी (गुणवत्ता) का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सपे्रस वे की शुरूआत हमारी सरकार ने की थी, आपकी सरकार ने उसे बनवाया वजीर-ए-आजम मोदी हरकुलिस जहाज लेकर उसका इफ्तेताह करने आ गए. ट्राफिक शुरू होते ही ऐसी सड़क धंसी कि उसपर निकल रही एक गाड़ी अंदर चली गई. यही हाल बुंदेलखण्ड हाईवे का हुआ. वजीर-ए-आजम मोदी ने उसका भी इफ्तेताह किया एक हफ्ते के अंदर वह भी बैठ गयी. इसकी वजह यह है कि ऐसे लोगों को ठेके दिए गए जिन्हें एक्सप्रेस वे बनाने में महारत हासिल नहीं थी. गौतम अडानी का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का ठेका आपने बीजेपी के जिस दोस्त को दिया उसकी तो कम्पनी ही बैठ गई. शायद इसी लिए आपने उसे दिया गया बिजली मीटरों की सप्लाई का ठेका पहले ही रद्द कर दिया. बताइए कि अब गंगा एक्सप्रेस वे कैसे बनेगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि गवर्नर का खुतबा सरकार ने लिख कर दिया इसलिए उसमें सिर्फ हवा हवाई बाते हैं. अगर गवर्नर ने अपनी तरफ से पढा होता तो शायद उसमें सच्चाई होती. उन्होने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों का बुरा हाल है हेल्थ मिनिस्टर तो काम करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें बजट नहीं दिया जाता. असम्बली में बजट पेश करने वाले फाइनेंस और पार्लियामानी उमूर के मिनिस्टर शाहजहांपुर के सीनियर लीडर सुरेश खन्ना उस वक्त परेशानी में पड़ गए जब अखिलेश यादव ने उनसे उनके शहर शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज के बारे में सवाल कर लिया यह मेडिकल कालेज अखिलेश सरकार के जमाने में ही शुरू हुआ था. अखिलेश ने कहा कि इस मेडिकल कालेज में अभी तक आधा स्टाफ भी नहीं है, कीमती मशीने धूल खा रही है उनका कोई पुरसाने हाल नहीं है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :