लोकतंत्र की मजबूती और संविधान की रक्षा करना जरूरी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लोकतंत्र की मजबूती और संविधान की रक्षा करना जरूरी

आलोक कुमार

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया.झंडोत्तोलन के उपरांत राष्ट्र गान के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि देश विगत नौ वर्षों से ऐसे शासन के अधीन आ गया है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं का अस्तित्व संकट में आ गया है. ऐसे में कांग्रेस के प्रत्येक सदस्यों को लोकतंत्र की मजबूती और संविधान की रक्षा के लिए आगे आकर देश को एकजुट रखने के हमारे नेता राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाकर चलना होगा.

   संविधान की रक्षा इस दौर में सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि देश को नफरत, द्वेष और वैमनस्यता के चंगुल से छुड़ाने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी ने 3900 किमी की भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पदयात्रा करके यह संदेश दिया कि देश को कांग्रेस एकजुट रखने के लिए हर समय मजबूती से खड़ी है. कांग्रेज़ का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़े रहकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने को संकल्पित है.देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानी को दिलों में संजोकर हम उनके सपनों का भारत बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं और रहेंगे.

  झंडोत्तोलन के उपरांत सहरसा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष स्व. विद्यानंद मिश्र की मृत्यु पर सभी कांग्रेसजन ने दो मिनट का मौन धारण कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.


इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष  अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, अनिल शर्मा, शकील अहमद, विधायक राजेश कुमार, विधायक विजय शंकर दूबे,  नीतू सिंह, डा0 समीर कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, पूर्व विधायक भावना झा, बंटी चौधरी श्याम सुन्दर सिंह धीरज,डा0 हरखू झा, नरेन्द्र कुमार, डा0 अजय कुमार सिंह, बंटी चौधरी, ,वीणा शाही, भावना झा, विश्व मोहन शर्मा, मुन्ना शाही, विनय कुमार वर्मा, मनोज कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, डा0 श्रीमती ज्योति, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू, शरवत जहां फातिमा,प्रभात कुमार सिंह, कुंतल कृष्ण, ज्ञान रंजन, प्रभात द्विवेदी, अजय चौधरी, राज कुमार राजन, राज किशोर सिंह,कुमार आशीष, गुंजन पटेल,अरबिंद लाल रजक, कमलदेव नारायण शुक्ला, ललन यादव, अनुराग चंदन, उदय शंकर पटेल,डा0 आशुतोश शर्मा, शशि रंजन, किशोर कुमार झा, अजय सिंह, अभय कुमार सार्जन, मोती लाल शर्मा, सरदार गुरूदयाल सिंह, कैसर अली खान, कैलाश पाल, सुनील कुमार सिंह,सौरभ सिन्हा, मृणाल अनामय, प्रदुम्न कुमार, निरंजन कुमार, राहुल पासवान, अनिसुर रहमान, साधु शरण सिंह,मिथिलेश शर्मा मधुकर, अरविन्द चौधरी,सुबोध श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :