बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को धरना दिया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को धरना दिया

आलोक कुमार

पटना.बक्सर में किसानों पर हुए हमले के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान के जे.पी गोलम्बर पार्क में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को धरना दिया. इसमें अश्विनी चौबे, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल सहित बीजेपी बिहार के तमाम नेता मौजूद रहे.इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मौन धारण कर धरने पर बैठें.

     बिहार की राजधानी पटना में सुबह 11 बजे से केंद्रीय मंत्री @AshwiniKChoubey जी पटना के जेपी गोलंबर गांधी मैदान में मौन व्रत उपवास शुरू कर दिए हैं.उन्होंने मौन व्रत से पहले जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया उन्हें शत-शत नमन कर मौन व्रत शुरू कर दिए.बिहार के बक्सर जिले में थर्मल पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के मुआवजे पर किसानों का प्रदर्शन कुछ दिनों पहले उग्र हो गया था. इस दौरान तोड़फोड़ हुई थीं और गाड़ियों में आग लगा दी गई थीं. बाद में पुलिस ने कार्यवाही की थी और कई किसानों पर केस भी दर्ज किया गया था. जिसके बाद किसानों ने किसान सभा का आयोजन किया था जिसमें कई केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे थे. अब यह मामला और तूल पकड़ता जा रहा है. बक्सर के चौसा से शुरू हुआ किसान आंदोलन की धमक राजधानी पटना में भी देखने को मिल रही है. 

       आज गांधी मैदान के जे.पी गोलम्बर पार्क में बीजेपी के कई बड़े नेता किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बक्सर के सांसद व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक दिवसीय मौन उपवास के जरिये विरोध कर रहे हैं. मौन उपवास पर जाने से पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह से उचित है. और उन्हें जल्द से जल्द वर्तमान सर्किल रेट के अनुसार जमीन का पैसा दिया जाएगा. चौसा के बनारपुर गांव में आधी रात को पुलिस के द्वारा किसान परिवार पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए कहा कि यह घटना जलियांवाला बाग से कम नहीं है.

          बता दें कि SJVN (सतलुज जल विद्युत निगम) कंपनी को निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट को रेलवे कॉरीडोर एवं वाटर पाईप लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की जानी है, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजे की रकम 2022 की जगह 2013 के न्यूनतम मूल्य रजिस्टर (एमवियार) के सर्किल रेट से दी जा रही है. इसके विरोध में किसान तीन महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको लेकर बीते बुधवार को थर्मल पावर प्लांट पर कुछ उपद्रवियों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था.

        केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार किसानों के किसी भी समस्या का अब तक समाधान नहीं किया है. इन्होंने केवल समस्या खड़ा किया है. उन्होंने आगे बक्सर पुलिस आरोप लगाते हुए कहा कि आधी रात को पुलिस के द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों को पीटा जाता है. लेकिन पुलिस अधीक्षक को इस घटना की कोई जानकारी नहीं होता है. वहीं सोचने वाली बात है कि जिले में इतनी बड़ी घटना हो गई. और थानाध्यक्ष पर एफआईआर तक नहीं हुआ. केवल लाइन हाजिर किया गया है. यह सरकार एवं जिला प्रशासन की किसानों के प्रति सोच को बताने के लिए काफी है.

           केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान अगर अपने हक की मांग करता है. तो नीतीश सरकार की पुलिस एवं प्रशासन उनके ऊपर केस दर्ज करवाती है. लेकिन महिलाओं एवं बच्चियों पुलिसिया कार्यवाई होती है. उनके खिलाफ कोई एक्शन सरकार नहीं लेती है. अगर प्रदेश सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

             बीते दिनों बक्सर के बानपुर गांव किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को एक महीने के भीतर मामले का हल करने की चेतावनी दे चुके हैं. वहीं बीजेपी भी नीतीश कुमार किसानों के मुद्दे पर घेरने में लगी हुई है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :