इंसाफ मंच और भाकपा(माले) का अनिश्चितकालीन धरना

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

इंसाफ मंच और भाकपा(माले) का अनिश्चितकालीन धरना

 आलोक कुमार

दरभंगा.  विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार से एसएसपी कार्यालय के पास भाकपा (माले) व इंसाफ मंच के संयुक्त बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बेमियादी धरना शुरू किया.इसमें विभिन्न थानों से संबंधित मामलों के पीड़ित व उनके परिजन भी शामिल हुए.

धरने का नेतृत्व इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य नेयाज अहमद ने कहा कि रजवाड़ा में प्रशासन ने अपनी गलती को छिपाने के लिए 74 दलितों को मुजरिम बना दिया. यह गरीबों के साथ नाइंसाफी है.उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में दो-दो कैबिनेट मंत्री हैं लेकिन गरीबों के सवाल पर उनकी चुप्पी खतरनाक है.इंसाफ के सवाल पर अगर पुलिस प्रशासन पहल नहीं करता है तो 15 दिसंबर को एसएसपी के समक्ष प्रदर्शन होगा.

   इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष अकबर रजा ने कहा कि मनीगाछी थाना कांड संख्या 177/22,( नेहरा ओपी अंतर्गत रजवाड़ा )कांड में वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई करने और पुलिस द्वारा साजिश के तहत झूठे कंफ्सेशनल बयान के आधार पर फंसाए गए भाकपा(माले) नेताओं मकसूद आलम, अशोक पासवान और भारत ठाकुर व अन्य को बरी करने करने को कहा गया है.वहीं बिरौल थाना कांड संख्या 149/22 देकुलीधाम के 7 महीने पहले अपहृत हुए कृष्ण कुमार शर्मा   की बरामदगी करवाने, कमतौल थाना कांड संख्या -148/2022  एवं 150/2022  ग्रामीणों पर लादे गए झूठा मुकदमा वापस लेने और दलित हत्या कांड  कमतौल थाना 149/2022 के नामजद अभियुक्तों क़ो गिरफ्तार करने, दरभंगा सदर थाना कांड संख्या 145/22 का उद्दभेदन करते हुए तमाम अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, कमतौल थाना कांड संख्या 237/22 धारा 363,376और 506 के अभियुक्त को सदर एसडीपीओ ने पैरवी के आधार पर बचाया गया हैं.जो निंदनीय है.


उन्होंने मांग की है कि पुनः पर्यवेक्षण कर दोषियों पर कार्रवाई किया जाय, सिहवाड़ा थाना कांड संख्या 171/22 में  पुनः पर्यवेक्षण करके छोड़े गए अभियुक्तों को जोड़ते हुए जख्म प्रतिवेदन के आधार पर धारा को जोड़वाने, महिला थाना कांड संख्या 66/22 में जमीनी विवाद के कारण हुए झूठे मुकदमे में जांच कर नामजद को दोषमुक्त किया करने, केवटी थाना कांड संख्या 371/22 के अभियुक्त को गिरफ्तार करने, बहेड़ी थाना कांड संख्या 291/220 झूठा मुकदमा वापस लेने, महिला थाना कांड 77/22 , पंचायत चुनाव के विवाद के कारण झूठा मुकदमा में फंसाया गए निर्दोष लोगों को वरीय पदाधिकारी से जांच करके बरी करवाने, सदर थाना कांड संख्या 395/22  के चार -चार लोग गंभीर हालात में कई दिनों तक भर्ती रहने हाथ के कानी अंगुली सहित फ्रैक्चर होने के बावजूद जख्म प्रतिवेदन में हुई छेड़ छाड़ को देखते हुए मेडिकल बोर्ड गठित करते हुए पुनः जख्म प्रतिवेदन लेने की मांग की गई है.

    सिमरी थाना कांड संख्या 175/21 के शेष बचे  प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, मनिगाछी के टटुआर के शत्रुघ्न पंडित पर हुए हमले का मुकदमा दर्ज करने बारीयौलनिवासी कमतौल थाना के अंतर्गत कुरवान नदाफ के जान माल कि सुरक्षा कि गारंटी करने आदि मांगों को लेकर भाकपा(माले) और इंसाफ मंच के  बैनर तले पीड़ित परिवार आज दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ.धरना का नेतृत्व इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष  सह भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद, किसान महासभा के जिला सचिव धर्मेश यादव, लक्ष्मण पासवान, भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य शिवन यादव, विनोद सिंह, इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष अकबर रजा देवेंद्र साह आदि ने किया.धरना को संबोधित करते इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि रजवाड़ा में प्रशासन ने अपनी गलती को छिपाने के लिए 74 दलितों को मुजरिम बनाकर गरीबों के साथ नाइंसाफी किया हैं. महागठबंधन के सरकार में दो -दो कबीना मंत्री हैं लेकिन गरीबों के सवाल पर चुप्पी खतरनाक है. न्याय इंसाफ के सवाल पर पुलिस प्रशासन पहल नहीं करता हैं तो 15 दिसंबर को वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रदर्शन होगा.

  किसान महासभा के जिला सचिव धर्मेश यादव, लक्ष्मण पासवान, भाकपा (माले) जिला कमेटी सदस्य शिवन यादव, विनोद सिंह, इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष अकबर रजा देवेंद्र साह आदि ने किया.धरना स्थल पर त्रिवेणी यादव रंजीत यादव विजय यादव मो गुलाब रघुनन्दन दास ललिता देवी  शिला देवी सावित्री देवी मो जाबिर हुसैन आदि लोग उपस्थित थे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :