भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने निकले कांग्रेसजन

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने निकले कांग्रेसजन

पटना. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार के कांग्रेसजन आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से इंदौर के लिए बस से रवाना हुए. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले पदयात्रियों के बस को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी गौतम और भारत जोड़ो यात्रा के बिहार के प्रभारी पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

 बस के रवानगी के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्तचरण दास ने कहा कि देश में नफरत और वैमनस्यता को फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देश को एकजुट करने के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी सोच के सभी लोग इस यात्रा में शामिल होंगे.इस महान यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार कांग्रेस के सभी जिलों से आएं कांग्रेसजन पटना से इंदौर के लिए रवाना हुए जो इंदौर से अपने नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा में शामिल होंगे.

  इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि देश को कांग्रेस ने एकजुट किया है और अब जब देश की वर्तमान सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा इसे जाति-सम्प्रदाय और अनेकों कारणों से तोड़ने का काम किया जा रहा है ऐसे में हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने देश को एकजुट रखने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा पर निकल चुके हैं. देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा पदयात्रा है.

          प्रदेश कांग्रेस के कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नफरत के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में देश खड़ा हो रहा है. इस देश की राजनीति इस यात्रा से बदल रही है.नफरत फैलाने वाली ताकतें इस यात्रा से घबड़ा गयी है.

            इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज बिहार के सभी जिलों से आये 120 पदयात्रियों को लेकर बस रवाना हुई है जो 29 नवम्बर को इंदौर में यात्रा में शामिल होंगे. इनके अलावे  प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के बिहार के कॉर्डिनेटर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह समेत मंत्री,   विधायकगण एवं वरिष्ठ नेतागण भी इस यात्रा में जुड़ेंगे.

         इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कैम्पेन कमिटी के चेयरमैन राज्यसभा सांसद  डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी गौतम, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, भारत जोड़ो यात्रा के स्टेट काॅडिनेटर अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक गजानन्द शाही, डा0 हरखू झा, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, विनय वर्मा, पूनम पासवान, ज्ञान रंजन, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, संजीव कर्मवीर, केसर कुमार सिंह, डा0 आशुतोश शर्मा, शशि रंजन, अरविंद चौधरी, मृणाल अनामय, सुधा मिश्रा, अशोक गगन, मंजीत आनन्द साहू, सुनील कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, वसी अख्तर,निरंजन कुमार,विकास कुमार झा, राजेन्द्र चौधरी ,अमित कुमार, डा0 सुनील कुमार सर्जन,डा0 गौतम समेत सैंकड़ों नेता उपस्थित रहें.

         कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के 81 दिनों में हमने कोच्चि, मैसूर, बल्लारी, हैदराबाद, नांदेड़ और शेगाव जैसी जगहों पर भारी भीड़ देखी.लेकिन आज इंदौर में इतना अलग अनुभव हुआ कि मुझे 20 किमी से ज्यादा पैदल चलना पड़ा.जय हो इंदौर! बीजेपी हो जाइए सावधान!    

      भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारे वाले वीडियो पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, बीजेपी यात्रा से बौखला गई है.उसके डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट को ओवर टाइम काम करना पड़ रहा है.यह साबित हो चुका है कि यात्रा को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया.इस मामले में एक बीजेपी नेता पर केस भी दर्ज हो चुका है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :