राजद की बिहार इकाई का कामकाज ठप

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

राजद की बिहार इकाई का कामकाज ठप

आलोक कुमार

पटना.राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी के चलते राजद की बिहार इकाई का कामकाज ठप हो गया है.अब यह दूर की बात हो गई.अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे जगदा बाबू ! तमाम उलझनों को सुलझाने जगदानंद बाबू दिल्ली गए थे.राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिले.बंद कमरे में बातचीत हुई, मौके पर तेजस्वी यादव मौजूद रहे.

      आखिरकार मान गए जगदानंद सिंह? दो महीने से रूठे थे.कार्यालय नहीं जाते थे.दिल्ली में संपन्न बैठक में शामिल नहीं हुए.अब दिल्ली में ही आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिले.बंद कमरे में बातचीत हुई.मगर यह खुलासा नहीं हुआ कि प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे या नहीं जगदानंद सिंह?क्या लालू यादव से मिलने के बाद जगदानंद सिंह की नाराजगी खत्म हो गई? ये ऐसे सवाल हैं, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. दिल्ली में लालू यादव से मिलने के बाद जब जगदानंद सिंह बाहर आए तो उनसे बार-बार एक ही सवाल पूछे जा रहे थे, लेकिन जगदानंद सिंह चुप रहे.इसी अवस्था में रहकर गाड़ी में बैठ गए.ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जगदानंद सिंह मान गए हैं या...?

   दिल्ली में लालू यादव से जगदानंद सिंह ने मुलाकात की. तीनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा बंद कमरे में बातें हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि लालू यादव फिलहाल जगदानंद सिंह की जगह किसी अन्य को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाना चाहते. इसे लेकर लालू यादव ने सिंगापुर जाने के पहले तेजस्वी और जगदानंद सिंह दोनों को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया था.

       बता दें कि लालू यादव के इसी सप्ताह दिल्ली से सिंगापुर अपना इलाज कराने जा सकते हैं. इससे पूर्व वह राजद के प्रदेश अध्यक्ष के मसले को सुलझा लेना चाहते है. राजद सुप्रीमो सिंगापुर से लौटने तक जगदानंद सिंह की जगह किसी अन्य को नहीं बैठाना चाहते हैं. बताया तो यह भी जा रहा कि बंद कमरे में लालू यादव ने जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बने रहने की सलाह दी है.

     दरअसल, जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष रहने के बाद भी वे पार्टी की गतिविधियों से दूर चल रहे हैं. पटना स्थित पार्टी कार्यालय भी वे पिछले करीब दो महीनों से नहीं आये हैं. जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह नाराज होकर नीतीश सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. जगदानंद सिंह शायद इससे भी नाराज है. कहा जा रहा है कि जगदानंद सिंह की जगह किसी अन्य को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है. इसमें सबसे ज्यादा अब्दुल बारी सिद्दीकी का नाम सुर्ख़ियों में हैं. सिद्दीकी इस बीच दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात भी कर चुके है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :