केजरीवाल की मांग ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

केजरीवाल की मांग ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया

नई दिल्ली.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र छापने की मांग की है. केजरीवाल की इस मांग ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि देश को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ‘हमारे देवी और देवताओं के आशीर्वाद‘ के साथ ही काफी प्रयास करने की आवश्यकता है.

          गौरतलब है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार और पीएम मोदी से मांग की कि नए नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाई जाए. उन्होंने भरोसा जताया कि ऐसा करने से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी और डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट थम जाएगी. इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए केजरीवाल की ओर से दिए गए इस सुझाव पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने पलटवार किया. दोनों दलों ने कहा कि गुजरात चुनाव की वजह से केजरीवाल हिंदुत्व कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं.

           दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नोट पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर की मांग के बाद देश भर में राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने भारतीय करेंसी पर फोटो के कई सुझाव दे डाले हैं. शुक्रवार को आरजेडी के नेता भी पीछे नहीं रहे. आरजेडी के बिहार प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर कहा कि भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की फोटो नहीं बल्कि बिहार के दो दिग्गज नेता और जननायकों लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर भारतीय नोट पर छापी जानी चाहिए.भाई अरुण ने तर्क दिया रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने वर्षों से हो रहे घाटे से रेलवे को उबारा था. उनके रेल मंत्री बनते ही रेलवे मुनाफा में चलने लगा. उन्होंने कहा कि रुपए को डॉलर के मुकाबले मजबूत करने का ये एक विकल्प है.इसका जरूर असर पड़ेगा.  

           अब इसमें कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केजरीवाल को जवाब देते हुए पूछा है कि नए सीरीज के नोटों पर आंबेडकर की तस्वीर क्यों ना हो? उन्होंने सुझाव दिया कि नोट पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर हो तो दूसरी तरफ संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की तस्वीर होनी चाहिए.अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक का अद्वितीय साथ जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे.

           इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नितेश राणे ने मराठा आइकन छत्रपति शिवाजी की तस्वीर लगाने की मांग की है. इस सियासी संग्राम में अब भाजपा की भी एंट्री हो गई है.भाजपा नेता राम कदम ने नोटों पर प्रधानमंत्री मोदी और वीर सावरकर सहित चार शख्सियतों की फोटो छापने का आग्रह किया है.नोट पॉलिटिक्स में कूदे महाराष्ट्र के भाजपा नेता राम कदम ने गुरुवार को फोटोशॉप कर बनाए गए 500 रुपये के नोटों पर 4 फोटो ट्वीट किए थे.इनमें शिवाजी, भीमराव अंबेडकर, वीर सावरकर या प्रधानमंत्री मोदी के फोटो लगाए हैं। इस ट्वीट में कदम ने लिखा, ‘अखंड भारत.. नया भारत.. महान भारत.. जय श्रीराम .. जय माता दी!‘

    गुजरात चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने हिंदुत्व कार्ड खेला है. उन्होंने सुझाव दिया है कि देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरों को भारतीय मुद्रा पर अंकित किया जाए. उन्होंने तर्क दिया है कि यह अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का एक तरीका हो सकता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि यह डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट को रोकने में भी मदद कर सकता है.

      इस सुझाव पर भाजपा की ओर से नाराजगी है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आप प्रमुख पर जोरदार हमला बोला है. भाजपा ने कहा कि केजरीवाल अपनी सरकार की खामियों और आम आदमी पार्टी की हिंदू विरोधी मानसिकता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं-

        भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा है वह उनकी यू-टर्न की राजनीति का एक और विस्तार है. उनका पाखंड दिखाई दे रहा है." वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप ने हिंदू देवी-देवताओं के साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन अब वह चुनाव से पहले चेहरा बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया, वे नया मुखौटा लेकर आए हैं."

    यह तो राजनीतिक दलों के द्वारा नोट पर देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने की मांग जा रही है.वहीं नेताओं की भी तस्वीर लगाने की बात हो रही है.इतना होने के बाद देश को धर्मनिरपेक्ष रखने वाले तस्वीर लगाने को लेकर विरोध में मुखर हो जाएंगे.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :