पार्टी पदों पर नौजवान चेहरे आएंगे

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पार्टी पदों पर नौजवान चेहरे आएंगे

नई दिल्ली.एक मिल मजदूर का बेटा मल्लिकार्जुन खड़गे की 47 सदस्यीय नई ‘टीम‘ में सोनिया गांधी और राहुल शामिल शामिल हैं.नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आधिकारिक तौर पर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष बन गए. एआईसीसी मुख्यालय दिल्ली में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. इसके बाद खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की मीटिंग की. अपने पहले फैसले में खड़गे ने सीडब्लूसी के बदले 47 सदस्यों की स्टीयरिंग कमेटी का ऐलान किया.इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को शामिल किया गया है.

    हालांकि नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष ने नई टीम में अध्यक्ष  के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को जगह नहीं मिली है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी कमेटी में शामिल किया गया है.बता दें कि सीडब्ल्यूसी कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च कार्यकारी संस्था है. खड़गे के ऐलान के बाद अब नई स्टीयरिंग कमेटी ही पार्टी संगठन से जुड़े बड़े फैसलों पर मुहर लगाएगी.

    कांग्रेस गुजरात में बीजेपी  सरकार को हटाने की कोशिश कर रही है और आम आदमी पार्टी से भी चुनौती का सामना कर रही है जो राज्य में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही है. गुजरात में बीजेपी 1998 से लगातार सत्ता में है. गुजरात में विधानसभा चुनाव साल के अंत से पहले होंगे.

  गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 29 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे. खरगे दक्षिण गुजरात के नवसारी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

      कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की कमान संभालते ही बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने युवाओं को देश की उम्मीद बताते हुए कहा कि युवा वर्ग के महत्व को समझते हुए उदयपुर सम्मेलन में पार्टी ने संगठन में 50 प्रतिशत पदाधिकारी 50 साल से कम उम्र के नियुक्त करने का फैसला किया था. उनका कहना था कि वह पार्टी के हर फैसले का सम्मान करेंगे और ब्लॉक तथा जिला स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्तियों का काम पूरा करेंगे.

मगर यहां पर इसका पालन नहीं किया गया है.आप स्वयं देखे.पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 90 साल के हैं. एके एंटनी 81 साल का है. ललथन हवला 80 साल के हैं.अंबिका सोनी 79 साल की हैं.ओमान चांडी 78 साल के हैं. पी चिदंबरम 77 साल के हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 75 साल की है.हरीश रावत 74 साल के हैं. गायखंगम गंगमेई 71 साल के हैं.  तारिक अनवर 71 साल के हैं.आनंद शर्मा 69 साल के हैं.जयराम रमेश 68 साल के हैं.अविनाश पांडे 64 साल के हैं.अभिषेक मनु सिंघवी 63 साल के हैं.रघुवीर मीणा 63 साल के हैं.मुकुल वासनिक 63 साल के हैं. कुमारी शैलजा 60 साल की हैं. केसी वेणुगोपाल 59 साल के हैं.अजय माखन 58 साल के हैं.रणदीप सुरजेवाला 55 साल के हैं.राहुल गांधी 52 साल के हैं. जितेंद्र सिंह 51 साल के हैं. प्रियंका गांधी 50 साल की हैं.

   इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने कहा कि खड़गे को अध्यक्ष पद की कमान सौंपकर वे राहत महसूस कर रही हैं. उनके सिर से बड़ा बोझ उतर गया है. उन्होंने कहा- मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं.वे एक अनुभवी और जमीनी नेता हैं. वे अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं. सोनिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया.

  खड़गे ने पार्टी की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने निस्वार्थ भाव से कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम किया है. सोनिया गांधी के कारण ही देश की जनता को मनरेगा, सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा जैसे अधिकार मिल सके हैं.उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसी ने सोचा नहीं होगा कि देश में कभी नफरत और झूठ फैलाने वाली सरकार आएगी लेकिन कांग्रेस संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए देश को नुकसान पहुंचाने वालों का मुकाबला करेगी.

    भारत जोड़ो यात्रा के आयोजन के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि वह इस यात्रा में हर वर्ग के व्यक्ति से मिलकर उससे बातचीत कर रहे हैं और उनके सलाह मशवरा कर रहे हैं.

     पार्टी के लिए इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक कि भारत जोड़ो यात्रा में हर रोज हजारों लोग शामिल हो रहे हैं. इससे पार्टी में नई ऊर्जा पैदा हो रही है और कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के नाते वह इस ऊर्जा को बेकार नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हर मुश्किल का सामना किया है और उन्हें लगता है कि पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता इन चुनौतियों से गुजरते हुए आगे बढ़ता है.उन्होंने पार्टी कार्यकर्त्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह कांग्रेस के हर कार्यकर्त्ता और नेता के साथ मिलकर देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों का मुकाबला करेंगे.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :