लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से भारत आ गए

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से भारत आ गए

आलोक कुमार

पटना.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से               भारत वापस आ गए. माना जा रहा है कि डॉक्टरों द्वारा           लालू प्रसाद के इलाज का प्राथमिक जांच की कार्रवाई पूरी हो गई है. आगे लंबे इलाज के लिये लालू एक बार फिर सिंगापुर आ सकते है उसके बाद इलाज चलेगा.                

   लालू प्रसाद यादव किडनी का उपचार कराने के लिए 11 अक्टूबर को सिंगापुर गए थे. लालू यादव किडनी के उपचार के बाद अब स्वदेश लौट आए हैं. लालू यादव दिवाली की रात सिंगापुर से दिल्ली लौट आए जहां वह अपनी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास गए और वहीं उन्होंने दिवाली भी मनाई.                                                    

           राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू यादव किडनी की बीमारी का उपचार कराने के लिए सिंगापुर गए थे. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव सिंगापुर में करीब 13 दिन तक अपना उपचार कराने के बाद अब स्वदेश लौट आए हैं.इस बात की जानकारी खुद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने दी.              

   बता दें कि कोर्ट ने लालू यादव को उपचार के लिए विदेश जाने की इजाजत देते हुए कहा था कि वे 25 अक्टूबर तक ही देश से बाहर रह सकते हैं. लालू यादव चिकित्सकों के साथ राय मशविरा करने के बाद 24 अक्टूबर की रात को ही स्वदेश लौट आए. गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव का पासपोर्ट भी कोर्ट में जमा था.

    लालू यादव की ओर से पासपोर्ट की वैधता अवधि समाप्त होने का हवाला देते हुए नवीनीकरण के लिए इसे रिलीज करने की मांग की गई थी. लालू की अपील पर कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज कर दिया था. लालू यादव की ओर से इसके बाद कोर्ट से किडनी का उपचार कराने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगते हुए याचिका दाखिल की थी.        

   लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए फिर से सिंगापुर जा सकते हैं. कोर्ट ने उन्हें 25 अक्टूबर तक ही इलाज की अनुमति दी थी. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद के इलाज का प्राथमिक जांच की कार्रवाई पूरी हो गई है. आगे लंबे इलाज के लिये लालू एक बार फिर सिंगापुर आ सकते हैं. लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में तेजस्वी यादव ने बताया था कि लालू यादव को किडनी की समस्या है और दिल्ली एम्स में उनका उपचार चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया है.      

   बता दें कि लालू यादव लंबे समय से बीमार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक किडनी डैमेज होने के अलावा, डायबिटीज, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया समेत 15 से ज्यादा तरह की बीमारियां हैं.   लालू यादव किडनी की गंभीर समस्‍या से जूझ रहे हैं। उनकी बढ़ती उम्र के कारण इलाज में भी परेशानी हो रही है। किडनी के अलावा भी उन्‍हें और कई दिक्‍कतें हैं। उनकी किडनी बदलने के लिए भी चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि इस पर फैसला डाक्‍टर को ही लेना है। अभी यह बात सामने नहीं आई है कि सिंगापुर के डाक्‍टर ने उन्‍हें इस मसले पर कोई राय दी है।       रोहिणी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि “इस देश को जरूरत है आपकी मौजूदगी की ताकि देश मुकाबला कर सके आततायी सोच की.. प्रेम भावना का दीप अपने ह्रदय में जलाएं खुशियों का प्रकाश सारे संसार में फैलाएं.” रोहिणी ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी. लालू यादव फिर से विदेश जाने की परमिशन ले सकते हैं. अबकी बार कहा जा रहा कि वह लंबे वक्त के लिए विदेश जाकर इलाज कराने की परमिशन लेंगे. लालू यादव कई सारी बीमारियों से ग्रसित हैं. उनकी दोनों किडनी डैमेज है. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चलता रहता. चारा घाटाला मामले में सजा होने के कारण कुछ समय तक रांची के रिम्स में भी उनका इलाज चला. उनको भारत से बाहर जाने की परमिशन नहीं थी. वहीं जमानत मिलने के बाद विशेष अदालत में अर्जी डाली थी. इसके बाद उनको पासपोर्ट वापस मिला और वह 11 अक्टूबर को बेटी रोहिणी के पास सिंगापुर पहुंचे थे. 


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :