छठ घाटों के निर्माण की तैयारियां

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

छठ घाटों के निर्माण की तैयारियां

 आलोक कुमार

पटना. लोक आस्था का सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा नजदीक है. छठ पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होती है. इस वर्ष छठ 28 अक्टूबर 2022 से नहाए-खाए के साथ शुरू होगी. वहीं, 29 अक्टूबर 2022 को खरना है. जबकि, 30 अक्टूबर को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. पटना नगर निगम द्वारा छठ घाटों के निर्माण की तैयारियां मिशन मोड में चल रही है. गंगा के बढ़ते-घटते जलस्तर को देखते हुए अनुकूल तैयारियां की जा रही है.पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने निरीक्षण किया.

 बिहार की राजधानी पटना में छठ पूजा को लेकर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने गंगा नदी के छठ घाटों का निरीक्षण  किया. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने घाटों की साफ-सफाई और व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही छठ घाटों को सुरक्षित करने और हर तरह की सुविधा बहाल कराने का निर्देश दिया. उन्होंने छठ घाटों पर तल रही अन्य तैयारियों का भी जायजा लिया और काम को समय से पूरा करने की बात कही. कुमार रवि ने कहा कि गंगा नदी का जल-स्तर घट रहा है. जल संसाधन विभाग स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. सभी विभागीय पदाधिकारी तेजी से काम कर रहे हैं. उन्होंने नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात, विद्युत, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबद्ध पदाधिकारियों को आपस में समन्वय सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य ससमय काम संपन्न करने का निर्देश दिया.

      आयुक्त कुमार रवि ने निर्देश दिया कि घाट का एप्रोच रोड पूर्णतः साफ, सुचारू और सुगम रहना चाहिए. ताकि, घाट तक आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि अंडरपास में पानी नहीं रहना चाहिडए. छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्ता होना चाहिए. घाट जाने वाले रास्तों और छठ घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाए. इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था पर भी समुचित ध्यान दें.

   आयुक्त कुमार रवि ने उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, अचूक सुरक्षा व्यवस्था तथा सुदृढ़ यातायात-प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने दीघा स्थित गंगा नदी के छठ घाटों व गेट नं. 93 घाट का निरीक्षण किया. आयुक्त, पटना प्रमंडल कुमार रवि के साथ गुरुवार को छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर नवीन कुमार, सेक्टर पदाधिकारी अमिताभ सिन्हा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा सिंहा और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

 छठ व्रतियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसको लेकर काम किया जा राह है. गुरुवार को भी नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों का भ्रमण किया गया. दीघा घाट, मीनार घाट एवं 98, 88, 83 एवं एलसीटी घाट का नगर आयुक्त ने पैदल निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न घाटों पर सफाई, जलस्तर को देखते हुए समतलीकरण करने का नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया. इसके साथ ही संवेदक के साथ मिलकर सभी घाटों के लिए संपर्क पथ निर्माण करने का भी निर्देश दिया गया.


प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने छठ महापर्व को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी को देखते हुए निर्देश दिया है कि जहां भी घाट पर छठ पूजा का आयोजन होगा, उसके संपर्क पथ को बिल्कुल दुरुस्त कराएं. आयुक्त ने छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. सुबह 6:30 बजे स्टीमर से गंगा नदी के नासरीगंज घाट से प्रारंभ कर गायघाट तक उन्होंने सभी घाटों का निरीक्षण किया.

 नासरीगंज घाट से लेकर दीघा पाटीपुल घाट, दीघा पोस्ट ऑफिस घाट, गेट नं. 93 से 88 तक, बालुपर घाट, कुर्जी घाट पाटलिपुत्रा घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांसघाट, बुद्धा घाट, बांकीपुर क्लब घाट, महेन्द्रु घाट, टीएन बनर्जी घाट, मिश्री घाट, सिविल कोर्ट घाट, काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट कृष्णा घाट, गांधी घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, गुलबी घाट, बीएनआर घाट, नरकट घाट, गायघाट तक एक-एक कर सभी घाटों का निरीक्षण किया गया.

आयुक्त ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी. पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी. आयुक्त ने कहा कि घाटों के पास एवं सम्पर्क पथ में समुचित संख्या में वाच टावर की स्थापना की जा रही है.घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा.ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन रहेगा.वहीं डीएम ने कहा कि पदाधिकारियों की 20 टीम द्वारा पटना शहर के 105 घाटों का निरीक्षण कराया जा रहा है.सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत छठ घाटों का भौतिक सत्यापन कर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

  "घाट का एप्रोच रोड पूर्णतः साफ, सुचारू और सुगम रहेगा. ताकि, घाट तक आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. छठ घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाए. इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था हो. इन बातों को लेकर निर्देश दिया गया है"- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना.          

 आयुक्त के साथ जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :