यह लोकतंत्र की ताक़त है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

यह लोकतंत्र की ताक़त है

रमा शंकर सिंह 

जैसे हमारे पुरुखों से हाथ बंधवा कर खड़े रखते थे , उनके लिये ये चित्र बहुत सुखकारी  है.  उम्मीद है कि मप्र् के मुख्यमंत्री बनने तक ऐसे अनेक अवसर आयेंगें.   आज उसी जयविलास महल में रानी झाँसी लक्ष्मीबाई का चित्र लगाना पड़ा है जहॉं के फ़रमान से कभी रानी को मदद न दी गई थी और वे इसी महल से दो सौ मीटर की दूरी पर ही अंग्रेजों से लड़ती हुई शहीद हो गयी थीं.  

इस चित्र का दूसरा पहलू भी हैं जो कि अदृश्य है कि मात्र दो साल पहले तक चित्र में खड़े अधिकांश नेता रानी झाँसी के इसी प्रसंग का पाठ अपनी सभाओं में ज़ोर-ज़ोर से करते थे और इसी आधार पर वोट माँगते थे वे सब इतिहास के इस पन्ने को चबाकर हज़म कर चुके हैं और अब कभी भी उसे दोहराने की हिमाकत नहीं करेंगें.  

तीसरा पहलू यह भी है कि राजपरिवार अंतत: सत्य को स्वीकार कर सका और जनमत के समक्ष उसे झुकना पड़ा चाहे मन से या बेमन से जैसा कि राघौगढ़ जैसी छोटी रियासतों के तमाम घराने राजनीतिक वर्चस्व के लिये कर चुके थे .  यह निश्चित ही लोकतंत्र की ताक़त है .  लोकतंत्र आने के बाद पचास साल लगे कि भारत के शासन व  जन प्रतिनिधित्व से राजघराने विलुप्त हुये एक दो  अपवाद छोड़कर जिन्हें जाते जाते शायद दस बीस बरस और लग जायें .  

आज से क़रीब क़रीब पैंसठ साल पहले इसी धरती पर लोकतंत्र का एक क्रांतिकारी प्रयोग हुआ था जबकि ग्वालियर की तत्कालीन  महारानी ( राजमाता विजयाराजे सिंधिया ) के विरुद्ध भारत की सोशलिस्ट पार्टी के नेता डा० लोहिया ने एक मेहतरानी ( सुक्खोरानी ) को चुनाव में उतार कर मतदाताओं से अपील की थी वे भारतीय लोकतंत्र का इतिहास रचें और सुक्खोरानी  को जितायें . 

वह दिन भी आया ही जब प्रजा के ही एक सदस्य ने लोकतंत्र में अति प्रभावी रहे इस शाही परिवार को उसी रियासत के भीतर हरा दिया .  ऐसा दो बार हो चुका है एक बार गुना में और एक बार भिंड में .  ग्वालियर में यह होना शेष है .  भाजपा के ही एक युवा प्रत्याशी ने ग्वालियर में यह करिश्मा क़रीब क़रीब कर ही दिया था जब शासन प्रशासन और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व महाराजा  को एक छोटे से अंतर से जीतने दिया था.  यह राजनीति के चाल चरित्र चेहरे की बदसूरती है कि वो कार्यकर्ता अब भुला दिया जा रहा है .  

एक और रहस्योद्घाटन हुआ पिछले बरसों के राजनीतिक घटनाक्रम में कि बहुप्रचारित ईमानदारी तार तार  होकर बिखरी पाई गई जब बैंगलुरु में ग्वालियर की कथित आन बान शान ने कई सौ करोड़ रूपयों का सौदा कर विधायक तोड़े और सरकार पलट का खेला किया .  अब तो ख़ैर वे विधायक और मंत्री निजी बातचीत में सब बताने लगें हैं.  एक खेला और होगा जब भी या जल्दी हो कि कांग्रेस को मप्र में एक मर्मांतक झटका लगेगा जब सत्ता पिपासु २०२३ में एक और बड़ा दलबदल कर पुन: अपनी कोख पर वात मारेगा .  कौन ? देखते जाइये .  भारतीयलोकतंत्र के कई नये पन्ने इसी धरती पर लिखे जाने बाक़ी हैं . रमा शंकर सिंह की वाल से साभार 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :