आइए पानवाला चाय का लुफ्त उठाने

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आइए पानवाला चाय का लुफ्त उठाने

आलोक कुमार

पटना.आप पान खाते का हैं तो क्यों नहीं पान का फ्लेवर वाला चाय पीने के लिए 'जॉबलेस चायवाली' के पास आ जाते हैं.Sociology houners में ग्रेजुएट रीता कुमारी ने नवीन पॉलिटेक्निक पाटलिपुत्र के द्वार से कुछ दूरी पर वाली    'जॉबलेस चायवाली' ने स्टॉल सजा रखी है. अब देर किस बात की आइए पानवाला चाय का लुफ्त उठाने.आप आए और अपने दोस्तों को भी साथ लाए.यहां छह प्रकार की वैरायटी टी उपलब्ध है.बाई मैं रीता कुमारी आपका इंतजार कर रही हूं.  

बिहार में महागठबंधन की सरकार है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीस लाख बेरोजगारों को नौकरी या रोजगार देने की घोषण कर रखी है.इसके पहले जब तेजस्वी प्रसाद यादव नेता प्रतिपक्ष थे,तब दस लाख नौकरी देने के दावे करते थे.वह भी मुख्यमंत्री बनते ही पहले ही दस्तख़त कर देंगे. उपमुख्यमंत्री समेत पांच विभागों के मंत्री हैं. बेरोजगारों की उम्मीद पर खरा नहीं उतरे.जॉबलेस चायवाली रीता कुमारी कहती हैं कि जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

   कुर्जी-पटना रेलवे मार्ग पर स्थित है नवीन पॉलिटेक्निक पाटलिपुत्र.इसी के बगल में ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता की तरह ही रीता कुमारी भी चाय बेंचने लगी है.जॉबलेस चायवाली रीता कुमारी कहती है कि राजधानी पटना में इंद्रपुरी  रोड जीरो है वहीं पर रहती हूं.छपरा के निवासी अमीत कुमार के साथ विवाह हुआ है.दो बच्चे है.रीता कहती है हमदोनों ग्रेजुएट है.ढंग की नौकरी तलाश किये.मगर बढ़ती मंहगाई की चुनौती स्वीकार करने लायक वेतन नहीं मिल रहा था.आठ-नौ हजार रू.की नौकरी और ऊपर से विभिन्न तरह की पाबंदियों के कारण नौकरी को तिजांजलि दे दी.

    नौकरी की तलाश करके थकहार करके Sociology houners में ग्रेजुएट रीता कुमारी को नौकरी नहीं मिली.वह करती है कि दो सालों से टी स्टॉल लगाने का सपना देख रही थीं.आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रीता कुमारी स्टॉल  नहीं लगा सकी.आगे कहती है मेरे ख्वाब को अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता धरती पर उतार सकी.वह कहती है कि एक हफ्ता से टी स्टॉल लगाने लगी.पांच हजार रू.खर्च की है.

मालूम हो कि आज कल जब भी चाय का जिक्र होता है तो  जुबान पर प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली का नाम जरूर आता है.प्रियंका गुप्ता की चाय की दुकान पर  कुल्हड़ चाय, मसाला चाय, पान चाय और चॉकलेट चाय आदि मिलती है. उसी तरह रीता कुमारी ने भी कुल्हड़ चाय 10,मशाला चाय 15,पान चाय 15,चोकोलेट चाय 20,रोज चाय 20,कुकिस चाय 5 और इंडियन सोल्जर को फ्री चाय देती हैं.सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक फिर  4:00 से 10:00 बजे तक खोलती है.     जॉबलेस चायवाली वाली रीता कुमारी कहती है कि दस बजे राततक स्टॉल खोलकर ग्राहकों को चाय पिलाने में कोई डर नहीं लगता है.यहां के लोग अच्छे हैं और प्रोत्साहित करते हैं.फिलवक्त पटना नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर परेशान नहीं किया जा रहा है.वह कहती है कि अब कल का पता नहीं है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :