लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में

नई दिल्ली .लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर लगातार 12वीं बार ताजपोशी हो गयी है.सोमवार 10 अक्टूबर को राजद पार्टी के चुनाव समिति के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से इसका विधिवत एलान करते हुए और जीत का प्रमाण पत्र भी सौंपा. इसके बाद मंगलवार 11 अक्टूबर को किडनी के इलाज के लिए रात सिंगापुर पहुंचे.बुधवार 12 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव साहब बनकर समुद्र किनारे घूमते हुए नजर आए.

राष्ट्रीय जनता दल सिंगापुर.राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए मंगलवार की रात सिंगापुर पहुंचे.उनके साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती भी थीं.इसके अलावा उनके साथ सिंगापुर जाने वालों में विधान पार्षद सुनील सिंह, लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव और दो सेवक भी शामिल हैं.

सिंगापुर में रोहिणी आचार्य रहती हैं.वह मंगलवार को एयरपोर्ट पर अपने पिता का इंतजार कर रही थीं.लालू यादव व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकले, जहां उनकी बेटी ने पैर छूकर पिता का आशीर्वाद लिया.रोहिणी ने खुद यह वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है.मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है.     

बुधवार को लालू प्रसाद यादव जॉली मूड में थे.वे समुद्र किनारे घूमते हुए नजर आ रहे हैं.टी-शर्ट और ट्रैक पायजामा पहने लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और नाती—नतनी के साथ काफी खुशमिजाज दिख रहे हैं. बता दे कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की बेहतरीन सुविधा है. जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, उसकी सफलता का औसत काफी अच्छा है. अगर जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है तो उसकी सफलता दर 98.11 फीसदी है. जबकि डेथ डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर 94.88 फीसदी है. वहीं, भारत में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेसियो देखें तो ये करीब 90 फीसदी है. जीवित व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 12-20 साल और मृत व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 8-12 साल तक जीवन अवधि बढ़ जाती है.

यह भी बता दे कि सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज होने के बाद अपना इलाज कराने के लिए लालू यादव सिंगापुर आए हुए है. इस समय लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से पीड़ित हैं, जिनमें किडनी फेफड़े में गंभीर संक्रमण, मधुमेह, रक्तचाप शामिल हैं.राजद नेता के दोनों गुर्दे 75 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त हैं.

वे सिंगापुर में डॉक्टरों से सलाह लेकर किडनी की ट्रांसप्लांट  कराएंगे. चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट के आदेश के बाद पहले से ही रिलीज किया जा चुका है. आरजेडी सुप्रीमो के साथ उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी सिंगापुर गई हैं. लालू इसस पहले दिल्ली में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए थे.

सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट करवाने गए हैं.इस पर गोपाल झा ने ट्वीट किया है कि नसीब वाले वो लोग सही मे होते है जिनका बेटा स्वास्थ्य मंत्री होता है और इलाज कराने के लिए वो विदेश चले जाते है. ऐसे मंत्री जी को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए जो अपने पिताजी का इलाज नहीं करवा सकता है वो जनता का क्या करेगा? वहीं रूपेश ने कहा कि 'ऐ सिंगापुर की धरती उन्हें रखना संभाल, जो रखे हैं वर्षों से गरीबों शोषितों का ख्याल.'


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :