बड़ा नाम कर रहा है बेटा

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बड़ा नाम कर रहा है बेटा

आलोक कुमार

पटना.पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,बेटा हमारा ऐसा काम करेगा,मगर यह तो कोई न जाने,की मेरी मंजिल है कहाँ....इस बालक के उम्र व कद पर नहीं जाइए, यादाश्त क्षमता और पढ़ाने का कौशल देखिए. बिहार में पटना जिले के मसौढ़ी में तीसरी कक्षा का छात्र बाबी राज विलक्षण प्रतिभा का धनी है.उसे दसवीं तक के पाठ्यक्रम का गणित न सिर्फ कंठस्थ है, बल्कि कुशलता से इस वर्ग तक के विद्यार्थियों को गणित पढ़ाता भी है. उसने शिक्षक पिता को सुनकर पढ़ाने का कौशल सीखा है.बड़े ही सहज तरीके से गणित के तमाम सूत्रों को समझा देता है. आज उसे गांव नदवा चपौर समेत आसपास के क्षेत्र में उसकी निपुणता की चर्चा है.                             

तब न बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी बाबी राज से काफी प्रभावित होकर जब राजधानी पटना में 21 सितंबर को आए थे,तब बॉबी राज को बापू सभागार बुलाए. उस कार्यक्रम में बॉबी राज भी शामिल हुआ था.वहां पर बॉबी ने सोनू सूद से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद अभिनेता ने बॉबी को मंच पर बुलाया था और अभिनेता ने बॉबी के साथ एक फोटो ट्वीट कर लिखा “जब आप किसी जीवन को स्पर्श करते हैं, तो वह समय होता है जब आपका जीवन बदल जाता है.” सोनू सूद ने बॉबी की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी ली है.          

राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के नदवा चपौर गांव के रहने वाले बॉबी राज के पिताजी का नाम राजकुमार और माता जी का नाम चंद्रप्रभा कुमारी हैं.बॉबी राज के पिता राजकुमार शिक्षक हैं.उसके माता-पिता ने एक प्राइवेट स्कूल खोला था.इसके अलावे पिता प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर घर चलाते हैं.

   बातचीत के दौरान बॉबी राज के माता-पिता के द्वारा बताया गया कि कोरोना काल के बीच जब कोचिंग स्कूल बंद हो गए थे तो घर में ही बॉबी राज को बैठाकर पढ़ने पढ़ाने की प्रक्रिया आरंभ हुई थी.बॉबी राज सातवीं से लेकर 10वीं तक के मैथ को बड़े ही सरलता से हल कर देते हैं.बॉबी राज का ऐसा बताना है कि वह तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं और वह गणित पढ़ाते हैं. वह चाहते हैं कि बड़े होकर वैज्ञानिक बने.अभी बॉबी राज की आयु सिर्फ 8 वर्ष की हुई है लेकिन इतनी छोटी उम्र में इसकी काबिलियत बड़े बड़ों को पछाड़ रही है. बॉबी राज नौवीं और दसवीं के मैथ को बड़ी ही आसानी से हल करके छात्रों को पढ़ाते हैं.                       

आपको बता दें कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला बॉबी राज की यादाश्त इतनी मजबूत है कि उसे दसवीं तक का सिलेबस मुंह जुबानी याद है. भले ही बॉबी राज की उम्र बहुत कम है परंतु उसका दिमाग किसी विद्वान से कम नहीं है.बॉबी राज दसवीं तक के छात्रों को बड़े ही आसानी से गणित पढ़ा लेता है.बॉबी राज के टैलेंट व इसकी काबिलियत बड़े बड़ों को पछाड़ रही है.बॉबी राज नौवीं और दसवीं के मैथ को बड़ी ही आसानी से हल करके छात्रों को पढ़ाते हैं.बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने भी तारीफ की है और एक्टर ने उसकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी खुद उठा ली है.   

बॉबी यूट्यूब पर पढ़ाई लिखाई की बहुत सारी वीडियो देखता है और बड़ा होकर वो एक वैज्ञानिक बनना चाहता है.बॉबी को इलाके के लोग छोटे खान सर के नाम से भी पुकारते हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :