मेयर पद के लिए कुल 32 उम्मीदवार

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

मेयर पद के लिए कुल 32 उम्मीदवार

आलोक कुमार

पटना.पूर्व मेयर सीता साहू की बहू श्वेता कुमारी ने मेयर पद के लिए किये गये अपने नामांकन को वापस ले लिया है. मेयर पद के लिए सास-बहू दोनों ने नामांकन किया था.उनके नाम वापस लेने के बाद अब पटना नगर निगम के होने वाले चुनाव में मेयर पद के लिए कुल 32 उम्मीदवार बची हैं. स्क्रूटनी के बाद इस सूची में 33 नाम थे. गुरुवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी.इस बीच पटना नगर निगम के चुनाव को लेकर मेयर का चुनाव चिन्ह जारी कर दिया गया है.निवर्तमान मेयर सीता साहू का चुनाव चिन्ह कुदाल है.निवर्तमान डिप्टी मेयर रजनी देवी का चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर है.पटना नगर निगम चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार जोरों पर है. इसको लेकर 20 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा और 22 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा.

इस बार पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 32 महिला उम्मीदवार  अंजू सिंह, अनुराधा चौधरी, आरती सिंह, कांति देवी, कुसुम लता वर्मा, नूतन कुमारी, पिंकी यादव, पुष्पलता सिन्हा, पुष्पा देवी, पुनम गुप्ता, बबीता कुमारी, विनीता कुमारी, मधु मंजरी, महजबीं, माला सिन्हा, मोसर्रत परवीन, रजनी देवी, रत्ना पुरकायस्थ, रानी कुमारी, रीता रस्तोगी, रूची अरोड़ा, विनीता सिंह, विनिता वर्मा, वीणा देवी, श्वेता झा, सरिता नोपानी, सीता साहू, सुचित्रा सिंह, सोनी कुमारी, स्वाति कानोडिया, स्वाति अग्रवाल है.

मेयर प्रत्याशी रजनी देवी और सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह मिलने से काफी खुश है.यह तो आम से खास लोगों की जरूरत की चीज है.गैस सिलेंडर घर-घर में उपयोगी है.उसी तरह मेयर प्रत्याशी रजनी देवी भी नगरवासियों के लिए जरूरी है.आज हरेक लोगों की चाहत रजनी देवी हो गयी हैं. उनको मेयर के रूप में लोग देखना चाहते हैं.

पटना नगर निगम में डिप्टी मेयर के 16 प्रत्याशी मैदान में 

इस बार चुनाव में पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किया जाएगा.पहले चुने हुए पार्षद ही मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद यानी की मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करते थे.अक्सर इस चुनाव में किंग मेकर की बात आती है.लेकिन इस बार सरकार ने ये व्यवस्था खत्म कर दी है.

पटना नगर निगम में डिप्टी मेयर के 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. रेशमी उर्फ रेशमी चंद्रवंशी,अंजना गांधी, अंजु देवी, कंचन देवी, कुसुम देवी, गुड़िया कुमारी, डॉ. नीलम गुप्ता, तेजस्वनी ज्योति, बबीता देवी, मंजू कुमारी, ममता देवी, रानी कुमारी, रेखा कुमारी, विभा देवी, सीमा कुमारी, सुनीता देवी है.डिप्टी मेयर पद के लिए किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है. इस पद के लिए अब भी 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

इसके अलावा विभिन्न वार्डों से 23 पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन में से नाम वापस ले लिया है. स्क्रूटनी के बाद पार्षद पद के लिए 23 नाम वापस होने से यह संख्या घट कर 477 हो गयी है. अब मेयर पद के लिए 32 उम्मीदवार हैं मैदान में रू पटना नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के लिए हुए नामांकन में से गुरुवार को एक नाम की वापसी के बाद अब 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.वार्ड नंबर 28 से दो उम्मीदवारों पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू और कृष्ण मोहन ने नामांकन किया था। कृष्ण मोहन ने अपना नाम वापस ले लिया. विनय कुमार पप्पू निर्विरोध जीत गए हैं.

पार्षद पद के लिए नामांकन करवाने वालों में से कुल 23 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. सूची में वार्ड 9 से अभिषेक कुमार, वार्ड 13 से गोपाल प्रसाद, वार्ड 15 से उर्मिला सिंह, वार्ड 16 से रंजन कुमार, वार्ड 74 से किरण देवी और पिंकी देवी, वार्ड 23 से अखिलेश कुमार, वार्ड 28 से कृष्ण मोहन, वार्ड 39 से शांति देवी, वार्ड 40 से फरहत आजाद, तौफिक आलम, वार्ड 44 से विमला देवी, अंकित राज, डॉली कुमारी, वार्ड 46 से आशा देवी, वार्ड 59 से सरिता देवी, वार्ड 63 से सुमन कुमारी, अब्दुल्लाह, सद्दाम, वार्ड 66 से संगीता देवी उर्फ संगीता शर्मा, वार्ड 67 से मयंक कुमार जायसवाल, वार्ड 24 से सुनील कुमार, अनिल कुमार के नाम शामिल हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :