फिर अध्यक्ष बने अध्यक्ष लालू प्रसाद

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

फिर अध्यक्ष बने अध्यक्ष लालू प्रसाद

आलोक कुमार

दिल्ली.लालू प्रसाद राजद के एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं.वे पार्टी के लगातार 12वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन के बाद लालू ने पत्रकारों से बात की. पत्रकारों ने पीएफआई के बैन पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पीआईएफ पर जांच हो रही है. पीआईएफ की तरह जितने भी संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जिसमें आरएसएस भी शामिल है. सभी पर प्रतिबंध लगाया जाए. सबसे पहले आरएसएस को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भारत का एक प्रमुख राजनैतिक दल है. इस दल की स्थापना 5 जुलाई 1997 को हुई थी. इस दल के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हैं.इस दल का मुख्य जनाधार भारत के बिहार और झारखंड राज्य में है.राजद की स्थापना हुए 25 साल हो गया.रजत जयंती वर्ष में 74 वर्षीय लालू प्रसाद यादव के कंधे पर राष्ट्रीय जनता दल के जिम्मेवारी लगभग मिल गया है.इसकी औपचारिक घोषणा 10 अक्टूबर को की जाएगी.

इस बीच बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चुनाव संबंधी पूरी प्रक्रिया शुरू की गयी. इसके लिए निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी और सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन दिल्ली पहुंच चुके हैं.आरजेडी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी निर्वाचन के दौरान मौजूद रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया था.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 12वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.लालू ने बुधवार को आरजेडी अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ राजद प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह और बेटी मीसा भारती मौजूद रहे.बुधवार को ही उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया.क्योंकि इस पद के लिए कोई और नेता नामांकन नहीं करने वाला है.राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली, केन्द्रीय कैम्प कार्यालय पटना और सभी राज्यों के राज्य कार्यालयों में कर दिया गया.

हालांकि 9 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. 10 अक्टूबर को लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी और प्रमाण पत्र मिलेगा.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 अक्टूबर को 12वीं बार पार्टी की कमान संभालने जा रहे हैं. हालांकि, जनता दल से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव 1997 में पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे.उसके बाद ये लालू यादव निर्विरोध ही चुने जा रहे है. यहां तक की चारा घोटाले में सजा के बाद भी लालू निर्विरोध ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे. 


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :