बिहार की राजनीति में महाभारत

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार की राजनीति में महाभारत

आलोक कुमार                               

पटना.राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों के सभी प्रखंडों में 'सतर्कता एवं जागरूकता मार्च'  आयोजित की गयी. पार्टी के सभी नेता व विधानमंडल दल के सदस्यों के साथ प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इस मार्च में शामिल हुए हैं.देश में रामलीला शुरू हो गई और बिहार की राजनीति में महाभारत चल रहा है. महाभारत के पात्र पोस्टर पर उतर आए हैं. पोस्टर पर पात्रों के चेहरे बदल कर उनका रूप दिया गया है.अब रथ इसे लेकर पूरे राज्य में निकलने के लिए तैयार है. बिहार के महाभारत में नीतीश कुमार अर्जुन की भूमिका में हैं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह श्रीकृष्ण की.उपेंद्र कुशवाहा अभिमन्यु बनकर बीजेपी का चक्रव्यूह तोड़ रहे हैं.                     

 बेरोजगारी के मुद्दे पर जेडीयू अब मिशन 2024 की लड़ाई को लड़ने की तैयारी में है.कल मंगलवार को समस्तीपुर के दलसिंहसराय में जेडीयू की ओर से युवा मांगे रोजगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.उपेंद्र कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर ‘पत्र संग्रह रथ यात्रा’ को रवाना किया. रथ में महाभारत की तरह शंखनाद करने का एलान किया गया है.


पोस्टर में ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार के सारथी यानी कृष्ण भगवान बन कर उनकी रथ को संभाल रहे हैं. पीछे अर्जुन बने नीतीश कुमार विरोधी पर निशाना लगा रहे हैं.लोकसभा चुनाव में रणक्षेत्र की चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए उपेंद्र कुशवाहा को अभिमन्यु के रूप में पोस्टर के जरिए दिखाया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र दिखाया गया है. रथ के माध्यम से रोजगार के लिए युवाओं को प्रेरित कर डाक पत्र के माध्यम केंद्र की मोदी सरकार से और रोजगार मांगने का काम करेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जब नीतीश कुमार जी विपक्ष को एकजुट करने निकले है तो सफलता तो अवश्य मिलेगी. केंद्र की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार लगातार रोजगार को खत्म कर रही है और सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर रही है. इससे रोजगार और खत्म हो जाएगा. मोदी की सरकार ने जो जनता से वादा किया है उन वादों को केंद्र की सरकार पूरा करे नहीं तो 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार तय है. बिहार की सरकार 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार देने पर काम कर रही है. जल्द ही बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा.      

राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों के सभी प्रखंडों में 'सतर्कता एवं जागरूकता मार्च' का आयोजन कर रही है.पार्टी के सभी नेता व विधानमंडल दल के सदस्यों के साथ प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इस मार्च में शामिल हुए हैं.

पटना उच्च न्यायालय के सामने स्थित बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा से शुरू और कारगिल चौक के पास अंत.इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी,प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी,जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार जी, अन्य विधायक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो का नारा लगाया. इस दौरान बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीट जीतने का भी ललन सिंह ने दावा किया.ललन सिंह ने कहा कि 2024 से पहले पूरा विपक्ष एक मंच पर आएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी मुहिम में लगे हुए हैं. उनको सफलता भी मिलेगी. सब एकजुट हो जाएंगे तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. जनता बहुत उम्मीद से महागठबंधन की तरफ देख रही है. जुमलेबाजों को सबक सिखा देगी.

 मौके पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश के पर्दाफाश करने के लिए हम जागरूकता मार्च कर रहे हैं. केंद्र सरकार के गलत नीतियों के चलते देश में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है.इसलिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है.भाजपा धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास कर रही है, उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस मार्च के माध्यम से आम जनता को जागरूक कर रहे हैं. सतर्क कर रहे हैं. भाजपा की साजिश है कि समाज में तनाव पैदा कर दो. भाईचारा खत्म कर दो. ताकि बिना कुछ किए लोग गोलबंद होकर उनको वोट दें.इसी के खिलाफ आज आमलोगों को सतर्क किया जा रहा है.                      


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :