जगदानंद सिंह फिर से चुने गए

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

जगदानंद सिंह फिर से चुने गए

पटना.राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह फिर से  चुने गए.विरोध में कोई दूसरा नामांकन नहीं, इसलिए निर्विरोध बने.आज 21 सिंतबर को अध्यक्ष का सर्टिफिकेट  मिलेगा.लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में एक बार फिर से जगदानंद सिंह को राजद का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया. पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन ने बताया कि 19 सितंबर को इस पद के लिए सिर्फ एक नामांकन आया था.जांचोपरांत उनका नामांकन वैध पाया गया.20 सितंबर 2022 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक नामांकन पत्र वापसी की तिथि और समय निर्धारित की गई थी.नामांकन वापस नहीं लिया गया.इसलिए एकमात्र उम्मीदवार जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इस तरह प्रदेश अध्यक्ष पिता जगदानंद सिंह और पुत्र सुधाकर सिंह (विधायक, आरजेडी) और कृषि मंत्री हैं.

पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. हसन ने बताया कि 21 सिंतबर को पटना में राज्य परिषद की बैठक होगी, जिसमें निर्विरोध रुप से निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा.राजद के राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के प्रभावकारी व्यक्तित्व की वजह से पार्टी ने निर्धारित लक्ष्य एक करोड़ से 5 लाख अधिक सदस्य बनाए. इसमें आधी संख्या युवाओं की है। महिलाओं की भागीदारी भी काफी रही.


बताया कि पार्टी संविधान में किए गए संसोधन के अनुसार इस बार प्रारंभिक कमिटी का गठन बूथ स्तर पर किया गया.16 सितंबर 2022 तक प्रारंभिक इकाई (बूथ कमिटी) से लेकर जिला स्तर तक के चुनाव संपन्न करा लिए गए जिन पंचायतों और प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करने के कारण चुनाव नहीं संपादित हो सका है वहां निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के बाद चुनाव कार्य कराए जाएंगे.निर्धारित तिथि के अनुसार राज्य के कुल 534 प्रखंडों में 508 प्रखंडों, 3320 वार्डों और 8410 पंचायतों में चुनाव कार्य संपन्न हो चुका है.

सभी जिलों से राज्य परिषद के कुल 243 सदस्यों का चुनाव संपन्न हो चुका है.प्रेस कांफ्रेस में राजद के सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन के अलावा, सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ई. अशोक यादव, देवकिशुन ठाकुर और सारिका पासवान मौजूद रहीं.    


निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जगदानंद सिंह कहते हैं कि मेरा मन नहीं थका है लेकिन शरीर थका हुआ है. उन्होंने यह बात प्रदेश अध्यक्ष  के संदर्भ में पूछे गये सवाल के संदर्भ में कही. हालांकि उन्होंने साफ साफ शब्दों में यह भी कहा कि मैंने कभी कमान नहीं मांगी और ना ही मैं किसी कमान से भागता हूं. हमारे नेता का जो निर्णय हुआ है उसे मैं पूरा करूंगा. जगदानंद सिंह ने अंत में यह भी कहा कि संगठन चलाना कठिन काम है. मैं यह काम तीन सालों से कर रहा हूं और अब आगे भी करता रहूंगा. 

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे? पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 9-10 अक्टूबर को दिल्ली में होगा.पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उनके नाम पर विधिवत मुहर 10 अक्टूबर लगेगी.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :