जंगल राज बनाम जनता राज ?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

जंगल राज बनाम जनता राज ?

आलोक कुमार

पटना.बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने पहली दफा राजद के नेता तेजस्वी यादव पर गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर महागठबंधन सरकार गिराने में सफल हो गये थे.इस बार महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को घेरा जा रहा है. इस बार भी जंगल राज का अलाप अलापने में लगे हुए हैं.इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज का भी समर्थन मिल रहा है.वहीं पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जंगल राज को गुंडा राज कहा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जंगल राज आने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में कहीं ऐसा कोई राज्य है, जहां घटना नहीं होती हो. यहां जंगल राज नहीं जनता राज है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि कुछ लोग अलग सोच वाले हैं, लेकिन हम लोगों की सोच समाज को एकजुट रखकर काम करना है और सबका विकास करना है.                  

बिहार में भाजपा से नाता तोड़ राजद के साथ महागठबंधन की नयी सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में ‘‘जंगल राज’’ की वापसी के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यहां 'जंगल राज' नहीं 'जनता राज' चल रहा है.उन्होंने कहा,'अगर यहां कोई घटना हुई है तो आप जरा बता दीजिये कि इस दुनिया में कोई देश या राज्य है जहाँ पर कोई आपस में झंझट नहीं करता.कुछ अलग सोच वाले हैं और हमलोग काम करने वाले हैं.समाज के हर तबके को एकजुट करना हमारा दायित्व है.'                                  

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने एक बयान जारी कर सीएम नीतीश कुमार और सरकार पर हमला बोला. नीतीश कुमार ने हाल ही में एक बयान दिया था कि बिहार में 'जंगल राज' नहीं 'जनता राज' है इसको लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री सत्ता के लिए ऐसे दल से मिल गए, जिसके आधा दर्जन से ज्यादा विधायक हत्या, अपहरण, बलात्कर और भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में अभियुक्त या सजायाफ्ता हैं.


सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री की 'जनता राज' वाली टिप्पणी पर कहा कि जहां कानून की नजर में वांछित अभियुक्त को कानून मंत्री बनाया गया, फिर उसे इस्तीफा देते ही गिरफ्तार करने के बजाय फरार होने का मौका दिया, वहां क्या जनता राज हो सकता है? उन्होंने कहा कि रीतलाल यादव के गुर्गों का खनन विभाग के अधिकारियों को खुलेआम हत्या की धमकी देना क्या जनता राज है?           

 'जनता राज' को लेकर ही आगे सुशील कुमार मोदी ने कहा भ्रष्टाचार के मामले में सजा होने के बाद आरजेडी विधायक अनिल सहनी की विधानसभा सदस्यता जाने वाली है. इससे पहले एके-47 बरामद होने के मामले में अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त हुई. उन्होंने कहा कि नाबालिग छात्रा से बलात्कार के दोषी पाए गए आरजेडी के राजबल्लभ यादव. उनको भी विधायकी से वंचित होना पड़ा था. अब आरजेडी विधायक अरुण यादव ऐसे ही मामलों में फरार बताये जा रहे हैं. कहा कि जो दल बलात्कारियों को बचाता हो, उसके समर्थन से चलने वाली सरकार को क्या जनता राज कहेंगे?             

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपराधी तांडव मचा रहे हैं. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया. पुलिस-प्रशासन कहीं नजर नहीं आता. कहीं भी अब पुलिस नजर नहीं आती.समझ लीजिए बिहार में क्या हो रहा है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि जनता राज है. लेकिन ये जनता राज नहीं, गुंडाराज है. नीतीश कुमार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रहा है.   

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन की यह लापरवाही है.बिना सत्ता संरक्षण के इतने अपराध का माहौल खड़ा नहीं हो सकता. बिहार में फिर से भय का माहौल बन रहा है.नीतीश कुमार गृह मंत्री हैं इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं हो रही है. बच्चे को हम गोद लेंगे लेकिन यह जंगल राज नहीं चलने देंगे. हम अभी सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे.अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगे हुए हैं और बिहार में हर रोज आपराधिक घटनाएं हो रही है.नीतीश कुमार बिहार में फिर से जंगल राज लाना चाहते हैं. ऐसा हम कतई नहीं होने देंगे.

              

केंद्रीय पंचायतीराज और ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर कटाक्ष किया है.उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार ने बबूल का पेड़ रोपा है, तो आम कहां से फलेगा. बिहार के विधि व्यवस्था को लेकर चिंता जताई.कहा कि पुलिसकर्मियों को थाने में घुसकर राजद के लोग पीटते रहते हैं और मुख्यमंत्री जानबूझकर जंगल राज को जनता राज साबित करने पर लगे हुए हैं.एक अन्य सवाल पर कहा कि आरसीपी सिंह ने सच कह दिया है तो मुख्यमंत्री को मिर्ची लगी है.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता दरबार से कोई फायदा नहीं होता है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :