भारत जोड़ो यात्रा से पदयात्रा कर जुड़ा पूरा प्रदेश

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भारत जोड़ो यात्रा से पदयात्रा कर जुड़ा पूरा प्रदेश

आलोक कुमार

पटना . इन दिनों कांग्रेस नेताओं के अलावा सिविल सोसायटी से जुड़े लोग पदयात्रा कर रहे हैं.यह सिलसिला 7 सितम्बर से 5 महीने तक जारी रहेगा.इस पदयात्रा का उदेश्य है धर्मनिरपेक्ष भावना के लिए देश के लोगों को जोड़ना. करोड़ों भारतीयों की आवाज को बुलंद करना.  देश मौजूदा वक्त में जिन समस्याओं से जूझ रहा है, इसके बारे में जनता से बात करना.यह सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए.उसी सूरत को बदलने का प्रयास  राज्य स्तर पर भी हो रहा है.

इस समय देश-विदेश-प्रदेश में जोरदार चर्चा कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा को लेकर है. इसकी शुरुआत 7 सितम्बर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने किया. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अधिकतर लोग कन्याकुमारी से ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो गए हैं.यह यात्रा एक दिन में 22-23 किलोमीटर तक चल रही है.कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम कोची, निलांबुर मैसुरू,बेल्लारी, रायपुर, विकाराबाद, नांदेड,जलगांव जमोद, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अंबाला, पठानकोट,जम्मू और श्रीनगर तक जाते हुए हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गांव में हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए को हर रोज सुबह 7 बजे शुरू कर और सुबह 10 बजे तक चलती है.इसके बाद कुछ घंटे के आराम के बाद यात्रा दूसरे चरण 3ः 30 बजे शुरू होकर और शाम को 7 बजे तक चलती है. राहुल की यात्रा में 300 लोग शामिल हैं.

इधर राजधानी पटना में 8 सितम्बर को पूरे भारत में कांग्रेसजन जुड़ गए है. इसी क्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा के आह्वान पर आज राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों एवं सामाजिक संस्थाओं में भारत जोड़ो पदयात्रा के समर्थन में स्थानीय कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पदयात्रा निकाली गयी.

आज पटना महानगर कांग्रेस के द्वारा देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद की समाधि से पदयात्रा आरंभ कर गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूर्ति के पास जाकर सम्पन्न हुआ. इस पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा द्वारा देश को बांटने की कोशिश सफल नहीं होने देंगे. भाजपा ने पूरे देश में डर और नफरत का माहौल बनाया, नफरत की राजनीति में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने अपने पिता को खोया. हम भारत जोड़ो अभियान के माध्यम से देश को जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि तिरंगे को सिर्फ सलामी देने से काम नहीं चलेगा बल्कि हमें केसरिया रंग में छिपे देश के आदर्शों और मूल्यों की रक्षा भी करनी होगी.

पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि पटना महानगर अंतर्गत सभी 75 वार्डाे में आगामी 5 महीनों तक हर घर पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा का एकता, अखंडता, सदभाव, भाईचारा का संदेश हर जाति एवं हर धर्म के बीच संदेश पहुंचाने का अभियान चलाया जायेगा. पटना जिले में भाजपा पिछले तीस सालों में जिस प्रकार से धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर तोड़ने का काम किया है उसी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जोड़ने का काम कांग्रेसजन करेंगे. इस पूरी यात्रा के दौरान पटना के लोगों को एकजुट करेंगे ताकि देश को मजबूत बनाया जा सके.

पटना महानगर जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राजीव कुमार मेहता ने कहा कि देश में जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैल गयी है इस स्थिति को नहीं संभाला गया तो देश गृह युद्ध के तरफ जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा विभिन्न वार्डों से गुजरते हुए लाखों नये लोगों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करेंगे.भारत जोड़ो यात्रा महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के खिलाफ एक अभियान है जिसमें हर धर्म और समुदाय के लोगों को जुड़ना चाहिये.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, पूर्व विधायक मुन्ना शाही, लाल बाबू लाल, ज्ञान रंजन, संजीव कुमार कर्मवीर, चुन्नू सिंह, मृणाल अनामय, सिद्धार्थ क्षत्रिय, महिला नेत्री श्रीमती उर्मिला सिंह नीलू , राजीव कुमार मेहता, सिसिल साह, विमलेश तिवारी, राजेन्द्र चौधरी, उदय शंकर पटेल, मंटू कुमार, अशोक यादव, राजेश यादव, जयकिशन, गौरव राय, जगजीत सिंह, प्रकाश गुप्ता, सुदय शर्मा, मनीष गौतम, प्रदुम्न यादव, रंधीर यादव, कमलेश, निशांत करपटेय सहित पटना महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :