नीतीश कुमार मेल-मुलाकात में जुट गए

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

नीतीश कुमार मेल-मुलाकात में जुट गए

आलोक कुमार

पटना. भारतीय जनता दल को पटकनी देकर महागठबंधन बनाकर 'हीरो'बनने वाले सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में हैं.बिहार से दिल्ली जाने के पूर्व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वार पर जाकर सीएम मिले. गुरूद्वार से लौटने के बाद पत्रकारों ने सीएम साहब से पूछ ही लिया कि लालू यादव के साथ क्या बातचीत हुई ! इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा, 'हमारी और इनकी बातचीत क्या, हम तो एक ही विचारधारा के लोग हैं.सारी बातों पर हम सब एकमत हैं.सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद करना है.इस लिए तीन दिन के दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं.आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी गयी है. 'मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है.मैं बस यही चाहता हूं कि विपक्ष एक साथ आए और बीजेपी के खिलाफ लड़े.' उनके साथ जेडीयू के नेता संजय झा और अशोक चौधरी भी हैं                   

 दिल्ली पहुंचते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर विपक्ष एक साथ आएगा तो अच्छा होगा. वहीं दिल्ली दौरे पर सबसे पहले नीतीश कुमार, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. सोमवार को दिल्ली पहुंचने पर नीतीश कुमार ने शाम को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सरकारी आवास 12 तुगलक लेन जाकर उनके साथ मुलाकात की थी. दोनों के बीच हुई यह मीटिंग लगभग पचास मिनट तक चली थी. राहुल गांधी से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा के आवास पहुंचकर उनसे और उनके बेटे व जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के अध्यक्ष एच.डी कुमारस्वामी के साथ भी बैठक की थी.


बिहार में एनडीए का साथ छोड़ महागठबंधन संग सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार का ये पहला दिल्ली दौरा है.इधर, दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार मेल-मुलाकात में जुट गए हैं.इसके आगे उनका कार्यक्रम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिलने का है.इसके अलावा वो कई और पार्टियों के नेताओं से मिलेंगे.   नीतीश कुमार ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी.राजा से उनके पार्टी कार्यालयों में जाकर भेंट की थी.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ सरकार बनाने के बाद एनडीए के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में जुट गए हैं. सीपीआई-एम के ऑफिस में ये मुलाकात हुई. नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं.

नीतीश कुमार का हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से भी मिले.

  

अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेडीयू के नेता संजय झा भी वहां मौजूद थे. इस दौरान नीतीश कुमार और केजरीवाल ने दोपहर का भोजन एक साथ किया.नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी,बहुजन समाज पार्टी,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी),भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस आदि को एक साथ लाकर भारतीय जनता पार्टी को पराजित करना है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :