नीतीश के समर्थन में राजा नहीं फकीर है,देश की तकदीर है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

नीतीश के समर्थन में राजा नहीं फकीर है,देश की तकदीर है

आलोक कुमार 

पटना. राजधानी पटना में शुक्रवार को पोस्टर और नाराें से देश-प्रदेश के लोगों को बता दिया गया कि 2024 का हीरो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही है.यह जुमला नहीं,हकीकत है.तब न नारा बुलंद हो रहा है.2024 का हीरो कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो इससे भी साफ स्पष्ट हो रहा है कि नीतीश के समर्थक नीतीश को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.नीतीश के समर्थन में राजा नहीं फकीर है,देश की तकदीर है और देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो जैसे कई नारे लगाए गए.

नयी सरकार बनने के बाद आज जदयू कार्यालय में लगे पोस्टरों को भी बदल दिया गया है और जो नए पोस्टर लगाए गए उसमें कई नए स्लोगन लिखे गए हैं . सीएम नीतीश कुमार के चेहरे के साथ पोस्टर पर लिखा है, 'प्रदेश में दिखा अब देश में दिखेगा. एक पोस्टर में लिखा है, जुमला नहीं हकीकत' है.आश्वासन नहीं,सुशासन,आगाज हुआ है,बदलाव होगा. इस पोस्टर के जरिये कहीं ना कहीं केंद्र की सरकार पर हमला बोला गया है.


अब जब नए पोस्टर लगाए हैं तो इसपर विपक्ष का रिएक्शन आना लाजमी है. वहीं ललन सिंह ने नए पोस्टर लगने पर कहा कि यह इसलिए लिखा गया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी कि जो सरकार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है. उसने 2014 में जो वादा किया एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया. इसके बाद एक इंटरव्यू में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा चुनाव में बहुत जुमला कहा जाता है. 


तो बता दें कि नीतीश कुमार ने बिहार में 17 वर्षों तक शासन किया कोई जुमला नहीं चलाया. जो वादा उन्होंने जनता से किया एक एक वादा उन्होंने पूरा किया. 2015 के चुनाव में बिहार की जनता को नीतीश कुमार ने कहा सात निश्चय लागू करेंगे और सभी सात निश्चय लागू है. सभी सात निश्चय पर काम लगभग पूरा हो गया. इसलिए हम लोग कह रहे हैं कि जुमला नहीं हकीकत चाहिए. 


वहीं एक और पोस्टर लगाया गया जिसमें लिखा गया है प्रदेश में नहीं देश में दिखेंगे. नीतीश कुमार को जदयू पार्टी पीएम उम्मीदवार के रूप में लगातार दिखाने की कोशिश कर रही है और उसी को लेकर नीतीश कुमार के चेहरे के साथ इस पोस्टर में लिखा है, प्रदेश में दिखा अब देश में दिखेगा. इसको लेकर ललन सिंह ने कहा जिस नजरिए से आप देश को देख रहे हैं वह देश को देखने का नजरिया नहीं है. लक्ष्य बहुत बड़ा है आप बड़े लक्ष्य को छोटे दायरे में सोच रहे हैं. लक्ष्य बड़ा है भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध सभी पार्टियों को एक मंच पर लाना और एकजुट करना और एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकना है. यह लक्ष्य है आप इस नजरिए से देखें. 


बता दें कि नीतीश  ने पिछली बार भी राष्ट्रपति चुनाव के बाद आरजेडी से अपना गठबंधन तोड़ लिया था. उन्होंने फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी.इस बार उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के बाद फिर अपना रास्ता बदल लिया है. उन्होंने यह कदम 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से करीब दो साल पहले उठाया है. यह भारतीय राजनीति का ऐसा समय है जब बीजेपी सबसे ताकतवर है. वह एक-एक कर राज्यों में अपनी सरकार बनाती जा रही है. वहीं इस समय विपक्ष बिखरा हुआ है. वो एक नहीं हो पा रहा है. वह राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति  के चुनाव के समय नही देखा गया.

 

खैर,2024 लोकसभा चुनाव में अभी दो साल की देरी है, लेकिन पीएम पद के लिए दावेदारी की दौड़ शुरू हो गई है.कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी के अलावा ममता बनर्जी, के चंद्रशेखर राव, नीतीश कुमार से लेकर अरविंद केजरीवाल जैसे कई चेहरे तैयार हैं.बंगाल, बिहार, दिल्ली से लेकर दक्षिणी राज्य तेलंगाना से जिस तरह के संकेत आ रहे हैं, उससे विपक्ष के लिए साझा चेहरा तय कर पाना मुश्किल दिख रहा है.हाल ही में एनडीए छोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार ने भी 'दिल्ली चलो' के संकेत दे दिए हैं, लेकिन दिल्ली में ही सरकार चले रहे अरविंद केजरीवाल की पार्टी उन्हें 'दिल्ली दूर' है का संदेश दे रही है.                          

इस समय बिहार में सरकार बदलते ही पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. जेडीयू  पोस्टर के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रही है. नए स्लोगन के साथ पार्टी ऑफिस में पोस्टर बदले जा रहे हैं. पोस्टर में बीजेपी पर तंज और इशारों में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पेश की जा रही है. वहीं, जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार से पटना में होगी. जदयू कार्यालय में आयोजित इस बैठक में शामिल होने देश भर के नेता पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि जदयू की इस बड़ी बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार प्रोजेक्ट किए जाने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है. हालांकि, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने फिलहाल इस बात को खारिज किया है कि जदयू नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट घोषित करने जा रहा है. दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बुधवार को बिहार दौरे पर आने और नीतीश कुमार से मिलने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार विपक्ष की ओर से पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं, लेकिन ललन सिंह ने गुरुवार को ऐसे कयासों पर विराम लगाते हुए कहा, जदयू का लक्ष्य बहुत बड़ा है, बीजेपी के विरुद्ध देश भर की सभी पार्टियों को एकजुट कर एक मंच पर लाना और एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करना है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के कोई उम्मीदवार नहीं हैं यह मीडिया के दिमाग की उपज है और एक एजेंडा के तहत इसे चलाया जा रहा है.

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेलंगाना के सीएम केसीआर और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात पर चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो उठक बैठक प्रेस वार्ता में हुई है. आगे देखिए क्या होता है. उन्होंने आगे कहा कि केसीआर नीतीश कुमार को  PFI युक्त और हिंदू मुक्त सिखाकर गए हैं. उन्हें भाजपा मुक्त का नारा नहीं दिया है.  वहीं पप्पू यादव (Pappu Yadav On CM Nitish Kumar) ने कहा था उस दिन बिहार गौरवान्वित होगा जब कोई यहां का नेता प्रधानमंत्री बनेगा. कोई व्यक्ति बिहार से प्रधानमंत्री हो तो इससे बड़ी बात क्या होगी. इस दौरान पप्पू यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब तक नीतीश कुमार एनडीए में थे तेजस्वी यादव के ऊपर सीबीआई का शिकंजा नहीं कसा लेकिन जैसे ही नीतीश के साथ गए सीबीआई की रेड पड़ गई. तेजस्वी यादव करप्ट हैं लेकिन पप्पू यादव कुछ नहीं कहेगा. 4 साल का समझौता था कि नीतीश कुमार के साथ नहीं जाना है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को दुनिया की सबसे करप्ट पार्टी करार दिया.     

 सीएम नीतीश को 2024 में पीएम उम्मीदवार बनाने को लेकर उनके कई मंत्री बयान दे चुके हैं. श्रवण कुमार ने कहा था कि नीतीश कुमार जी ने एनडीए को छोड़ा, लात मारा इसकी पूरी देश में चर्चा है. हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा बिहार की धरती का नौजवान, बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे व मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) ने कहा था कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. भतीजा होने के कारण हमारा फर्ज बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं. देश की आन-बान-शान लाल किले पर नीतीश कुमार तिरंगा फहराएं इसके लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :