तेजस्वी यादव ने दी सीबीआई को चुनौती

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

तेजस्वी यादव ने दी सीबीआई को चुनौती

आलोक कुमार

पटना.देश में नीति (योजना )आयोग,भारतीय चुनाव आयोग, संघ लोक सेवा आयोग,राष्ट्रीय महिला आयोग,केंद्रीय सूचना आयोग,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक महत्वपूर्ण स्वायत्त संस्थाएं हैं.अब इन पर गौर करें 'केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो' भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेन्सी है.यह आपराधिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए भिन्न-भिन्न प्रकार के मामलों की जाँच करने के लिये लगायी जाती है.  प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement), भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेन्सी है जिसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है. प्रवर्तन निदेशक, इसके प्रमुख है.आयकर विभाग भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत राजस्‍व विभाग का एक अंग है एवं यह केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा अभिशासित है. आय एक विस्तृत और समावेशी शब्द है. नियोजक द्वारा वेतनभोगी व्यक्ति को दिया गया नकद, इनाम या सुविधा के रूप में दी गई चीज़ों को उस व्यक्ति की आय के रूप में गिना जाता है. 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कहते हैं कि इस समय बीजेपी के कुचक्र को समझने की जरूरत है. पूरे देश में जो माहौल है, वह क्या है.जिस भी राज्य में विपक्षी दलों की सरकार है, या जहां-जहां बीजेपी हारती है, या बीजेपी जिससे-जिससे डरती है वहां ये अपने तीन जमाई आगे कर देते हैं. पहला जमाई सीबीआई , दूसरा जमाई ईडी और तीसरा जमाई इनकम टैक्स.जब महागठबंधन की सरकार विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त कर रही थी,तब सीबीआई को मौर्चा संभालने  के लिए भेज दिया.


उन्होंने कहा कि बिहार में अलग-अलग छापेमारी के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुग्राम के एक मॉल पर छापेमारी की है. सीबीआई ने ये छापेमारी गुरुग्राम स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल में की है.बताया जा रहा है कि यह मॉल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव और उनके करीबी का है.सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन के मामले में यह कार्रवाई की है.इस बीच, सीबीआई जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, कटिहार और मधुबनी के 25 स्‍थानों पर छापे मारी कर रही हैं.यह कथित घोटाला लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुआ था.


तेजस्वी यादव ने कहा कि कल (बुधवार) सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. वो भी उस दिन जब बहुमत सिद्ध करना था. तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारे सूत्र कह रहे हैं कि लालू यादव को अभद्र गाली दी जा रही है और जिनके घर कल रेड पड़ी उन्हें कहा जा रहा है लालू से संबंध रखोगे तो अरेस्ट कर लेंगे. नीरव मोदी, ललित मोदी, माल्या और चौकसी घूम रहे हैं और हम पर रेड होता है. ड्रग्स मिलता है एक जगह पर लेकिन कुछ नहीं होता. 

 

गुरुग्राम के सेक्टर 71 में निर्माणाधीन अर्बन क्यूब्स मॉल में हुई छापेमारी पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में जवाब दिया.मीडिया में इस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है.इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी सूचना मिली कि कुछ गोदी मीडिया के पत्रकार खबर चलाया कि तेजस्वी यादव का मॉल है. वह मॉल गुरुग्राम के सेक्टर 71 में मॉल है.अच्छी बात है, खूब छापेमारी कीजिए, मॉल से हिलिए ही मत.डेरा जमा लीजिए.उन्होंने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा.सीबीआई और खबर चलाने वाले गोदी मीडिया को भी दे देंगे.


दुर्भाग्य यह है कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी कैसा जांच कर रही है.जो मेरा है ही नहीं, जबरन मेरा नाम लिया जा रहा है. मॉल का नाम है अर्बन क्यूब्स.डिटेल पता करवाने पर जानकारी मिली कि इस कंपनी के डॉयरेक्टर कृष्ण कुमार हैं.वह भिवानी हरियाणा के रहने वाले हैं.हम तो पूरी कंपनी का कागज लेकर विधानसभा में आए हैं. इस कंपनी का उद्धाटन एक बीजेपी सांसद ने ही किया है.अच्छी बात है.यह एक एजेंडा पेश किया जा रहा है.बीजेपी से हाथ मिला लोंगे तो राजा हरिश्चंद्र और नहीं मिलाओंगे तो भ्रष्टाचारी.क्या बात है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि 2017 में मेरे खिलाफ ऐसे मामले में मुकदमा दर्ज किया गया, जिस मामले के वक्त मेरी मूंछ तक नहीं आई थी.उस मामले में क्या निकला.अब IRCTC और नौकरी के बदले जमीन का मामला.लालू प्रसाद यादव देश के पहले रेलमंत्री हैं जिन्होंने घाटे की रेल को मुनाफे की रेल में बदलने का काम किया.हावर्ड यूनिर्वसिटी तक के छात्रों ने लालू यादव को मैनेजमेंट गुरु माना.आज आलम यह है कि जो रेलवे को घाटे से निकालकर मुनाफे में ला दिये उसके खिलाफ मुकदमा और जो रेलवे को बेच देगा उसके खिलाफ कुछ नहीं होगा.


अब यह बात साबित हो गया कि नीतीश कुमार जी ने जो ऐतिहासिक और निडर निर्णय लिया है, जो देश और बिहार हित में है.आज के माहौल में शायद ही कोई ऐसा हिम्मत और दिलेरी दिखाता.तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पिता लालू प्रसाद यादव को भी धन्यवाद देते हैं कि दोनों नेताओं ने समय के मुताबिक और लोगों की मांग पर कि देशभर में जितने समाजवादी हैं उन्हें एक होना होगा.लालू जी का तो आप सबलोग जानते हैं कितना भी दबाया गया, झुकाने का प्रयास किया गया, वह कभी संप्रदायिक शक्तियों के आगे घुटने नहीं टेके.


इस संदर्भ को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने आरजेडी नेताओं के यहां हो रही छापेमारी को लेकर सीबीआई पर तंज कसा और चुनौती भी दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ चैनल कहते हैं व्हाइटलैंड प्राइवेट लैंड का मॉल बन रहा है. कहते हैं कि तेजस्वी यादव का है. हमने जांच की वेरीफाई किया कि कौन है डायरेक्टर, ऑनलाइन पता चला कि सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉरपोरेशन है, यानी भारत सरकार का सर्टिफिकेट है. मीडिया चला रही है कि आरजेडी नेता के यहां छापेमारी में 200 डीड मिले हैं. लालू परिवार का पकड़ा गया. हम चुनौती देते हैं कि लालू परिवार का एक भी डीड पकड़ा नहीं गया.  



उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों डायरेक्टर हरियाणा के हैं. हम कैसे शेयर होल्डर हैं? कागज दिखा दीजिए. 31.03.2021 में कंपनी बनी. मेरा नाम कहां है कहीं? नवदीप मालिक हैं और हरियाणा के रहने वाले हैं. सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं. सीबीआई की टीम गई थी मेरा मॉल पकड़ने और हमने बीजेपी का मॉल पकड़ लिया. मनोहर लाल खट्टर तारीफ का पुल बांध रहे हैं जैसा कि वीडियो में देख सकते हैं. क्या सीबीआई को हिम्मत है कि वो बीजेपी के मेयर, सांसद और खट्टर पर मुकदमा दर्ज करे.

    यह है मामला

               

केंद्रीय एजेंसी ने 23 सितंबर, 2021 को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने संबंधी घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज की थी.एजेंसी के अनुसार, उम्मीदवारों को रेलवे अधिकारियों ने अनुचित तरीके से जल्दबाजी में आवेदन करने के तीन दिनों के भीतर समूह ‘डी’ पदों पर स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में उनकी नौकरी को नियमित कर दिया गया था.एजेंसी ने कहा कि इसके बदले में व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन हस्तांतरित की थी.    

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :