राजद ने मंत्रियों से कहा ,कोई नई गाड़ी नहीं खरीदे

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

राजद ने मंत्रियों से कहा ,कोई नई गाड़ी नहीं खरीदे

आलोक कुमार

पटना .  राष्ट्रीय जनता दल ने कार्यकर्ताओं को हरी गमछी और टोपी पहने के साथ अपने घरों के आगे राजद का झंडा लगाने की सलाह दी है, ताकि पहचान हो सके कि यह राजद समर्थक का घर है.इससे कार्यकर्ता पार्टी के प्र‍ति निष्‍ठावान बनेंगे.अब जाकर मंत्रियों से साधारण जीवन जीने का निवेदन किया गया है.राजद ने अपने कोटे से बने मंत्रियों से कहा है कि विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार में राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं को हरी गमछी और टोपी पहने का सुझाव दिए थे.इस सुझाव को कार्यकर्ता और नेता अमल करते नजर आते हैं.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चाहते थे कि जैसे यूपी में समाजवादी पार्टी के समर्थकों की पहचान टोपी है, उसी तरह राजद के नेता और कार्यकर्ता हरी गमछी और टोपी पहनें.यही आपका लाइसेंस है.राजद का प्रतीक चिह्न या झंडा पहले से ही हरे रंग का है.लेकिन अब राजद का ड्रेस कोड राजद सुप्रीमो के द्वारा तय कर दिया है.

लगे हाथ पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने कार्यकर्ताओं को अपने घरों के आगे राजद का झंडा लगाने की भी सलाह दे डाली, ताकि पहचान हो सके कि यह राजद समर्थक का घर है.आगे कहा कि सभी पार्टी के प्र‍ति निष्‍ठावान बनें.

इसके बाद उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने राजद कोटे के सभी माननीय मंत्रियों से आग्रहपूर्ण निवेदन किया गया है कि सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे. राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पाँव नहीं छूने देंगे. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे.

वहीं सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे.सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे. किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे. और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे.

यह भी निवेदन किया गया है कि सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे.सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके.

बता दें कि तेजस्वी प्रसाद यादव के इमेज के कारण आरजेडी के बिहार में नवीनीकृत और नये बनाए गए सदस्यों की कुल संख्या 98,64,203 है. जबकि झारखंड सहित अन्य दूसरे प्रदेशों में नवीनीकृत और नये बनाए गए सदस्यों की कुल संख्या 7,32,806 है.जो उप मुख्यमंत्री‌ तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के प्रयास का‌ परिणाम है कि सदस्यों की संख्या लक्ष्य से भी ज्यादा पहुंच गया है. 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :