एक नहीं दो विधायकों ने मुख्‍यमंत्री पर आरोप जड़ दिया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

एक नहीं दो विधायकों ने मुख्‍यमंत्री पर आरोप जड़ दिया

आलोक कुमार 

पटना: विपक्ष में रहने वाले नेताओं का बयान नीतीश कुमार के खिलाफ आने से राजनीति का चाल,चरित्र और चेहरा सामने आ गया है.पहले विपक्ष में रहने वाले राजद के  विधायक राजवंशी महतो ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर गांजा पीने का आरोप जड़ दिया.अब विपक्ष में बीजेपी आने पर रामनगर से बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम को नशेड़ी और गजेड़ी बताकर आरोप लगाया है कि वे बिना गांजा पिए विधानसभा की कार्यवाही में नहीं जाते हैं. 


बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक राजवंशी महतो 


बिहार में शराबबंदी को लेकर सत्‍ताधारी पार्टी जेडीयू और विपक्षी दल आरजेडी के बीच तीखी बयानबाजी जारी रहती थी. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक विधायक ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर गांजा पीने का आरोप जड़ दिया. बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक राजवंशी महतो ने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी धूम्रपान करते थे. मुख्‍मंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराब के सेवन के खिलाफ शपथ लेने के चंद दिन बाद ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक महतो ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री मारिजुआना धूम्रपान करते हैं. उन्होंने बिहार में शराबबंदी को 'आईवाश' भी बताया और कहा कि नीतीश कुमार लोगों को धोखा दे रहे हैं.


राजवंशी महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी धूम्रपान करते हैं मारिजुआना (गांजा) जो मद्यपान की श्रेणी में आता है. बिक्री और खपत राज्य में मारिजुआना पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. आरजेडी विधायक ने पूछा, वह मारिजुआना की लत क्यों नहीं छोड़ रहे ?"

बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महतो ने कहा "बिहार में शराबबंदी सिर्फ दिखावा है. यह राज्य के हर गांव और शहर में उपलब्ध है. नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के लोगों को धोखा दे रहे हैं." फिर उन्होंने पूछा, ''अगर बिहार में शराब बैन है, तो नीतीश कुमार दूसरों को शपथ लेने लिए क्यों मजबूर कर रहे हैं?'' ? वह इसे अपने ऊपर क्यों नहीं लागू कर रहे हैं?"


आरजेडी विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा "बिहार में माफिया गरीब लोगों के माध्यम से काम कर रहे हैं और राज्य पुलिस ले रही है, "केवल गरीबों के खिलाफ कार्रवाई, वास्तविक माफिया के खिलाफ नहीं." बता दें इस सप्ताह की शुरुआत में नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों और राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बिहार में शराबबंदी कानून को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली थी.अब सत्ता में आने के बाद जबान बंद कर दिए हैं.


राजनीति का चाल,चरित्र और चेहरा सामने आ गया है


एनडीए को छोड़कर आरजेडी के साथ हाथ मिलाकर जेडीयू जब से महागठबंधन में शामिल हुआ है, तब से बीजेपी सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. प्रदेश भर के प्रखंड मुख्यालयों पर बीजेपी उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच रामनगर से बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम को नशेड़ी और गजेड़ी बताकर आरोप लगाया है कि वे बिना गांजा पिए विधानसभा की कार्यवाही में नहीं जाते हैं.       

रामनगर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भागीरथी देवी 5 बार लगातार विधायक रही हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को मेहरारू यानी औरत कहते हुए कहा कि वे इधर की बात उधर करने में माहिर हैं. उनका अब कोई विश्वास नहीं करता है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार गांजा चढ़ाकर विधानसभा की कार्यवाही में पहुंचते हैं. वह बीच-बीच में सदन से गायब हो जाते हैं. इस दौरान वह अपने ऑफिस में जाकर गांजा पीते हैं.             

विधायक ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के हाथ में चिलम और आंख में धुंआ है. वे चांदी का चिलम रखते हैं. इसी चिलम से गांजा पीते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अब कोई वैल्यू नहीं रह गया. उनका हाल हमलोग सभी जानते हैं. इस दौरान बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. इसका जवाब जनता जरूर देगी.                           

उनकर काम है मेहरारू के, जैसे औरत के काम ऐने के बात ऐने फुसकी. ऊहे काम ऊहे बुद्धि नीतीश कुमार जी के. ऊं क्या बतीहयन. अरे नीतीश के त आंख में धुंआ, हाथ में चिलम. चिलम पर बात करिउन, चिलम पर चले लन. नीतीश कुमार जी जब तक चीलम ना चढाहईन तब ले ऊं विधानसभा में अंदर ना बैठिएन. उन कर एक-एक हाल हमनी के जान तानी. नीतीश कुमार क्या हुउन , ऊं तुरंत उठइन भीतर विधानसभा से और अपन लॉबी में जाइहन अपन ऑफिस में. वहां गांजा मारिहन और फेर आकर बैठिइन .ऊंह त गांजा पीकर बात करेलन नीतीश कुमार जी, उनकर चिलम हाथ में रहे ला. उनकर चांदी के चिलम है नीतीश कुमार जी के, उनकर हाल हम जानी ले. ऊं कौउना कायदा, कौउना विचार, कौउना करम के है, ऊंह हम जान तानी. नीतीश कुमार जी के कौउनो विश्वास और कौउनो वैल्यू नइखे" - भागीरथी देवी, भाजपा विधायक, रामनगर.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :