सोशल स्टडीज की टीचर टेरेसा प्राजुक्ति इग्नासियुस सम्मानित

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

सोशल स्टडीज की टीचर टेरेसा प्राजुक्ति इग्नासियुस सम्मानित

आलोक कुमार

राजकोट. क्राइस्ट स्कूल राजकोट. राजकोट के सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई स्कूलों में से एक है, इसलिए यह एक व्यवस्थित, सरल पंजीकरण और प्रवेश प्रक्रिया के तहत दाखिला हो जाता है. यह प्रेम मंदिर परिसर, पंजाब नंबर 1501, कलावाड़ रोड, राजकोट-5 में स्थित है.

बताया गया कि क्राइस्ट स्कूल, राजकोट, प्रमुख स्कूलों में शुमार है क्राइस्ट स्कूल.यह ईसाई समुदाय के द्वारा संचालित है.स्कूल राजकोट धर्मप्रांत में पड़ता है.इस धर्मप्रांत के बिशप जोस चित्तूपराम्बिल सीएमआई हैं.स्कूल 2015 में स्थापित हुआ है.बिशप जोस चित्तूपराम्बिल सीएमआई और डॉ चेतनाबेन व्यास डीपीईओ ने उद्घाटन किया था.

महज सात साल में फादर,सिस्टरों एवं शिक्षकों के बल पर क्राइस्ट स्कूल तरक्की व शिखर पर आ गया है.इसे बनाएं रखने में स्कूल प्रबंधक कृतसंकल्प है.इस स्कूल का निदेशक फादर बीजू परम्बकथु और प्रिंसिपल सिस्टर जॉइस सीएमसी हैं. प्रारंभ में प्रिंसिपल सिस्टर जॉइस सीएमसी के नेतृत्व में 350 छात्रों के साथ स्कूल की शुरुआत बहुत ही विनम्रभाव से किया गया.


राजकोट के टॉप मिशनरी क्राइस्ट स्कूल में बेस्ट व हार्ड वर्क करने वाले टीचरों की बहाली की जाती है ताकि क्राइस्ट स्कूल, राजकोट का और क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल नाम सर्वोच्चता में बने रहे.इसी बीच बेस्ट व हार्ड वर्क टीचरों में से चयन करके समय समय पर सम्मानित किया जाता है.इस बार सब से अच्छा टीचरों में सोशल स्टडीज की टीचर टेरेसा प्राजुक्ति इग्नासियुस

(Teresa Prajukti Ignatius )को चयन करके सम्मानित किया गया है.


वह सामाजिक अध्ययन की शिक्षक है.वह कक्षा 6,7 और 8 में पढ़ाती हैं.सबसे बड़ी विशेषता है कि वह जिस टीम में लीडर रहती हैं,वह टीम विजयी हो जाती है.इसके आलोक में टेरेसा के साथ काम करने वालों को सम्मानित किया गया.सम्मानित के रूप में अवार्ड फादर बेनी और बहन क्रिश्चियन ने  दिया.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :