ठगा महसूस कर रहें हैं कोरोना वॉरियर्स के पति

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

ठगा महसूस कर रहें हैं कोरोना वॉरियर्स के पति

पटना.  खुद को ठगा महसूस कर रहा हैं मृत कोरोना वॉरियर्स श्वेता रॉबर्ट के पति इग्नासियुस केरकेट्टा.शेखपुरा में स्थित इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान में श्वेता रॉबर्ट नर्सिग आफिसर थीं. यहां के कैंसर वार्ड में भर्ती इलाजरत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेवा प्रदान करने के दरम्यान श्वेता रॉबर्ट कोविड-19 की चपेट में आ गयीं.और जब श्वेता रॉबर्ट की कोरोना जांच की गई तब तब वह रिपोर्ट पॉजिटिव घोषित की गई.जो मौत का कारण बन गया.शनिवार को मृत कोरोना वॉरियर्स श्वेता रॉबर्ट के पति इग्नासियुस केरकेट्टा ने गमजदा दिल से द्वितीय पुण्यतिथि मनाया.उसे औरों की तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना से लाभान्वित नहीं कराया गया.

इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान, शेखपुरा में इग्नासियुस केरकेट्टा की पत्नी श्वेता रॉबर्ट 11 फरवरी 2009 से कार्यरत थीं.यहां पर कैंसर वार्ड में नर्सिग आफिसर पद पर सेवारत थीं.उक्त संस्थान के कैंसर वार्ड में भर्ती मरीजों की सेवा प्रदान करने के दरम्यान कोविड-19 की चपेट में आ गयीं.यह हाल इलाजरत कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से हो गया. यकायक तबीयत खराब होने से  दिनांक 31जुलाई 2020 को इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान में भर्ती करवायी गयी.उन्हें एम आई सी यू में बेड नम्बर नम्बर-03 पर रखा गया.उनकी कोरोना की जांच की गयी.नर्सिग आफिसर श्वेता रॉबर्ट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. चिकित्सक दवा-दारू करने लगे और परिजन दुआ करने लगे.

 दवा -दुआ चलने के बीच नर्सिग आफिसर श्वेता रॉबर्ट की असामयिक मौत 13 अगस्त 2020 को हो गयी.रात्रि 10:50 बजे अंतिम सांस ली.वे 41 वर्ष की थीं. डाक्टर सुमीत कुमार ने डेथ सार्टिफिकेट पर हस्ताक्षर किये. तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.फेयर फील्ड कॉलोनी, दीघा में रहती है.उनको कोरोना गाइडलाइन और ईसाई धर्मरीति के अनुसार कुर्जी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया.इस तरह यहां पहली बार कोविड-19 की शिकार मृतक का दफन हुआ.

नर्सिग आफिसर के पति इग्नासियुस केरकेट्टा ने 31 अगस्त 2020 को इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान के निदेशक को निवेदन पत्र दिये.इस पत्र का विषय था कि कोविड-19 के कारण मृत श्वेता रॉबर्ट को बिहार सरकार द्वारा घोषित मुआवजा एवं अन्य वित्तीय लाभों को भुगतान दिलाने के संबंध में अग्रसारित.यहां के (इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान) निदेशक ने आपदा प्रबंधन विभाग और असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) पटना को मृत कोरोना वॉरियर्स श्वेता रॉबर्ट को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 30 मार्च 2020 को घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना तहत पीएम गरीब कल्याण पैकेज में मुफ्त 50 लाख रुपये के इंश्योरेंस का फायदा देने के लिए आवेदन दिया गया.आवेदन के साथ पटना नगर निगम के द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र,इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान के पैथोलोजी द्वारा जारी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट,इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान के निदेशक द्वारा अनुशंसा रिपोर्ट के साथ डेथ सार्टिफिकेट आदि को आपदा प्रबंधन विभाग ने आवेदन ही खो दिया.उसी तरह पटना सिविल सर्जन कार्यालय भी लापरवाही कर दी.यहां पर बाद में ई-मेल भी किया गया.परंतु कार्रवाई नहीं हुई.

बता दें कि यह स्कीम सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित उन स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को 50 लाख रुपये का बीमा कवर देती है. जिन्हें COVID-19 रोगियों के सीधे संपर्क और देखभाल में रहना पड़ता है और इसलिए उनके संक्रमित होने का ज्यादा खतरा होता है. संक्रमण के सीधे संपर्क में आने के कारण व्यक्ति की दुर्घटनावस मृत्यु को भी इसमें शामिल किया गया है.

इस इंश्योरेंस कवर का लाभ केंद्र और राज्य सरकारों के तहत आने वाले अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा सहायकों, साफ-सफाई कर्मियों तथा कुछ अन्य लोगों को मिल रहा है. इसमें निजी अस्पताल के कर्मचारियों / सेवानिवृत्त / स्वयंसेवकों / स्थानीय शहरी निकायों / अनुबंधित कर्मचारी/ दैनिक वेतन कर्मचारी / तदर्थ कर्मचारी/ राज्यों / केंद्रीय अस्पतालों / राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के स्वायत्त अस्पतालों, एम्स और आईएनआई / केंद्रीय मंत्रालयों के द्वारा COVID-19 संबंधित जिम्मेदारियों के लिए तैयार किये गए अस्पताल द्वारा भर्ती किये गए कर्मचारी शामिल हैं.

मृत कोरोना वॉरियर्स नर्सिग आफिसर के पति इग्नासियुस केरकेट्टा कार्यालय का चक्कर लगाते थक गया.हारकर निराशा का चादर औढ़कर घर पर बैठ गया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :