हर दिन नीतीश कुमार पर नए नए आरोप

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

हर दिन नीतीश कुमार पर नए नए आरोप

 आलोक कुमार

पटना.बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बन गई है.जब से जेडीयू ने एनडीए को किनारा कर अलग हो गई तब से बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला करना जारी कर दिया  है. हर दिन नीतीश कुमार पर नए-नए आरोप लगाए जा रहे हैं. देखा जा रहा है कि बीजेपी के द्वारा आरजेडी पर कम, पर नीतीश कुमार पर कुछ ज्यादा ही हमला बोल रही है. केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार बीजेपी के नेता नित्यानंद राय ने गुरुवार को ट्वीट कर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि एक तरफ आरजेडी की गोद में बैठी जेडीयू के साथ महागठबंधन आया तो उसके साथ ही गुंडाराज भी आ गया.                         

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के 24 घंटे के बाद ही भारतीय जनता पार्टी ने सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेर लिया है. बीजेपी ने पिछले दो दिनों में राज्य में हुए अपराध की सूची जारी करते हुए दावा किया है कि वहां अपराध फिर से बढ़ गया है और यह बिहार में जंगल राज की वापसी का संकेत है. 

बिहार में महागठबंधन के साथ ‘गुंडाराज‘ भी आ गया है जगह-जगह से दुष्कर्म, लूट, अपराध की खबरें आने लगी हैं.यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बीजेपी के नेता नित्यानंद राय ने ट्वीट कर अपराध का विवरण पेश किये हैं.नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि जेडीयू-आरजेडी गठबंधन के आते ही बिहार में गुंडाराज का आगाज हो गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में बीते चौबीस घंटे में बिहार के कई जिलों में अपराध के आंकड़े को जारी किया है जिसमें पश्चिमी चंपारण में 12 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप), मुजफ्फरपुर व्यापारी नलिन रंजन के घर दिनदहाड़े घुसे डकैतों ने 40 लाख रुपये की संपत्ति लूटी, नरकटियागंज में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, जमुई में पत्रकार की गोली मारकर हत्या शामिल है. अगमकुआं थाना क्षेत्र के पटना सिटी के एक घर के गेट पर खड़ी शिक्षिका के गले से बाइक सवार तीन झपट्टा मार ने सोने की चेन झपट ली. वहीं पटना सिटी की महिला की हत्या,आरोपित के घर से चार पिस्तौल बरामद किया गया. फतुहा में फतुहा थाना क्षेत्र के बलवा गांव में विवाहिता को ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला. पटना में हथियारों से लैस दर्जन बड़े बदमाशों ने दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप गार्ड मनोरंजन की हत्या कर टोयोटा शोरूम में नौ लाख की लूट की.दूसरे गार्ड को बदमाशों ने हाथ पैर बांधकर मुरी तरह से पीटा. औराई, मुजफ्फरपुर औराई चौक पर दो तिरंगे को लेकर विवाद हुआ. अशोक चक्र की जगह चांद और तारा तिरंगे में लगाया. उन्होंने सवाल किया कि इसलिए आरजेडी के साथ गए थे न श्री नीतिश कुमार जी? जवाब दीजिये! 

इस पर त्रिलोकी नाथ यादव ने कहा कि मान्यवर! आज के पहले आपको मोतियाबिन्द हो गया था क्या ? बिहार में हो रही ये सारी घटनाएं विगत दिनों में जब हो रही थी तो जबान सिल गई थी.जितने भी इस तरह की घटनाएं होती है, पूरे देश में, हर घटना के पीछे भाजपा नेता का हाथ जरूर होता है.इस पर प्रमोद कुमार कहते हैं कि वो सब नही दिखाई दे रहा था. क्योंकि बीजेपी के साथ थे अब ना अलग हुए हैं. तो अब सब सूझने लगा है. तब मोतियाबिन्द हो गया था.और अब आँख ठीक हो गयी है.   

प्रो.सौरभ सुमन कहते हैं कि आप जिस लोकसभा (समस्तीपुर) से आते हैं उसी का ये डिटेल है जब आपकी सरकार सत्ता का सुख भोग रही थी.आप और आज वाले दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे है. इसीलिए धरना कीजिए समस्तीपुर में कल , अपने मुख्यमंत्री नहीं बन पाने के मलाल के साथ. अगला लोकसभा में पूर्व भी नाम के आगे लिखा जायेगा.

वहीं दूसरी ओर राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी विधान मंडल दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. पलटू राम को जनता पहचान चुकी है.जंगलराज को जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. 24 घंटे के अंदर बिहार में जंगलराज कायम हो गया है. नीतीश सुविधा की राजनीति करते हैं. जो जेडीयू अपने बूते मुख्यमंत्री नहीं बना सकती वह पीएम बनाने का सपना देख रही है.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :