अगस्त क्रांति दिवस पर भारत गौरव यात्रा पर निकलेंगे कांग्रेसी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अगस्त क्रांति दिवस पर भारत गौरव यात्रा पर निकलेंगे कांग्रेसी

आलोक कुमार

पटना. आजादी के 75 वें वर्षगांठ को लेकर कांग्रेस ने राज्य के प्रत्येक जिले में अगस्त क्रांति के दिन 9 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक रोजाना 15-20 किमी की दूरी तय कर छह दिनों में पूरे जिले में 75 किलोमीटर की पदयात्रा तय करेंगे और राज्य में कुल 4000 किमी की पदयात्रा कांग्रेस नेता करेंगे.

इस बाबत बताते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि पद यात्रा बिहार के सभी जिला के विभिन्न प्रखंड तथा पंचायतों से होते हुए 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जिसमें रोजाना 15-20 किमी की यात्रा तय की जाएगी.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार पदयात्रा सुबह 10ः 00 बजे जिले के राष्ट्रीय महत्व के शहीद स्मारक या शहीद स्थल से शुरू होगा जिसमें जिले के वरिष्ठ नेतागण और पदयात्री एकजुट होकर पूर्व चिन्हित शहीद स्मारक या शहीद स्थल पर एकत्रित होंगे. पदयात्रा शुरू होने से पहले वरिष्ठ नेता गण कांग्रेस का देश के प्रति योगदान को लेकर संबोधन करेंगे. साथ ही जिले के स्वतंत्रता सेनानी या उनके परिवार को इस पदयात्रा में शामिल कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. इस पदयात्रा में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधानमंडल दल के नेता और विधायक अपने आसपास के जिलों में पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए सभी कांग्रेसजन को निर्देशित किया है कि सभी पदयात्रियों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और गांधी टोपी का होना अनिवार्य है. साथ ही पदयात्रा की शुरुआत राम धुन बजते हुए शुरू होगी. यह कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी है और प्रत्येक जिले में क्रियान्वित होगी.


पटना के सामने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को सलामी देंगे

‘भारत छोड़ो आंदोलन‘ के 80वीं वर्षगांठ पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः30 बजे विधान सभा पटना के सामने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को सलामी देने, फूल-माला अर्पित करने एवं प्रतिज्ञान लेने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है.

इस अवसर पर प्रातः 9ः00 प्रदेश कांग्रेस सेवा दल द्वारा कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम, पटना से शहीद स्मारक पर शांतिपूर्वक तिरंगा मार्च आयोजित है, जो एलसीटी घाट, राजापुर, हड़ताली मोड़, न्यू सचिवालय होते हुए विधानसभा के सामने स्थित शहीद स्मारक तक जाएगी.

उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के माननीय बिहार प्रभारी श्री भक्त चरण दास जी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के माननीय अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा जी, बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री अजीत शर्मा जी, वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गण इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :