आरजेडी के 18 विधायकों की सदस्यता जा सकती है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आरजेडी के 18 विधायकों की सदस्यता जा सकती है

आलोक कुमार

पटना: स्वास्थ्य विभाग की महिमा से  बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा कोरोना पॉजिटिव हो गए. 7 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अगले दिन 8 अगस्त को नेगेटिव हो गए हैं.यह तो अजीबोगरीब मामला है.इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिन्हें कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में दस दिन का समय लगा था.वर्तमान सियासी दौर में विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का रोल अहम होगा. मुमकिन है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा न दें लेकिन तब भी उन्हें सदन में बहुमत साबित करना होगा. उस मामले में बीजेपी स्पीकर की मदद से खेल को अपने पाले में ला सकती है. 

बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोमवार को दी थी. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा था कि "तबियत अस्वस्थ होने पर मैंने अपनी कोरोना जाँच करायी थी, जिसकी रिपोर्ट पोजिटिव आने पर मैं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. मेरे संपर्क में आये लोगों से अपील है कि वह भी अपनी जांच करा लें. कोरोना से डरना नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहकर कोरोना को हराना है और समाज को स्वस्थ बनाना है.संक्रमित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टरों की सलाह पर आइसोलेट हो गए हैं. डॉक्टरों की टीम उनके नजदीक रहने वालों की भी जांच कर रही है.          


इस बीच बिहार में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया कि वह एक दिन में कोविड पॉजिटिव से निगेटिव हो गए.कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी थी. सोमवार को किए गये ट्वीट में वे लिखे कि "ईश्वर की असीम कृपा और आप सभी के स्नेहाशीष से आज मेरी कोरोना जाँच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. कोरोना से डरना नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहकर इसे हराना है.                                     

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिन्हें कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में दस दिन का समय लगा था.बिहार में कोरोना संक्रमण का दर घटने के बावजूद सियासी गलियारों में कोरोना का संक्रमण लगातार हो रहे हैं. प्रधानमंत्री का जब दौरा था तो उस समय उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद  कोरोना संक्रमित हो गए थे. जदयू मंत्री लेसी सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री विजेंद्र यादव भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. ये सभी लोग अब संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. लेकिन अब बिहार विधानसभा के अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए हैं.


इस समय बिहार में सियासी अटकलों का दौर तेज है. अगर सीएम नीतीश कुमार एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन की मदद से सरकार बनाते हैं तो सिन्हा जानते हैं कि उनका रोल कितना अहम होगा. मुमकिन है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा न दें लेकिन तब भी उन्हें सदन में बहुमत साबित करना होगा. उस मामले में बीजेपी स्पीकर की मदद से खेल को अपने पाले में ला सकती है. अगर उस वक्त सिन्हा नहीं होंगे तो जेडीयू के महेश्वर हजारी कार्यवाही का संचालन करेंगे और नीतीश को बहुमत साबित करने में कोई मुश्किल नहीं होगी. 



बता दें आज जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पहले ही अपने विधायकों को पटना पहुंचने के लिए कहा है. आरजेडी के विधायकों की मंगलवार को सुबह दस बजे बैठक होगी और उसी दिन सुबह 11 बजे जेडीयू के विधायकों की बैठक होगी. बिहार में राजनीतिक बदलाव की अटकलों के बीच बीजेपी की राज्य इकाई की ओर से कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है. देर शाम पार्टी नेताओं ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर बंद कमरों में हालांकि मुलाकात की, पर क्या नतीजे रहे इस पर कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा.


विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के पर राजद विधायक


बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। खबर यह है कि कभी भी आरजेडी के 18 विधायकों की सदस्यता जा सकती है.विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ विधानसभा में हुए दुर्व्यवहार मामले में अनुशासन समिति ने अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दी है. अनुशसान समिति ने आरजेडी के 18 विधायकों को दोषी बताया है.ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष सभी दोषी विधायकों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं.बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष कभी भी इन विधायकों क खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.अगर इनके खिलाफ कार्रवाई होती है तो, बीजेपी एक बार फिर बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी.गौरतलब है कि बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच 7 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा कोरोना संक्रमित हो गए थे.हालांकि एक दिन बाद ही उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है. ऐसे में वे काम पर लौट आएं हैं. बताया जाता है कि कभी भी आरजेडी के 18 विधायकों पर गाज गिर सकती है.


बीजेपी ने भी की बैठक

इधर, बिहार में सियासी उथलपुथल की सुगबुगाहट के बीच बीजेपी भी एक्टिव हो गई है.सोमवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा मंगल पांडेय,संजीव चौरसिया बिहार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.हालांकि बैठक में क्या निर्णय लिया गया, इसके बारे पता नहीं चल सका है.

    


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :